For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

PM Kisan : फिर आना शुरू हो गया 2000 रुपये, ऐसे चेक करें अपना नाम

|

नई दिल्ली। मोदी सरकार की सबसे लोकप्रिय योजना पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा 1 दिसंबर 2020 से भेजा जाना शुरू किया जाएगा। इस बार 11 करोड़ से ज्यादा किसानों को यह पैसा भेजा जाएगा। सरकार किसानों के खाते में साल में तीन बार 2000 रुपये भेजती है। इस बार का 2000 रुपये 1 दिसंबर से आना शुरू हो जाएगा। यह चालू वित्तीय वर्ष की तीसरी और अंतिम किस्त है। पीएम किसान सम्मान निधि की पहली किस्त अप्रैल से जुलाई, दूसरी किस्त अगस्त से नवंबर और तीसरी किस्त दिसंबर से मार्च तक दी जाती है। इस बार जो किस्त आएगी वह सातवीं होगी। इसके पहले 6 किस्त के रूप में 12000 रुपये किसानों को दिया जा चुका है। अगर आपको इस किस्त का पैसा न मिले तो तुरंत अपना नाम पीएम किसान पोर्टल पर चेक कर सकते हैं। आइये जानते हैं कि कैसे जान सकते हैं कि आपको यह पैसा मिलेगा या नहीं।

 

ऐसे जानें आपको पीएम किसान का पैसा मिलेगा या नहीं

ऐसे जानें आपको पीएम किसान का पैसा मिलेगा या नहीं

यदि ऑनलाइन चेक करने में आपको 'FTO is generated and Payment confirmation is pending' का संदेश लिखा मिले तो समझें कि फंड ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस किस्त का पैसा कुछ ही दिनों में आपके बैंक खाते में ट्रांसफर हो जाएगी। वहीं अगर Waiting for approval by state लिखा दिख रहा है, तो इसके बाद एफटीओ जेनरेट होगा। यानी यह पैसा आपको बाद में आपके बैंक खाते में ट्रांसफर होगा। अगर यह चेक करने में दिक्कत होता जानें कैसे इसे चेक करें।

पीएम किसान पोर्टल पर ऐसे चेक करें नाम
 

पीएम किसान पोर्टल पर ऐसे चेक करें नाम

सबसे पहले आप pmkisan.gov.in पर जाएं। यहां पर होम पेज पर मेन्यू बार देखें और यहां ‘फार्मर कार्नर' मिलेगा। इसे क्लिक करने के बाद ‘लाभार्थी सूची' का लिंक क्लिक करें। इसके बाद अपना राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव विवरण दर्ज करें। इतना करने के बाद गेट रिपोर्ट पर क्लिक करना होगा। यहां पर आपको पूरी लिस्ट देखने को मिलेगी। अगर इस लिस्ट में आपका नाम है तो पैसा मिलेगा, और अगर नाम नहीं है तो जानिए कहां पर शिकायत करें।

यहां करें शिकायत

यहां करें शिकायत

कई किसान ऐसे हैं, जिनको पहले पीएम किसान योजना का पैसा मिला है, लेकिन इस बार नाम नहीं है तो यह लोग भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। यह शिकायत आप पीएम किसान सम्मान के हेल्पलाइन नंबर पर दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए आप हेल्पलाइन नंबर 011-24300606 पर फोन कर सकते हैं। 

मंत्रालय से भी कर सकते हैं सीधा संपर्क

मंत्रालय से भी कर सकते हैं सीधा संपर्क

-पीएम किसान टोल फ्री नंबर : 18001155266

-पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर :155261
-पीएम किसान लैंडलाइन नंबर्स : 011-23381092, 23382401, 24300606, 6025109
-ईमेल आईडी : [email protected] 

ऐसे जानिए अभी तक आपको कितनी बार मिला है पैसा

ऐसे जानिए अभी तक आपको कितनी बार मिला है पैसा

पहले पीएम किसान बेवसाइट पर जाएं

https://pmkisan.gov.in/
यहां पर राइट साइड में 'Farmers Corner'को क्लिक करें।
यहां पर ‘Beneficiary Status' के ऑप्शन मिलेगा, जिसे क्लिक करें।
यहां पर एक नया पेज खुलेगा। 

यहां पर दें यह जानकारी

यहां पर दें यह जानकारी

नए पेज पर आधार नंबर, बैंक खाता संख्या या मोबाइल नंबर में से किसी एक विकल्प को चुनें।

अब आपने जिस विकल्प का चुनाव किया है, उसका नंबर भरिए।
इसके बाद 'Get Data' पर क्लिक कर दें।
यहां क्लिक करने के बाद आपको सभी ट्रांजेक्शन की जानकारी मिलेगी।

कौन कौन सी जानकारी हैं यहां

कौन कौन सी जानकारी हैं यहां

यहां पर पीएम किसान से जुड़ी सभी जानकारी हैं। जैसे आपको किस्त कब मिली और कब आपके बैंक खाते में गई। 

सातवीं किस्त से जुड़ी जानकारी भी आपको यहां मिल जाएगी।

PM kisan : किसानों को 5000 रु और देने की तैयारी, जानिए स्कीमPM kisan : किसानों को 5000 रु और देने की तैयारी, जानिए स्कीम

English summary

Money from PM Kisan Yojana will start coming to farmers account from 1 December 2020

What should farmers do if they do not get the money from PM Kisan Yojana?
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X