For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

काम की बात : Demat खाते से ऐसे गायब हो रहा पैसा, फटाफट जानें बचने का तरीका

|

नई दिल्ली, जुलाई 14। जैसे जैसे दुनिया डिजिटल होती जा रही, उसी के साथ ऑनलाइन ठगी के मामले में भी बढ़ रहे हैं। जालसाज नये नये तरीकों से लोगों के पैसे उड़ा रहे हैं। अब ऐसा ही शेयर बाजार में भी हो रहा है। मगर एक दम नये तरीके से। यदि आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो आपका इस बारे में जानना जरूरी है। इससे पहले कि आपको नुकसान हो, इससे बचने का तरीका जान लीजिए।

शेयरों ने कर दिया मालामाल, सिर्फ 5 दिन में कराया 45 फीसदी तक मुनाफाशेयरों ने कर दिया मालामाल, सिर्फ 5 दिन में कराया 45 फीसदी तक मुनाफा

एक्सपर्ट ने दी चेतावनी

एक्सपर्ट ने दी चेतावनी

जेरोधा देश की सबसे बड़ी ब्रोकिंग फर्म है। इसके को-फाउंडर और सीईओ हैं नितिन कामत। उन्होंने शेयर बाजार में हो रही गड़बड़ी पर एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि निवेशकों के डीमैट अकाउंट से पैसे उड़ाए जा रहे हैं। ये काम जालसाज कर रहे हैं और वो भी इतने शातिर तरीके से निवेशक यानी अकाउंट होल्‍डर को इस बारे में पता बहुत देर से चलता है कि उसके साथ ठगी हुई है।

ये है ठगी का नया तरीका
 

ये है ठगी का नया तरीका

कामत के अनुसार जालसाज खुद को शेयर मार्केट एक्‍सपर्ट बताते हैं औऱ निवेशकों को फंसाते हैं। इतना ही नहीं वे उनके डीमैट खातों की लॉग इन डिटेल्‍स तक प्राप्त कर लेते हैं। नितिन कामत ने इस पूरे मामले पर एक ब्‍लॉग लिखा है। इस ब्लॉग के माध्यम से उन्होंने बताया है कि कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनमें पेनी शेयरों (10 रु से कम कीमत वाले और बहुत कम मार्केट कैपिटल वाले) या इल्लिक्विड (जो जल्दी से नहीं बिक सकते) ऑप्शंस का इस्तेमाल करके निवेशक के डीमैट में जाली नुकसान दिखाया जाता है। इसके बाद निवेशक के खाते में जो पैसा होता है उसे निकाल लिया जाता है।

निवेशक रहता है अंजान

निवेशक रहता है अंजान

निवेशक को इस बारे में काफी समय तक पता ही नहीं होता। बाद में उसे पता चलता है कि उसके साथ चीटिंग हुई है। कामत के अनुसार नुकसान होने पर लोग किसी की भी सलाह पर अमल करते हैं। मगर ऐसे सलाहकारों में कई जालसाज भी हैं। वे सोशल मीडिया पर मार्केट एक्सपर्ट बन कर सामने आते हैं और फिर निवेशकों को ठगते हैं।

कैसे बचें इस ठगी से

कैसे बचें इस ठगी से

कामत के अनुसार निवेशक अपने अकाउंट का लॉग इन डिटेल्‍स दूसरों को दे देते हैं। इसीलिए उनके साथ ठगी होती है। निवेशकों को करना ये चाहिए कि अपने बैंक खाते से जुड़े लॉगिन डिटेल्स की तरह ही डीमैट खाते की डिटेल्स किसी के साथ शेयर नहीं करनी चाहिए। लॉग-इन पासवर्ड किसी को नहीं देना चाहिए। कामत के अनुसार सेफ रहने के लिए आधिकारिक ब्रोकर वेबसाइटों और ऐप के अलावा कहीं से और लॉग इन न करें।

ध्यान रखने वाली जरूरी बातें

ध्यान रखने वाली जरूरी बातें

- लॉगिन डिटेल्स किसी को न दें
- ऑप्शन ट्रेडिंग की समझ नहीं रखने वाले इसमें ट्रेड न करें। चाहे आपको कितनी भी सलाह दे।
- यदि आपके साथ जालसाजी हुई है तो आप उसकी शिकायत पुलिस में कर सकते हैं
- समय समय पर अपना अकाउंट चेक करते रहें। इसके साथ साथ किसी भी नुकसान को क्रॉस चेक करें। छोटी कंपनियों से बचें और बड़ी कंपनियों में पैसा लगाएं। उनमें नुकसान की संभावना वैसे भी कम रहती है।

English summary

Money disappearing from Demat account know how to save it

According to Kamat, fraudsters describe themselves as stock market experts and implicate investors. Not only this, they even get the login details of their demat accounts.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X