For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बरसा पैसा : Share Market से निवेशकों को एक दिन में हुआ 2.40 लाख करोड़ रु का फायदा

|

Share Market : आज 30 नवंबर को भारतीय शेयर बाजार में फिर से तेजी आई। आज शेयर बाजार लगातार सातवें कारोबारी सत्र में ऊपर चढ़ा। सेंसेक्स और निफ्टी में काफी मजबूती आई। आज की तेजी से निवेशकों पर भी पैसा बरसा। उन्हें एक ही दिन में लाखों करोड़ रु का फायदा हुआ। आगे जानते है कि कैसे एक ही दिन निवेशकों को इतना लाभ हुआ।

शानदार शेयर : 50 हजार रु को बना दिया 5 लाख रु से अधिक, अब कराएगा 35 फीसदी लाभशानदार शेयर : 50 हजार रु को बना दिया 5 लाख रु से अधिक, अब कराएगा 35 फीसदी लाभ

कितना हुआ लाभ

कितना हुआ लाभ

मंगलवार 29 नवंबर को शेयर बाजार बंद होने पर बीएसई की सारी लिस्टेड कंपनियों की मार्केट कैपिटल 2,86,15,170.00 करोड़ रु थी, जबकि आज शेयर बाजार में बंद होने पर इन कंपनियों की मार्केट कैपिटल कुल मिला कर 2,88,56,158.09 करोड़ रु हो गयी है। यानी एक ही दिन में 240988.09 करोड़ रु का इजाफा। यह सीधा निवेशकों का ही फायदा है।

कितने चढ़े सेंसेक्स और निफ्टी

कितने चढ़े सेंसेक्स और निफ्टी

सेंसेक्स और निफ्टी आज फिर से नये रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए। आज सेंसेक्स 417.81 अंक या 0.67 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 63,099.65 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का निफ्टी 140.30 अंक या 0.75 फीसदी उछल कर 18,758.30 पर बंद हुआ। आज लगभग 1992 शेयरों में तेजी आई। वहीं 1395 शेयरों में गिरावट आई और 104 शेयरों के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ।

इन शेयरों में आई तेजी
महिंद्रा एंड महिंद्रा, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, बजाज ऑटो और अल्ट्राटेक सीमेंट निफ्टी के उन टॉप और बड़े शेयरों में से रहे, जिनमें सर्वाधिक तेजी आई। वहीं गिरने वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक, एसबीआई, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, आईटीसी और सन फार्मा शामिल रहे।

बाकी बाजार का हाल कैसा रहा

बाकी बाजार का हाल कैसा रहा

आज केवल पीएसयू बैंक इंडेक्स में गिरावट आई। इसे छोड़ कर बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स बढ़ोतरी के साथ बंद हुए। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 1 फीसदी की तेजी आई। जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.6 फीसदी की मजबूती आई। आज पावर, मेटल और ऑटो शेयरों से शेयर बाजार को खास तौर पर सहारा मिला।

लगातार बन रहा रिकॉर्ड
शेयर बाजार में लगातार नये रिकॉर्ड स्तर बन रहे हैं। इससे पहले मंगलवार को भी शेयर बाजार ऑलटाइम हाई के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स करीब 177.04 अंक की तेजी के साथ 62681.84 अंक पर और निफ्टी 55.20 अंक की तेजी के साथ 18618.00 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। यह इनके कल के क्लोजिंग के नये ऑलटाइम हाई थे, जो कि आज टूट गये। कल बीएसई में कुल 3,627 कंपिनयों में ट्रेडिंग हुई थी। इनमें से करीब 1,725 शेयर तेजी के साथ बंद हुए थे। इसी तरह 1,752 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए थे। 147 कंपनियों के शेयर के दामों में कोई अंतर नहीं आया था। 164 स्टॉक 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर बंद हुए थे। 37 स्टॉक अपने 52 हफ्ते के निचले स्तर पर बंद हुए थे।

English summary

money rained Investors benefited Rs 2 point 40 lakh crore in a day from Share Market

The market capital of all the listed companies of BSE was Rs 2,86,15,170.00 crore at the close of the stock market on Tuesday, November 29, while the total market capital of these companies at the close of the stock market today was Rs 2,88,56,158.09 crore.
Story first published: Wednesday, November 30, 2022, 16:41 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X