For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Maruti : कार की डिलिवरी के लिए नहीं करना होगा इंतजार, फटाफट मिलेगी गाड़ी, ये है तैयारी

|

Maruti Suzuki जो देश की सबसे बड़ी ऑटो मोबाइल कंपनी हैं। उसकी गाड़ियों के लिए लोगों को काफी लंबा इंतजार करना पड़ता हैं। कंपनी की काफी ज्यादा कारें हैं। जिसका बहुत ही लंबा पेंडिंग पीरियड हैं। कंपनी इस समस्या का समाधान करने जा रही हैं। इसके लिए मारुति सुजुकी कंपनी एक ऐसा काम करने जा रही हैं। जिसके बाद यदि कोई व्यक्ति कार की बुकिंग करता हैं, तो फिर इसके लिए उसको नई कार की डिलीवरी के लिए ज्यादा वक्त का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

 
Maruti : कार की डिलिवरी के लिए नहीं करना होगा इंतजार

कंपनी वित्तीय वर्ष 2024 तक वार्षिक प्रोडक्शन क्षमता को 24 लाख यूनिट पहुंचाना चाहती हैं

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी के पास 3.9 लाख जो कारें हैं। उसका बैकलॉग हैं। बहुत सारे लोग तो इतना लंबा इंतजार करते करते अपनी बुकिंग को कैंसल करवा रहे हैं। यही वजह से की कंपनी को हैं उसमें भविष्य में इस तरह की कोई समस्या न आए इसके लिए एक प्लान तैयार किया हैं। इस प्लान के अनुसार कंपनी वित्तीय वर्ष 2024 तक वार्षिक जो प्रोडक्शन क्षमता हैं। उसको 24 लाख यूनिट पहुंचाना चाहती हैं। बिजनस स्टैंडर्ड की एक खबर के अनुसार मारुति सुजुकी के चेयरमैन आरसी भार्गव कि तरफ से कहा गया हैं कि मानेसर और गुजरात प्लांट हैं। उसकी जो प्रोडक्शन क्षमता 7 लाख 50 हजार रूपये यूनिट हैं और गुरुग्राम प्लांट में 5 लाख हैं।

 
Maruti : कार की डिलिवरी के लिए नहीं करना होगा इंतजार

कंपनी गुरुग्राम के प्लांट की उत्पादन क्षमता को बढ़ाएंगी

कंपनी की योजना मानेसर और गुजरात प्लांट की क्षमता हैं। उसको बढ़ाकर 8 लाख 50 हजार यूनिट करने की है। इसके साथ ही गुरुग्राम का जो प्लांट हैं। उसका भी उत्पादन क्षमता को बढ़ाया जाएगा। इस प्रकार कंपनी वित्तीय वर्ष 2024 में अपनी जो प्रोडक्शन क्षमता हैं। उसको 23 से 24 लाख यूनिट पहुंच जाएगी। मारुति सुजुकी की जो पेरेंट कंपनी हैं सुजुकी मोटर। उसका प्लांट गुजरात के हैं।

Maruti : कार की डिलिवरी के लिए नहीं करना होगा इंतजार

काम नए प्लान पर

भार्गव कि तरफ से कहा गया हैं। कि यदि इस प्रकार लाइन लंबी होती रही, तो फिर हमे अपनी जो जापानी पार्टनर कंपनी हैं। टोयोटा का सहारा लेना पड़ेगा। मारुति सुजुकी के एमडी और सीईओ हैं। हिसाशी ताकेउची उनकी तरफ से हाल ही में कहा गया था। कि कंपनी जो हैं वो हरियाणा में एक और प्लांट पर काम कर रही हैं।

FD : इन बैंकों में करें निवेश और पाएं 8 फीसदी से अधिक ब्याजFD : इन बैंकों में करें निवेश और पाएं 8 फीसदी से अधिक ब्याज

English summary

Maruti Will not have to wait for the delivery of the car the vehicle will be available immediately this is the preparation

Maruti Suzuki which is the largest auto mobile company in the country. People have to wait a long time for his vehicles. The company has a lot of cars. Which have a very long pending period.
Story first published: Tuesday, November 8, 2022, 12:45 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?