For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

पैसा खाते में : PF अकाउंट में आया ब्याज, जानिए कितना

|

EPFO : अगर आप कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के लाभार्थी हैं, तो फिर आपके लिए एक अच्छी खबर हैं। ईपीएफओ में वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए जो ब्याज हैं। उसको खाताधारकों के खाते में क्रेडिट करना शुरू कर दिया हैं। जिसके बाद अब जल्द ही ईपीएफओ के जो 7 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं। उनके खाते में इंटरेस्ट का पैसे रिफ्लेक्ट होना शुरू हो जाएगा। हाल ही में ईपीएफओ ने इस बात की जानकारी ट्विट करके दी हैं। यदि आप नौकरी करते हैं और आपका भी पीएफ कटता हैं, तो फिर आप इन तरीकों से अपने पीएफ के बैलेंस को चेक कर सकते हैं।

 
पैसा खाते में : PF अकाउंट में आया ब्याज, जानिए कितना

ब्याज की राशि का कोई भी नुकसान नहीं हुआ हैं

गौरतलब है कि महीने के शुरू में वित्त मंत्रालय की तरफ से कहा गया था कि ईपीएफओ ब्याज को जो राशि हैं। उसको कर्मचारी भविष्य निधि ग्राहकों के खातों में जमा की जा रही हैं। मगर ऐसा हुआ उसका सॉफ्टवेयर अपडेट किया जाना था। मंत्रालय की तरफ से कहा गया हैं कि किसी भी ग्राहक को ब्याज की राशि का कोई भी नुकसान नहीं हुआ हैं।

 
पैसा खाते में : PF अकाउंट में आया ब्याज, जानिए कितना

बैलेंस चेक करें एसएमएस के जरिए

अगर आपका जो यूएएन हैं। वो ईपीएफओ के पास पंजीकृत हैं, तो आपके लेटेस्ट कॉन्ट्रिब्‍यूशन और पीएफ बैलेंस की जानकारी एक मैसेज से मिल सकती हैं। इसके लिए आपको 7738299899 नंबर जो हैं इसमें EPFOHO UAN ENG लिखकर भेजना होगा। आखिरी तीन जो अक्षर हैं वो भाषा के लिए हैं। यदि आप यह आपको हिंदी में जानकारी चाहिए, तो फिर आप EPFOHO UAN HIN लिखकर भेज सकते हैं। यह सेवा अंग्रेजी, पंजाबी, मराठी, हिंदी, कन्नड़, तेलुगु, तमिल, मलयालम और बंगाली में उपलब्ध है। यह जो एसएमएस हैं। उसको यूएएन के पंजीकृत मोबाइल नंबर से भेजा जाना चाहिए।

पैसा खाते में : PF अकाउंट में आया ब्याज, जानिए कितना

बैलेंस चेक करें मिस्ड कॉल के जरिए

आपका जो रजिस्टर मोबाइल नंबर हैं। उस नंबर से आपको 011 22901406 नंबर पर मिस्ड कॉल देना हैं। इसके बाद आपको ईपीएफओ से एक मैसेज प्राप्त होगा। इस मैसेज में आपको आपके पीएफ खाते की सारी जानकारी मिल जाएगी। इसके लिए यह बहुत जरूरी हैं कि आपके यूएएन हैं। उससे बैंक खाता, पैन और आधार लिंक्ड हो।

बैलेंस चेक करें ईपीएफओ के माध्यम से

आप अपना पीएफ खाते का बैलेंस चेक करना हैं, तो फिर इसके लिए सबसे पहले ईपीएफओ में जाना हैं। वह जाकर आपको एम्प्लॉय सेंट्रिक सर्विसेज पर क्लिक करना हैं। इसके बाद आपको व्यू पासबुक पर क्लिक करना हैं। अगर आपको पासबुक को देखना हैं, तो फिर इसके लिए आपको यूएएन से लॉगिन करें।

Airtel : 1,799 रु में पूरे साल चलेगा फोन, जानिए अन्य फायदे क्या मिलेंगेAirtel : 1,799 रु में पूरे साल चलेगा फोन, जानिए अन्य फायदे क्या मिलेंगे

English summary

Money in account Interest came in PF account know how much

If you are a beneficiary of Employees' Provident Fund Organization (EPFO), then there is good news for you. Interest in EPFO ​​for the financial year 2021-22.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?