For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Mobile Recharge Plan : 425 दिन की वैलिडिटी, 850 GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग

|

नई दिल्ली, मई 24। अगर आप लंबी अवधि वाला प्लान सस्ती कीमत पर चाहते हैं तो हो सकता है आपको अपने नेटवर्क पर न मिले। रिलायंस जियो, जो कि देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है, एयरटेल और वीआई (वोडाफोन आइडिया) के पास सस्ते सालाना प्लान हैं भी तो उनमें डेटा कम मिलता है। डेली डेटा ऐसे प्लान्स में नहीं दिया जाता। मगर एक कंपनी सस्ते प्लान में एक साल से अधिक लंबी वैलिडिटी भी देती है और डेली डेटा भी देती है। आगे जानिए इस प्लान की पूरी डिटेल।

 

Mobile Recharge : 141 रु में 365 दिन की वैलिडिटी, इस कंपनी का है प्लानMobile Recharge : 141 रु में 365 दिन की वैलिडिटी, इस कंपनी का है प्लान

2399 रु वाला प्लान

2399 रु वाला प्लान

सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल के सबसे लोकप्रिय प्रीपेड प्लान में से एक इसका सालाना प्लान है 2399 रुपये का। ये एक प्रीपेड रिचार्ज प्लान है। मगर कंपनी अपने इस सालाना प्लान पर 60 दिनों की अतिरिक्त वैलिडिटी दे रही है। इससे प्लान की कुल वैलिडिटी 425 दिनों की हो जाती है। बीएसएनएल अब अपने 2399 रुपये के प्लान के साथ 60 दिनों की अतिरिक्त वैलिडिटी के साथ कुल 455 दिनों की वैलिडिटी दे रही है।

जानिए प्लान के बेनेफिट
 

जानिए प्लान के बेनेफिट

अब जानते हैं बीएसएनएल के 2399 रु वाले प्लान के बाकी बेनेफिट। सबसे पहले वॉयस कॉलिंग बेनेफिट पर नजर डालें तो ये प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग (एसटीडी और लोकल) के साथ आता है। प्लान में आपको डेली 2 जीबी डेटा मिलेगा और ये लिमिट पूरी होने के बाद आप 40 केबीपीएस की स्पीड पर इंटरनेट यूज कर सकेंगे। ये प्लान डेली 100 एसएमएस भी देता है।

और भी हैं फायदे

और भी हैं फायदे

बीएसएनएल के और फायदों में फ्री पीआरबीटी (पर्सनलाइज्ड रिंग बैक टोन) के साथ गाने बदलने का ऑप्शन मिलता है। ये प्लान फ्री इरोज नाउ एंटरटेनमेंट सर्विस और लोकधुन कंटेंट के एक्सेस के साथ आता है। मगर लोकधुन कंटेंट का एक्सेस आपको 30 दिनों के लिए मिलेगा।

797 रु वाला प्लान

797 रु वाला प्लान

बीएसएनएल ने हाल ही में यूजर्स के लिए नया सालाना प्रीपेड रिचार्ज प्लान लॉन्च किया था। नए प्लान की कीमत 365 दिनों के लिए 797 रुपये है और यह अनलिमिटेड वॉयस कॉल और हाई-स्पीड 4जी डेटा के साथ आता है।

जानिए प्लान की डिटेल

जानिए प्लान की डिटेल

797 रुपये का बीएसएनएल रिचार्ज प्लान 365 दिनों के लिए अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल की सुविधा मिलती है। इस प्लान से रिचार्ज करने वाले यूजर्स को 2 जीबी हाई स्पीड डेली डेटा और 100 एसएमएस डेली मिलते हैं। ध्यान दें कि प्रत्येक दिन 2 जीबी डेटा के बाद इंटरनेट स्पीड को घटा कर 80 केबीपीएस कर दिया जाएगा। योजना की वैलिडिटी 365 दिनों की है, पर 2 जीबी हाई स्पीड डेटा केवल रिचार्ज के बाद पहले दो महीनों (या 60 दिनों) के लिए उपलब्ध होगा। 60 दिनों के बाद, यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट्स या 2 जीबी डेली डेटा नहीं मिलेगा, लेकिन प्लान की वैलिडिटी बरकरार रहेगी। 60 दिनों के बाद, यूजर्स को टॉकटाइम और डेटा बेनेफिट के लिए अलग से रिचार्ज कराने की जरूरत होगी। अहम बात यह है कि आप अपने बीएसएनएल सिम को पूरे वर्ष केवल 797 रुपये में चालू रख पाएंगे, जो इसे उन लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प बनाता है जो सेकेंडरी सिम के रूप में बीएसएनएल का उपयोग करते हैं। बीएसएनएल 797 का रिचार्ज प्लान सभी सर्किलों में पेश किया गया है।

English summary

Mobile Recharge Plan 425 days validity 850 GB data and unlimited calling

One of the most popular prepaid plans of the government telecom company BSNL is its annual plan of Rs 2399. This is a prepaid recharge plan. But the company is giving an additional validity of 60 days on this annual plan. This takes the total validity of the plan to 425 days.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X