For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

लॉन्च हुई SUV कार MG Hector Plus, जान‍िए कीमत और खास फीचर्स

एमजी मोटर इंडिया ने बीते कल अपनी बहुप्रतीक्षित 6-सीटर एसयूवी को भारत में 13.48 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च कर दिया।

|

नई द‍िल्‍ली: एमजी मोटर इंडिया ने बीते कल अपनी बहुप्रतीक्षित 6-सीटर एसयूवी को भारत में 13.48 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च कर दिया। यह नई एसयूवी मूलरूप से 5-सीट वाली हेक्टर एसयूवी का 6-सीटर मॉडल है। एमजी मोटर इंडिया के अध्यक्ष के अनुसार, सेगमेंट में गाड़ियों की कीमत आमतौर पर 16.44 लाख और 22.43 लाख के बीच होती है, लेकिन कंपनी ने जो नई कीमत तय की है जो मौजूदा उत्पादों से काफी सस्ता है। कंपनी की यह भारत में हेक्टर और जेडएस इलेक्ट्रिक के बाद यह तीसरी कार है। जिसके लिए कंपनी ने 50,000 रुपये से बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, यह एक इंट्रोडक्ट्री कीमत है जो सिर्फ 13 अगस्त तक ही उपलब्ध है, इसके बाद इस कार की कीमत 50,000 तक बढ़ा दी जाएगी।

कोरोना के कारण लॉन्च में हुई देरी

कोरोना के कारण लॉन्च में हुई देरी

यह नई एसयूवी पहले वाले 5-सीटर हेक्टर एसयूवी का 6-सीटर मॉडल है। हेक्टर प्लस में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं, जो इसका लुक हेक्टर से अलग बनाते हैं। इसके साथ ही इसमें तीन लाइन में 6-सीट्स दी गई हैं। हेक्टर प्लस एसयूवी में मुख्य बदलावों में मध्य-पंक्ति में कप्तान सीटों के साथ इसका 6-सीट वाला सेटअप शामिल है। इस एसयूवी की बिक्री पहले 2020 की पहली छमाही से शुरू हो जानी थी, लेकिन महामारी संकट के कारण इसकी लॉन्च में देरी हुई। एमजी हेक्टर प्लस देखने में हेक्टर के जैसी ही दिखती है। हालांकि नई एमजी हेक्टर प्लस में खासकर फ्रंट में कुछ मामूली बदलाव किए गए हैं, जिससे इसका लुक हेक्टर से थोड़ा अलग लग लग रहा है। एसयूवी में स्मोक्ड सीपिया लेदर सीट्स, लेदर फिनिश स्टीयरिंग वील, फ्रंट और रियर रीडिंग लाइट्स, 8-कलर ऐम्बिएंट लाइटिंग और 7-इंच मल्टी इन्फर्मेशन डिस्प्ले जैसी खूबियां हैं।

कार लुक में मामूली बदलाव

कार लुक में मामूली बदलाव

नई हेक्टर प्लस के लुक की बात करें तो, इसमें नई चमकदार ब्लैक ग्रिल दी गई है, जिसे स्लीक लुक वाली एलईडी डीआरएलएस का साथ मिलने के बाद और आकर्षक दिख रही है। इसके अलावा, इसमें नए हेडलैम्प्स दिए गए हैं जो इसे और आकर्षक और क्लासी लुक देता है। इसके साथ ही इसमें नए बंपर, नए फ्रंट-फ्लोटिंग टर्न इंडिकेटर्स, नए टेल लैंप और रिवाइज्ड स्किड प्लेट्स भी दिए गए हैं।

कार के ये है जबरदस्‍त फीचर्स

कार के ये है जबरदस्‍त फीचर्स

  • इनमें 1.5 लीटर पेट्रोल, 1.5 लीटर पेट्रोल हाइब्रिड और 2 लीटर डीजल इंजन शामिल हैं। दोनों पेट्रोल इंजन 143 PS की पावर और 250Nm टॉर्क जेनरेट करते हैं। डीजल इंजन 170 PS की पावर और 350Nm टॉर्क जेनरेट करता है। तीनों इंजन के साथ 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। बिना हाइब्रिड वाले पेट्रोल इंजन के साथ ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का भी ऑप्शन है।
  • नई हेक्टर प्लस एसयूवी में 6-एयरबैग,एबीएस, ईबीडी, ब्रेक असिस्ट, ईएसपी, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, 360 डिग्री पार्किंग कैमरा, फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर्स, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और हिल-होल्ड कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर हैं।
  • नई हेक्टर प्लस छह कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। इसमें व्हाइट, सिल्वर, ब्लैक, बरगंडी रेड, ग्लेज रेड और ब्लू रंग शामिल हैं। 
  • हेक्टर प्लस में 6-तरह से पावर एजस्टेबल ड्राइवर सीट, 4 तरह से पावर एजस्टेबल को-ड्राइवर सीट, पावर्ड टेलगेट ओपनिंग, स्मार्ट स्वाइप ऑटो टेलगेट ओपनिंग, हीटेड आउट साइड रियर व्यू मिरर्स, ड्यूल-पैन पैनोरमिक सनरूफ, रेन सेंसिंग वाइपर्स, ऑटो हेडलैम्प्स, ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ 10.4-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और इन्फिनिटी प्रीमियम साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स हैं
  • भारतीय बाजार में एमजी की नई कार हेक्टर प्लस का मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी500), टाटा ग्रेविटास, हैरियर 7-सीटर, ह्यूंदै क्रेटा, किआ सेल्टॉस और जीप कंपस जैसी एसयूवी कारों से होगा। 

Mukesh Ambani बने दुनिया के छठे सबसे अमीर, जानि‍ए पहले नंबर पर कौन ये भी पढ़ेंMukesh Ambani बने दुनिया के छठे सबसे अमीर, जानि‍ए पहले नंबर पर कौन ये भी पढ़ें

Read more about: car कार
English summary

MG Hector Plus Launched In India know Price And Features

British automaker MG Motors has launched the new 6 seater Hector Plus SUV. Its initial price has been fixed at Rs 13.48 lakh.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X