For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

मारुति वैगन आर हुई बीएस6, लेकिन रेट भी बढ़ा

मारुति सुजुक‍ी ने जून में वैगन आर को बीएस6, 1.2-लीटर इंजन के साथ लॉन्च किया था।

|

नई द‍िल्‍ली: मारुति सुजुक‍ी ने जून में वैगन आर को बीएस6, 1.2-लीटर इंजन के साथ लॉन्च किया था। अब कंपनी ने इसके 1.0-लीटर वाले इंजन को भी BS6 में अपग्रेड कर दिया है। बीएस6 अपग्रेड के साथ कार की कीमत भी बढ़ गई है। बता दें कि मारुति वैगन आर दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन (1.2-लीटर और 1.0-लीटर) के साथ आती है।

मारुति वैगन आर हुई बीएस6, लेकिन रेट भी बढ़ा

बीएस4 वेरियंट के मुकाबले कीमत करीब 12 हजार रु तक बढ़ी
जानकारी दें कि बीएस6, 1.0-लीटर इंजन वाली मारुति वैगनआर की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 4.42 लाख से 5.41 लाख रुपये के बीच है। कंपनी ने अपनी ऑफिशल वेबसाइट पर नई कीमतें अपडेट कर दी हैं। बीएस4 वेरियंट के मुकाबले इसकी कीमत करीब 12 हजार रुपये तक बढ़ी है। इससे पहले वैगनआर के 1.0-लीटर वाले वेरियंट की कीमत 4.3 लाख से 5.3 लाख रुपये के बीच थी।

साल की शुरुआती में लॉन्च हुई नई वैगनआर
बता दें कि मारुति सुजुकी ने इस साल की शुरुआती में नई वैगनआर लॉन्च की थी। इसमें इंजन के दो विकल्प दिए गए हैं। इनमें 1.0-लीटर वाला पेट्रोल इंजन LXI और VXI वेरियंट में, जबकि 1.2-लीटर वाला पेट्रोल इंजन VXI और ZXI वेरियंट में मिलता है। 1.0-लीटर इंजन 998 cc का है, जो 67 hp की पावर और 90 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल और एजीएस ट्रांसमिशन के ऑप्शन हैं।

सेफ्टी फीचर्स
1.0-लीटर इंजन वाली वैगनआर में ड्राइवर साइड एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, बजर के साथ सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर्स, सेंट्रल लॉकिंग और चाइज्ड प्रूफ रियर डोर लॉक जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

कार पुराने मॉडल के मुकाबले ज्यादा बड़ी
अच्‍छी बात यह है कि नई वैगनआर को मारुति के लेटेस्ट हार्टेक्ट प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है। यह कार पुराने मॉडल के मुकाबले ज्यादा बड़ी है और इसका लुक भी पहले से काफी अलग है। नई वैगनआर भी टॉलबॉय डिजाइन में ही आई है, लेकिन इसमें कई बड़े बदलाव हुए हैं। इन बदलावों में नए डिजाइन की हेडलैम्प, नई ग्रिल, अपडेटेड बंपर, नए डिजाइन का टेलगेट और नए डिजाइन की टेललाइट शामिल हैं। कार का इंटीरयर भी पुराने मॉडल से काफी अलग और बेहतर है। कंपनी ने बेहतर ड‍िजाइन और अपग्रेड करके ग्राहकों को हर तरह से सहुल‍ियत देने की कोशिश की है।

English summary

Maruti Wagon R Became BS6 But The Rate Also Increased

Small engine of Maruti Wagon R is now BS6, know what is the price and features।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X