For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Mobile Recharge : 31 दिन वाला प्लान है काम का, मिलेंगे कई बेनेफिट

|

BSNL : भारतीय संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए कई सारे रिचार्ज प्लान लाती रहती हैं। बीएसएनएल अपने सस्ते और लंबी वैलिडिटी वाले रिचार्ज प्लान के लिए जाना जाता है। वैसे तो बीएसएनएल के पास कई सारे रिचार्ज प्लांस हैं। जिसमें ग्राहको को 30 दिनों की वैलिडिटी मिलती हैं। अब कम्पनी ने अपने दो नए बहुत ही बेहतर रिचार्ज प्लान लांच किए हैं। इन दोनों रिचार्ज प्लान की कीमत की बात करें, तो पहला रिचार्ज प्लान 228 रुपये हैं। दूसरा रिचार्ज प्लान में 239 रुपए का हैं। चलिए जानते हैं इन रिचार्ज प्लान के बारे में सारी जानकारी।

Recharge Plan : 31 दिन वाला है काम का, मिलेंगे कई बेनेफिट

बीएसएनएल पहला रिचार्ज प्लान

यदि हम बीएसएनएल के पहले रिचार्ज प्लान की कीमत की बात करें, तो इसकी कीमत 228 रुपए हैं। यह प्लान मंथली वैलिडिटी के साथ आते हैं। इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती हैं। इसके साथ ही ग्राहकों को 2 जीबी डाटा प्रतिदिन मिलता हैं। इसके साथ ही ग्राहकों को 100 एसएमएस प्रतिदिन मिलते हैं। साथ ही अन्य गेमिंग बेनेफिट्स भी मिलते हैं।

Recharge Plan : 31 दिन वाला है काम का, मिलेंगे कई बेनेफिट

बीएसएनएल दूसरा रिचार्ज प्लान

अगर हम बीएसएनएल के दूसरे रिचार्ज प्लान की बात करें, तो इसकी कीमत 239 रूपये हैं। इसमें भी ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग मिलती हैं। इसके साथ ही इसमें भी ग्राहकों को 2 जीबी डाटा और 100 एसएमएस प्रतिदिन मिलता हैं। इसका मतलब 30 दिनों की वैलिडिटी हैं उसके दौरान ग्राहकों को कुल 60 जीबी डाटा मिलता हैं। बीएसएनएल का यह जो प्लान हैं पूरे महीने के लिए वैलिड हैं यानी अगर महीना 31 दिन का हैं, तो फिर आपको वैलिडिटी भी 31 दिनों की मिलती हैं। इसके साथ अन्य गेमिंग बेनेफिट्स भी मिलते हैं।

Recharge Plan : 31 दिन वाला है काम का, मिलेंगे कई बेनेफिट

रिचार्ज बीएसएनएल का 1 महीने वैधता वाला

बीएसएनएल का यह रिचार्ज प्लान इसलिए भी बहुत खास हैं। क्योंकि यह जो रिचार्ज प्लान हैं। इसमें किसी तरह की कोई फिक्स वैलिडिटी नही हैं। इसमें प्लान के दिनों की कोई लिमिट तय नहीं हैं। बल्कि जितने दिनों का महीना हैं उतने ही दिन की वैलिडिटी होती हैं।

Twitter पर लिया है Blue Tick, तो अब देने होंगे 8 डॉलर हर माहTwitter पर लिया है Blue Tick, तो अब देने होंगे 8 डॉलर हर माह

Read more about: bsnl बीएसएनएल
English summary

Mobile Recharge 31 day plan is useful you will get many benefits

Bhartiya Sanchar Nigam Limited (BSNL) keeps on bringing many recharge plans for the convenience of its customers. BSNL is known for its cheap and long validity recharge plans.
Story first published: Wednesday, November 2, 2022, 15:09 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?