For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कमाल की महिला : हर माह बिल से बचाए कुछ रुपये, नौकरी छोड़ अब सैर पर निकली

|
बिल से बचाए पैसे, अब नौकरी छोड़ सैर निकली ये महिला

Wonder Woman : एब्बी जोसलिन ने मोबाइल होम से बाहर रहने वाली फुल टाइम नोमाडिक लाइफ स्टाइल जो हैं। जिसको जीने के लिए अपनी पब्लिक अकाउंटेंट की जॉब को छोड़ दी। अपने किराए का एक भाग बचा रही है। चार्लोट, नॉर्थ कैरोलिना, यूएस की पूर्व अकाउंटेंट, अपने परिवार के साथ घर पर रहती थी और काम करती थी। ताकि वो अपने सपनो की नोमेटिक लाइफ को जी सके और नोमैटिक लाइफ को जीने के लिए पर्याप्त पैसे को बचा सके।

Tips & Tricks : 4 आदतें बदल कर आप बन सकते हैं मालामाल, जानिए क्या करना होगाTips & Tricks : 4 आदतें बदल कर आप बन सकते हैं मालामाल, जानिए क्या करना होगा

20 हजार डॉलर में वैन को बदला

20 हजार डॉलर में वैन को बदला

अक्टूबर 2022 को आखिरकार उन्होंने अपनी जो नौकरी थी। उस नौकरी को छोड़ दिया और एक वाइल्ड वेस्ट रोड ट्रिप पर सोलो निकल गई। वे सैकड़ों मील की यात्रा करने निकली गई और वे सोलो पर निकल गई हैं। उन्होंने अपनी जो मां है। उनकी सहायता से 20,000 डॉलर में अपनी वैन को बदल लिया। उस वैन में एक बिस्तर, खाना बनाने की सुविधा, सवार और एक हीटर है।

वैन में मुझे 1,500 डॉलर महीने का खर्चा आता है

वैन में मुझे 1,500 डॉलर महीने का खर्चा आता है

अब 1 महीना हो चुका है और एब्बी जो 25 वर्ष की है।उन्होंने बताया है कि उन्होंने बेहतर पलायन किया हैं। और उन्होंने कहा कि वे पैसे बचा रही हैं। उन्होंने बताया अभी जब में वैन में हूं तो मेरा जो खर्चा हैं। वो करीब 800 डॉलर महीने का हैं और मेरे पास कार का भी भुगतान है। जो 700 डॉलर है। मैं उस पैसे का इस्तेमाल कर रही हूं जो मुझे कार को बेचने से मिला था। लेकिन ये कुछ मिलाकर जो है वो 1,500 डॉलर महीने का है।

1,000 डॉलर महीने का बचा रही हूं

1,000 डॉलर महीने का बचा रही हूं

चार्लोट में एक बेडरूम के लिए 1500 डॉलर महीने का किराया होगा और मुझे एक कार, गैस और किराने के समान भी लेना होगा। जिसके लिए मुझे 1000 डॉलर खर्च करने होंगे। अभी जब में वैन में रह रही हूं, तो फिर में इससे महीने के लगभग 1 हजार डॉलर कम खर्च कर रही हूं और इतना ही नहीं मुझे पूरे वक्त घूमने का भी मौका मिल रहा हैं।

बचाएं हुए पैसे से अगले 6 महीने ट्रैवल करूंगी

रिमोट जॉब को ढूंढने से पहले में मैने जो पैसों को बचाया था। उसका इस्तेमाल अगले 6 महीने में ट्रैवल करूंगी। उसमें खर्च करूंगी। मैं सिंगल हूं और मेरे कोई बच्चे हैं, यही वजह है कि मुझे ऐसा लगा कि करने के लिए जो यह जो समय है बिलकुल सही है। बहुत कम वक्त में मुझे विशिष्ट स्थानों में घूमने का मौका मिलेगा।

English summary

Money saved from bills now this woman left her job and went for a walk

Abby Joslin lives a full time nomadic lifestyle living out of a mobile home. For whom he left his job of public accountant to live. Saving a portion of her rent.
Story first published: Friday, December 2, 2022, 21:14 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X