For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सरकार पर बरसा पैसा, Direct Tax Collection से खजाने में आए 8.36 लाख करोड़ रु

|

नई दिल्ली, सितंबर 18। रविवार को केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) कि तरफ से कहा गया हैं कि देश में इस वित्तीय वर्ष में शुरुआत से अभी तक कुछ प्रत्यक्ष कर संग्रह बढ़कर 8,36,225 करोड़ रु हो गया हैं। वित्तीय वर्ष 2021-22 में समान समय में 6,42,287 करोड़ रुपये का कर संग्रह हुआ था। इस वित्तीय वर्ष का कर कलेक्शन पिछले वित्तीय वर्ष को तुलना में 30 प्रतिशत अधिक हैं। भारत के इकट्ठा हुए कुल प्रत्यक्ष कर संग्रह में कॉरपोरेट टैक्स की हिस्सेदारी 4,36,020 करोड़ हैं और पर्सनल इनकम टैक्स की हिस्सेदारी 3,98,440 करोड़ रुपये है।

यदि आपके पास है ये Ration Card तो Free मिलेगा इलाज, जानिए कैसेयदि आपके पास है ये Ration Card तो Free मिलेगा इलाज, जानिए कैसे

भारत में कर संग्रह से तेजी से बढ़ोतरी हो रही हैं

भारत में कर संग्रह से तेजी से बढ़ोतरी हो रही हैं

प्रत्यक्ष कर संग्रह भारत में लगातार बढ़ रहा हैं जो इस बात को दिखा रहा हैं। कोरोना महामारी से भारत की अर्थव्यवस्था बहुत तेजी से उभर रही हैं। इसके साथ ही कर व्यवस्था आसान बन गयी हैं। जिस वजह से भारत में कर संग्रह से तेजी से बढ़ोतरी हो रही हैं।

शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह 23 प्रतिशत अधिक हैं

शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह 23 प्रतिशत अधिक हैं

पीटीआई रिपोर्ट्स के अनुसार, शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह भारत का 7,00,669 करोड़ रु पर पहुंच गया हैं। ये 23 प्रतिशत अधिक हैं। पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान समान अवधि में 568147 करोड़ रु था। कॉर्पोरेट टैक्स से शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह में 3,68,484 करोड़ रु आए हैं। वहीं पर्सनल इनकम टैक्स के जरिए 3,30,490 करोड़ रु आए हैं।

अग्रिम कर संग्रह पहली और दूसरी तिमाही में बढ़कर 2,95,308 करोड़ रु पर पहुंच गया है

अग्रिम कर संग्रह पहली और दूसरी तिमाही में बढ़कर 2,95,308 करोड़ रु पर पहुंच गया है

अपने बयान में सीबीडीटी की तरफ से कहा गया कि इस वर्ष अप्रैल महीने से लेकर 17 सितंबर 2022 तक वित्तीय वर्ष 2022-23 में कुल अग्रिम कर संग्रह पहली और दूसरी तिमाही में बढ़कर 2,95,308 करोड़ रु पर पहुंच गया है। जो पिछले वर्ष समान अवधि में 2,52,077 रुपये था।

English summary

Money rained on the government Rs 8 point 36 lakh crore came to the treasury from Direct Tax Collection

On Sunday, the Central Board of Direct Taxes (CBDT) said that some direct tax collections in the country have increased to Rs 8,36,225 crore since the beginning of this financial year.
Story first published: Sunday, September 18, 2022, 17:20 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X