For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Atal Pension Yojana में नहीं जमा हो रहा पैसा, तो फौरन करें ये काम

|
APY में नहीं जमा हो रहा पैसा, तो फौरन करें ये काम

Atal Pension Yojana : अगर आपका पोस्ट ऑफिस सेविंग खाता बंद हो चुका है या फिर आपके खाते में मिनिमम बैलेंस नहीं हैं। जिस वजह से आप अटल पेंशन योजना में पैसों को जमा नहीं कर पा रहे हैं, तो फिर आपको अधिक चिंता करने की जरुरत नहीं है। पोस्ट ऑफिस की तरफ से ऐसे लोग जो न्यूनतम बैलेंस नहीं रखने की वजह से या फिर बचत खाता बंद होने की वजह से अटल पेंशन योजना में योगदान नहीं दे पा रहे है। ऐसे लोगों के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर (एसओपी) डेवलप किया है। पोस्ट ऑफिस के पास कई प्रकार के शिकायत पत्र प्राप्त हुए थे, उन शिकायत पत्र में कहा गया कि अटल पेंशन योजना में सब्सक्राइबर पोस्ट ऑफिस सेविंग खाता बंद की होने या खाते में मिनिमम बैलेंस नहीं होने की वजह से योगदान नहीं दे पा रहे हैं। 30 नवंबर को जारी किए परिपत्र में कहा गया है कि ग्राहको की इस समस्या को दूर करने और एपीवाई नीति को जारी रखने में सक्षम बनाने के लिए, एक विस्तृत एसओपी तैयार किया गया है।

Success Story : कभी रिश्तेदारों के होटल में काम करता था, आज है 300 करोड़ रु का मालिकSuccess Story : कभी रिश्तेदारों के होटल में काम करता था, आज है 300 करोड़ रु का मालिक

कैसे लिंक करें पोस्ट ऑफिस के नए बचत खाते को अटल पेंशन योजना से

कैसे लिंक करें पोस्ट ऑफिस के नए बचत खाते को अटल पेंशन योजना से

पोस्ट ऑफिस को यह सुनिश्चित करने की जरुरत है। कि नया जो पोस्ट ऑफिस सेविंग खाता है। यह खाता उसी कस्टमर इंफॉमेंशन फाइल (सीआईएफ) के तहत खोला गया है, जिसके साथ एपीवाई पॉलिसी प्रीमियम डेबिट जुड़े हुए थे। इसके पोस्ट ऑफिस को अपने रिकॉर्ड में पुराने के बजाय नए डाकघर बचत खाता संख्या है उसको ग्राहक के अटल पेंशन योजना के साथ जोड़ना होगा। अगर सिंगल खाते की बात करते है, तो सिंगल खाते के लिए सीआईएफ आईडी ऑटोमेटिक से पॉप्युलेट हो जाएगी। अगर ज्वाइंट खाते की बात आती है, तो फिर ज्वाइंट खाते के लिए सीआईएफ आईडी को मैन्युअली दर्ज करने की जरुरत होती है। पोस्ट ऑफिस ब्रांच यह चेक कर सकती है। कि संशोधन को जमा करने से पहले खाताधारक और एपीवाई पॉलिसीधारक का विवरण सेम है कि सेम नहीं है। जब सीआईएफ आईडी वेरिफाई हो जाती है उसके बाद नए खाते को योगदान डेबिट के लिए एपीवाई से लिंक किया जाएगा।

जुर्माना लेट भुगतान पर

जुर्माना लेट भुगतान पर

अगर आपने अधिक वक्त से एपीवाई का भुगतान जमा नहीं किया है, तो फिर आपको डाक घर का आंतरिक सॉफ्टवेयर और रिकॉर्ड पेंशन पॉलिसी के लिए लंबित योगदान और उस दंड राशि को भी दिखाएगा। जो एक व्यक्ति है। उस राशि को भुगतान करने के लिए के लिए उत्तरदायी है। इसके बाद जुर्माने के साथ बकाया राशि काट ली जाएगी। हालांकि अगर नया सेविग अकाउंट है, तो फिर पर्याप्त शेष राशि होनी चाहिए। जुर्माना 1 से 10 रुपये तक प्रति महीने हो सकता है।

पेंशन कितनी मिलेगी

पेंशन कितनी मिलेगी

इस योजना में टैक्सपेयर्स छोड़कर कोई भी भारतीय निवेश कर सकता है। अटल पेंशन योजना में 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक का व्यक्ति निवेश कर सकता है। इस योजना में 1 हजार रुपये से लेकर 5 हजार रुपये तक की राशि जमा की जाती है। इस योजना में निवेश करने वाला व्यक्ति जब 60 वर्ष का हो जाता है उसके बाद उसको पेंशन की राशि दी जाती है।

English summary

Money is not being deposited in Atal Pension Yojana then do this work immediately

If your post office savings account has been closed or you do not have minimum balance in your account. Because of which you are not able to deposit money in Atal Pension Yojana, then you do not need to worry much. From the post office, such people who are not able to contribute to the Atal Pension Yojana due to non-maintenance of minimum balance or due to closure of savings account. Standard Operating Procedure (SOP) has been developed for such people.
Story first published: Monday, December 12, 2022, 11:37 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X