For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Mobile Recharge : 141 रु में 365 दिन की वैलिडिटी, इस कंपनी का है प्लान

|

नई दिल्ली, मई 19। देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो के अलावा वीआई (वोडाफोन आइडिया) और एयरटेल को सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल अच्छी टक्कर देती है। इन चारों कंपनियों के प्लान्स की बात करें तो बीएसएनएल सबसे प्लान ऑफर करती है। बीएसएनएल के कई 365 दिन वाले प्लान हैं, जो जियो के साथ साथ एयरटेल और वीआई से भी सस्ते हैं। मगर एक कंपनी ऐसी है, जिसके प्लान बीएसएनएल से भी सस्ते हैं। उसी कंपनी का एक 365 दिन वाला प्लान भी 150 रु से कम कीमत में उपलब्ध है। आगे जानिए कंपनी और प्लान की डिटेल।

 

Jio, Airtel और Vi : चेक 84 दिन वाले बेस्ट प्लान्स की लिस्ट, मिलेंगे शानदार बेनेफिटJio, Airtel और Vi : चेक 84 दिन वाले बेस्ट प्लान्स की लिस्ट, मिलेंगे शानदार बेनेफिट

141 रु वाला प्लान

141 रु वाला प्लान

एक ऐसी कंपनी भी है जो बेहद सस्ते मोबाइल रिचार्ज प्लान ऑफर करती है। ये है एमटीएनएल। जी हां एमटीएनएल के प्लान बीएसएनएल से भी सस्ते हैं। एमटीएनएल ही सबसे कम कीमत में 365 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान ऑफर कर रही है। इसका 365 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान केवल 141 रुपये का है। आगे जानते हैं इस प्लान के बेनेफिट।

कितना मिलेगा डेटा

कितना मिलेगा डेटा

150 रुपये से भी कम कीमत वाले 365 दिन की वैलिडिटी वाले एमटीएनएल के प्लान का रेट 141 रु है। इससे आपका मोबाइल 365 दिनों तक एक्टिव रहेगा। बात करें इस प्लान में मिलने वाले डेटा बेनेफिट की तो आपको 90 दिन तक डेली 1 जीबी हाई स्पीड डेटा दिया जाता है।

प्लान की कॉलिंग बेनेफिट
 

प्लान की कॉलिंग बेनेफिट

कॉलिंग बेनेफिट पर नजर डालें तो एमटीएनएल अपने इस प्लान में दिल्ली और मुंबई में 90 दिनों के लिए एमटीएनएल नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग की सुविधा दे रही है। 90 दिनों के लिए आपको बाकी नेटवर्कों पर भी फ्री में 200 मिनट्स का कॉलिंग बेनेफिट मिलेगा। यदि आप सेकंडरी सिम के तौर पर एमटीएनएल सिम यूज करते हैं तो मोबाइल सिम एक्टिव रखने के लिए ये प्लान सबसे बेहतर है।

कितना लगेगा चार्ज

कितना लगेगा चार्ज

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एमटीएनएल के इस प्लान में फ्री मिनट्स के बाद आपको 90 दिनों के लिए 25 पैसे प्रति मिनट का कॉलिंग चार्ज देना होगा। इस प्लान से जुड़ी बाकी जानकारी आप एमटीएनएल की आधिकारिक वेबसाइट से ले सकते हैं।

25 रु वाला प्लान

25 रु वाला प्लान

एमटीएनएल का 25 रु वाला एक और प्लान है, जिसमें आपको 365 दिनों की रिचार्ज वैलिडिटी मिलती है। ये प्लान डेटा और कॉलिंग के अलावा कई तरह के बेनिफिट्स के साथ आता है। इस प्लान में आपको शुरू के 30 दिन ही कुछ बेनिफिट्स उपलब्ध कराए जाएंगे। इनमें 10 रुपये का टॉकटाइम, 100 लोकल एमटीएनएल मिनट्स और 50 एमबी डेटा शामिल हैं। फिर लोकल और एसटीडी कॉल के लिए 1/2 पैसा प्रति सेकंड चार्ज देना होगा। वहीं इसकी साइट पर 1 पैसा प्रति सेकंड और 6 पैसा प्रति सेकंड का चार्ज भी मौजूद है। डेटा के लिए 3 पैसे प्रति एमबी खर्च करने होंगे। इस कीमत में अगर दूसरी कंपनियों की बात करें तो आपको किसी भी कंपनी का ऐसा प्लान नहीं मिलेगा। इतने कम रेट में आपको 365 दिन की वैलिडिटी, डेटा और कॉलिंग बेनेफिट नहीं मिलेंगे। जियो का 20 रुपये वाला एक प्लान है। उसमें 14.95 रुपये का टॉकटाइम दिया जा रहा है। एयरटेल और वीआई के भी समान कीमत वाले प्लान यही बेनेफिट ऑफर करते हैं।

English summary

Mobile Recharge 365 days validity for Rs 141 this company has a plan

If you look at the calling benefit, MTNL is providing free calling facility on MTNL network for 90 days in Delhi and Mumbai in this plan. For 90 days, you will get free calling benefit of 200 minutes on other networks as well.
Story first published: Thursday, May 19, 2022, 13:02 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X