For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अब WhatsApp पर मिलेगा Metro का टिकट, ऐसे होगी बुकिंग

|

Metro Ticket on WhatsApp : अगर आप मेट्रो में यात्रा करते हैं और टिकट खरीदने के लिए लंबी लाइनों में लगना आपको बुरा लगता हैं तो, अब आपकी यह समस्या खत्म हो गई है। अब मेट्रो में यात्रा करने के लिए टोकन या टिकट WhatsApp पर भी मिल जाएंगे। मुंबई मेट्रो वन ने 24 नवंबर 2022 को WhatsApp के माध्यम से ई-टिकटिंग की सुविधा शुरू की है। मुंबई मेट्रो ने यात्रियों की सुविधा के लिए यह बेहद ही उपयोगी कदम उठाया है। मुंबई मेट्रो में यात्रा करने के लिए यात्री अब वॉट्सऐप के माध्यम से एंड-टू-एंड मेट्रो टिकट बुक कर सकेंगे।

अब WhatsApp पर मिलेगा Metro का टिकट, ऐसे होगी बुकिंग

मुंबई मेट्रो ने की है शुरुआत

मुंबई मेट्रो ने टिकट बिलीसी एटेक पेमेंट्स के साथ साझेदारी कर के यह सुविधा शुरू की है। मुंबई मेट्रो में यात्रा कनरे वाले यात्रियों के लिए बुकिंग एंड-टू-एंड डिजिटल पेमेंट सिस्टम के माध्यम उपलब्ध होगा। मुंबई मेट्रो का कहना है कि यात्रियों के लिए यह सुविधा डिजिटल इंडिया के प्रोग्राम के तहत शुरू की गई है।

आसानी से टिकट बुक कर सकेंगे यात्री

जानकारी के मुताबिक यात्रियों WhatsApp के माध्यम से टिकट बुक कनरे के लिए किसी अन्य एप को डॉउनलोड करने की जरुरत नहीं है। यात्री सीधे वॉट्सऐप के माध्यम से बुकिंग की सुविधा उठा सकेंगे। टिकट के लिए पेमेंट यात्री यूपीआई, डेबिट और क्रेडिट के माध्यम से ऑनलाइन कर सकेंगे। डिजिटल माध्यम से पेमेंट करना भी सुरक्षित और सरल है। यात्रियों को यह सुविधा होगी की वह कहीं से टिकट बुक कर सकेंगे। यानी की आप यात्रा से पहले अपने घर से भी टिकट बुक कर सकेंगे।

अब WhatsApp पर मिलेगा Metro का टिकट, ऐसे होगी बुकिंग

क्या है प्रक्रिया

यात्रियों को मुंबई मेट्रो वन के किसी भी टचपॉइंट (या बुकिंग काउंटर) पर क्यूआर कोड को स्कैन कर यात्रा के लिए टिकट बुक करने की सुविधा है। इस प्रक्रिया से आप लंबी लाइनों में लगकर टिकट लेने से बच जाएंगे। अगर आप WhatsApp का उपयोग करके ई-टिकट बुक करना चाहते हैं तो आपको कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

अब WhatsApp पर मिलेगा Metro का टिकट, ऐसे होगी बुकिंग

- मुंबई मेट्रो वन द्वारा जारी फोन नंबर +91 9670008889 पर 'hii' लिखकर चैट शुरू करना होगा.
- 'hii' लिखने के बाद आपको ई-टिकट बुक कनरे का लिंक मिलेगा.
- लिंक की वैलिडिटी 5 मिनट के लिए होगी
- लिंक को ओपन कनरे पर ई-टिकट गेटवे पेज पर रीडायरेक्ट किया जाएगा
- यहां आफ ट्रैवेल कनरे के डायरेक्टश और टाइप्स चुन सकते हैं
- डेस्टिनेशन तय करने के बाद पेमेंट ऑप्शन का चयन करें
- पेमेंट की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद आपको अपने वॉट्सऐप नंबर पर मेट्रो ई-टिकट मिल जाएगा
- ई-टिकट खोलने के लिए लिंक को ओपन करना होगा
- अब आप एएफसी या टचपॉइंट पर स्कैन करके यात्रा कर सकते हैं

FD : विदेशी बैंक भी दे रहे हैं तगड़ा ब्याज, चेक करें ब्याज दरेंFD : विदेशी बैंक भी दे रहे हैं तगड़ा ब्याज, चेक करें ब्याज दरें

English summary

Metro tickets will now be available on WhatsApp this is how booking will be done

If you are fed up with the long queues to buy tokens for traveling in the metro, then soon your problem is about to end.
Story first published: Saturday, November 26, 2022, 13:48 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?