For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Money Tips : इस तरह बनाएं रणनीति, दूर होगी पैसों की दिक्कत

|

Money Tips : बहुत सारे लोग कोरोना महामारी के बाद से पैसे की कमी से जूझ रहे हैं। इसका मुख्य कारण हैं कि महंगाई बढ़ गई हैं। मगर आय का अनुपात में बढ़ोतरी नहीं हुई हैं। यदि आप भी इस तरह की परेशानी से जूझ रहे हैं, तो फिर आपको अधिक चिंता करने की जरूरत नही हैं। आज हम आपको एक बेहतर निवेश पोर्टफोलियो बनाने की टिप्स दे रहे हैं, इससे आपको भविष्य में छोटी बड़ी जरूरतों के लिए पैसे की कमी नहीं होगी।

Money Tips : इस तरह बनाएं रणनीति, दूर होगी पैसों की दिक्कत

ढूंढे साइड का रास्ता

आज का समय बहुत ही तेजी के साथ बदल रहा हैं। आप केवल कमाई के जरिए पर निर्भर नहीं रह सकते हैं। आपको अलग से कमाई का कोई रास्ता निकालना ही पड़ेगा। आपका जब खाली टाइम बचता हैं। आप ऑनलाइन ट्यूशन या फिर फ्रीलांसिंग आदि के जरिए कमाई कर सकते हैं। यह जो काम हैं आप नौकरी के करते हुए भी कर सकते हैं।

Money Tips : इस तरह बनाएं रणनीति, दूर होगी पैसों की दिक्कत

रोक फिजूल खर्ची पर

अगर आपका जो वेतन हैं। वो अधिक नही हैं, तो फिर आप फिजूल खर्चा जो हैं उसमें रोक लगा सकते हैं। वैसे भी कमाई से ज्यादा पैसा को खर्च करना अच्छा नहीं माना जाता हैं। यह जो हैं आपको कमाई करने के बाद भी कर्ज का जो दलदल हैं। उसमें धकेल देता हैं। आप फिजूल खर्ची को रोकने के लिए एक बजट बनाएं और उसके हिसाब से ही चले। जो अधिक जरूरी हैं वही समान को खरीदे सेल, डिस्काउंट के फंडे से बच कर रहे।

Money Tips : इस तरह बनाएं रणनीति, दूर होगी पैसों की दिक्कत

इस्तेमाल करें नकदी का

आज का जो समय हैं। इसमें लगभग हर तरफ डिजिटल को बढ़ावा दिया जा रहा हैं। अगर आप भी इसको बढ़ावा दे रहे हैं, तो फिर आपको इसमें बदलाव लाना चाहिए। ये आपको अपने खर्चे को कम करने में सहायता करेगा। अगर आप क्रेडिट कार्ड आदि की सहायता से खर्च करते हैं, तो फिर आप बेमतलब का खर्च होगा पक्का ही हैं। यदि आप डिजिटल ट्रांजेक्शन का इस्तेमाल करते हैं, तो फिर आप अधिक खर्चा करते हैं। मगर कैश के साथ ऐसा नहीं हैं। आपके पास जितना कैश होगा आप उसका उतना ही इस्तेमाल करेंगे।

Business idea : कम निवेश में होगी बड़ी कमाई, शुरू करें ये कारोबारBusiness idea : कम निवेश में होगी बड़ी कमाई, शुरू करें ये कारोबार

English summary

Money Tips Make a strategy like this the problem of money will go away

Many people are struggling with lack of money since the corona pandemic. The main reason for this is that inflation has increased. But the income ratio has not increased.
Story first published: Friday, November 4, 2022, 15:59 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?