For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

यहां किलो के भाव बिकते हैं नोट, लगता है पैसों का बाजार

|

नयी दिल्ली। हम घर से बाहर निकल कर फलों और सब्जियों की ढेरों मार्केट देखते हैं। सड़क किनारे दूसरे सामान भी बिकते दिख जाते हैं। मगर क्या आपने कभी नोटों को बिकते देखा है? नहीं तो आज हम आपको बताएंगे एक ऐसे देश के बारे में जहां नोटों की मार्केट लगती है और पैसा किलो के भाव बिकता है। जैसा कि हम सब जानते हैं कि पैसा जीवन में कितना महत्वपूर्ण है। बिना पैसे के हम छोटी सी छोटी जरूरत भी पूरी नहीं कर सकते हैं। इसी पैसे की हिफाजत के लिए ढेरों इंतजाम किये जाते हैं। एटीएम से लेकर बैंकों तक पैसे की सुरक्षा की जाती है। मगर आज हम जिस देश की बात करने जा रहे हैं वहां पैसा सड़क किनारे बंडलों में रखा होता है, जिसकी सुरक्षा की कोई जरूरत भी नहीं पड़ती। आइए जानते हैं सोमालीलैंड के बारे में।

रद्दी की तरह पड़ा होता है पैसा

रद्दी की तरह पड़ा होता है पैसा

अफ्रीका के देश सोमालीलैंड में आपको सड़कों पर पैसा बंडल की शक्ल में रद्दी की तरह पड़ा मिल जाएगा। यहां नोटों के मोटे-मोटे बंडल खुले में बिना किसी हिफाजत के पड़े रहते हैं। सोमालीलैंड एक स्व-घोषित देश है, जिसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दूसरे अफ्रीकी देश सोमालिया का ही हिस्सा माना जाता है। ये अफ्रीकी महाद्वीप के पूर्व में स्थित है।

काफी गरीब है ये देश

काफी गरीब है ये देश

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोमालीलैंड गृह युद्ध के दौरान 1991 में सोमालिया से अलग वजूद में आया। मगर ये देश काफी गरीब है। करेंसी की इतनी बुरी हालत होने के पीछे एक कारण है कि यहां कोई पुख्ता सिस्टम नहीं हैं। यहां रोजगार की हालत बहुत खराब है। दूसरे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किसी देश ने सोमालीलैंड को नए देश का दर्जा नहीं दिया है।

मुद्रा की कोई वैल्यू नहीं है

मुद्रा की कोई वैल्यू नहीं है

सोमालीलैंड बहुत बुरी हालत में है। यहां की मुद्रा शिलिंग है। असल में यहां की मुद्रा की किसी देश में कोई वैल्यू नहीं है। दूसरे यहां मुद्रास्फीति हद से ज्यादा बढ़ चुकी है। बताया जाता है कि अगर आप ब्रेड खरीदना चाहें तो आपको दुकान पर एक बोरा भर कर करेंसी ले जानी होगी। इसीलिए यहां केवल 500 और 1000 की मुद्रा के नोट चलते हैं।

क्यों बिकते हैं नोट

क्यों बिकते हैं नोट

अपने देश की मुद्रा की कोई वैल्यू न होने के कारण सोमालीलैंड के लोगों को चिंता है कि उनकी मुद्रा कभी भी बेकार हो सकती है। इसलिए वहां के लोग अपनी मुद्रा को कम पैसों में बेच कर बर्बाद होने से बचा लेते हैं। आपको जान कर हैरानी होगी कि सोमालीलैंड में अमेरिका के 10 डॉलर में 50 किलो शिलिंग खरीदे जा सकते हैं। इतना कैश लाना ले जाना अपने आप में बड़ी चुनौती है। दूसरे इतने पैसे से आप बहुत अधिक सामान नहीं खरीद पाएंगे।

बैंकिंग सुविधा का नामो-निशान नहीं

बैंकिंग सुविधा का नामो-निशान नहीं

सोमालीलैंड बैंकिंग सुविधा से पूरी तरह महरूम है। यहां बैंकिंग सिस्टम है ही नहीं। पूरे देश में एक भी इंटरनेशनल बैंक, बैंकिंग सिस्टम और यहां तक कि कोई एटीएम भी नहीं है। यहां के लोग पैसे कंपनी के माध्यम से जमा करते हैं। ये पैसा फोन में रखा जाता है। फोन के माध्यम से सामान खरीदा-बेचा जाता है। सोमालीलैंड के लोग कैशलेस सिस्टम से लेन-देन करने लगे हैं। रोजगार के लिए इस देश के लोग बहुत हद तक टूरिज्म पर निर्भर करते हैं।

कमाल : शादी करो और 4.20 लाख रु पाओ, जानिए कहांकमाल : शादी करो और 4.20 लाख रु पाओ, जानिए कहां

English summary

money is sold in kilogram in somaliland there are market of currency

Somaliland came into existence separately from Somalia in 1991 during the civil war. But this country is very poor. There is a reason behind the currency being so bad that there are no strong systems here.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X