For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Maruti फिर देगी झटका, बढ़ाएगी कारों के दाम, चेक करें सस्ती प्राइस लिस्ट

|

नई दिल्ली, जून 21। भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी जुलाई-सितंबर में अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रही है। कंपनी इनपुट लागत में बढ़ोतरी की भरपाई के लिए एक बार फिर से कारों की कीमतों में वृद्धि करेगी। इससे पहले 2021 में मारुति अब तक दो बार अपने कार मॉडलों के रेट बढ़ा चुकी है। मारुति ने एक बयान में कहा है कि पिछले एक साल से विभिन्न इनपुट कॉस्ट में बढ़ोतरी के कारण कंपनी के वाहनों की लागत बढ़ी है। इसलिए कंपनी के लिए यह जरूरी हो गया है कि कारों की कीमतों में वृद्धि के माध्यम से ग्राहकों पर अतिरिक्त लागत का कुछ भार डाला जाए। बता दें कि कंपनी अलग-अलग मॉडलों की कीमतों में अलग-अलग ही बढ़ोतरी करेगी। इसलिए यदि आपका इरादा मारुति की कोई कार खरीदने का है तो अभी खरीद लें। हम आपके लिए लाएं कंपनी की सभी कारों की रेट लिस्ट।

Maruti Alto 1 लाख रु में खरीदने का मौका, फटाफट उठाएं फायदाMaruti Alto 1 लाख रु में खरीदने का मौका, फटाफट उठाएं फायदा

मारुति सुजुकी की कारों की प्राइस लिस्ट :

मारुति सुजुकी की कारों की प्राइस लिस्ट :

ये हैं मारुति सुजुकी की सबसे सस्ती कारें :
- मारुति ऑल्टो 800 : शुरुआती कीमत 3 लाख रुपये
- मारुति एस-प्रेसो : शुरुआती कीमत 3.78 लाख रुपये
- मारुति ईको : शुरुआती कीमत 4.08 लाख रुपये

मारुति की 5 लाख रु से कम कीमत वाली कारें :

मारुति की 5 लाख रु से कम कीमत वाली कारें :

- मारुति सिलेरियो : शुरुआती कीमत 4.65 लाख रुपये
- मारुति वैगन आर : शुरुआती कीमत 4.80 लाख रुपये
- मारुति इग्निस : शुरुआती कीमत 4.95 लाख रुपये

मारुति की 6 लाख रु से सस्ती कारें :

मारुति की 6 लाख रु से सस्ती कारें :

- मारुति सिलेरियो एक्स : शुरुआती कीमत 5.11 लाख रुपये
- मारुति स्विफ्ट : - शुरुआती कीमत 5.73 लाख रुपये
- मारुति स्विफ्ट डिजायर टूर : 5.76 लाख रुपये
- मारुति बलेनो और मारुति डिजायर : दोनों की शुरुआती कीमत 5.98 लाख रुपये

मारुति की 8 लाख रु से सस्ती कारें :

मारुति की 8 लाख रु से सस्ती कारें :

- मारुति विटारा ब्रेजा : शुरुआती कीमत 7.51 लाख रुपये
- मारुति अर्टिगा : शुरुआती कीमत 7.81 लाख रुपये

मारुति की सबसे महंगी कारें :

मारुति की सबसे महंगी कारें :

- मारुति एस-क्रॉस : शुरुआती कीमत 8.39 लाख रुपये
- मारुति सीएज : शुरुआती कीमत 8.52 लाख रुपये
- मारुति एक्सएल6 : शुरुआती कीमत 9.94 लाख रुपये

मारुति की जल्द लॉन्च होने वाली कारें और उनकी अनुमानित रेट :

मारुति की जल्द लॉन्च होने वाली कारें और उनकी अनुमानित रेट :

- मारुति न्यू-जेन सिलेरियो : 4.50 लाख रुपये
- मारुति फ्यूचरो-ई : 9 लाख रुपये
- मारुति वैगन आर ईवी : 9 लाख रुपये
- मारुति जिम्मी : 7 लाख रुपये

हुंडई भी बढ़ा सकती है दाम

हुंडई भी बढ़ा सकती है दाम

मारुति द्वारा इस वित्त वर्ष में कीमतों में बढ़ोतरी का यह दूसरा (2021 में तीसरा) मौका होगा। स्विफ्ट और बलेनो बनाने वाली कंपनी ने अप्रैल-जून तिमाही में कीमतों में करीब 1.6 फीसदी की बढ़ोतरी की थी। बता दें कि मारुति के बाद इसकी प्रतिद्वंद्वी हुंडई भी जल्द ही इनपुट लागत के प्रभाव के चलते अपनी कारें महंगी कर सकती है। ऐसा पहले भी हुआ है कि मारुति की तरफ से शुरुआत किए जाने के बाद सभी कंपनियां अपनी कारें महंगी करती हैं। ये ग्राहकों के लिए झटका होता है, जिन्हें नई कार के लिए ज्यादा रकम चुकानी होगी।

English summary

Maruti will again give a shock will increase the prices of cars check cheap price list

India's largest carmaker Maruti Suzuki is going to increase the prices of its cars in July-September.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X