For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

जुलाई में Maruti Suzuki की बिक्री 1.1 % बढ़ी

ऑटोमोबाइल क्षेत्र की प्रमुख कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की कुल बिक्री जुलाई में 1.1 प्रतिशत घटकर 1,08,064 इकाई रह गई। पिछले साल के समान महीने में कंपनी ने 1,09,264 वाहन बेचे थे।

|

नई द‍िल्‍ली: ऑटोमोबाइल क्षेत्र की प्रमुख कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की कुल बिक्री जुलाई में 1.1 प्रतिशत घटकर 1,08,064 इकाई रह गई। पिछले साल के समान महीने में कंपनी ने 1,09,264 वाहन बेचे थे। कंपनी ने शनिवार को बयान में कहा कि घरेलू बाजार में उसकी बिक्री हालांकि 1.3 फीसदी बढ़कर 1,01,307 इकाई पर पहुंच गई। जुलाई, 2019 में यह आंकड़ा 1,00,006 इकाई का रहा था। जुलाई में कंपनी की मिनी कारों आल्टो और वैगन-आर की बिक्री 49.1 फीसदी बढ़कर 17,258 इकाई पर पहुंच गई, जो पिछले साल के समान महीने में 11,577 इकाई रही थी।

जुलाई में Maruti Suzuki की बिक्री 1.1 % बढ़ी

जुलाई महीने में कंपनी का निर्यात घटा
हालांकि, कंपनी की कॉम्पैक्ट कारों स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर की बिक्री इस दौरान 10.4 फीसदी घटकर 51,529 इकाई रह गई, जो एक साल पहले 57,512 इकाई रही थी। मध्यम आकार की सेडान सियाज की बिक्री घटकर 2,397 इकाई से 1,303 इकाई रह गई। हालांकि, कंपनी के यूटिलिटी वाहनों विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस और एर्टिगा की बिक्री 26.3 फीसदी बढ़कर 19,177 इकाई पर पहुंच गई, जो जुलाई, 2019 में 15,178 इकाई रही थी। जुलाई महीने में कंपनी का निर्यात 27 फीसदी घटकर 6,757 इकाई रह गया। एक साल पहले समान महीने में कंपनी ने 9,258 वाहनों का निर्यात किया था।

 हुंडई की बिक्री में गि‍रावट

हुंडई की बिक्री में गि‍रावट

वहीं, हुंडई मोटर इंडिया लिमिडेट की कुल बिक्री जुलाई महीने में 28 फीसदी घटकर 41,300 इकाई रह गई। बता दें कि पिछले साल के समान महीने में कंपनी ने 57,310 वाहन बेचे थे। कंपनी ने शनिवार को बयान में कहा कि घरेलू बाजार में उसकी बिक्री दो फीसदी घटकर 38,200 इकाई रह गई, जो जुलाई, 2019 में 39,010 वाहन रही थी। इसी तरह कंपनी का निर्यात 83 फीसदी घटकर 3,100 इकाई रह गया। पिछले साल के समान महीने में कंपनी ने 18,300 वाहनों का निर्यात किया था।

टोयोटा की बिक्री घटी

टोयोटा की बिक्री घटी

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) की घरेलू बाजार में बिक्री जुलाई महीने में 48.32 फीसदी घटकर 5,386 इकाई रह गई। पिछले साल समान महीने में कंपनी ने घरेलू बाजार में 10,423 वाहन बेचे थे। जून में घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री 3,866 इकाई रही थी। टीकेएम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री एवं सेवा) ने बयान में कहा कि कई तरह की चुनौतियों के बावजूद जुलाई में कंपनी की खुदरा और थोक बिक्री जून की तुलना में बेहतर रही है।

एमजी मोटर की बिक्री बढ़ी

एमजी मोटर की बिक्री बढ़ी

जुलाई में एमजी मोटर इंडिया की खुदरा बिक्री में 40 फीसदी बढ़कर 2,105 इकाई पर पहुंच गई। पिछले साल समान महीने में कंपनी ने 1,508 वाहन बेचे थे। एमजी मोटर इंडिया के निदेशक-बिक्री राकेश सिदाना ने कहा कि कुल बाजार माहौल विभिन्न चरणों में लॉकडाउन की वजह से अनिश्चित बना हुआ है। विशेषरूप से चेन्नई क्षेत्र से कलपुर्जों की आपूर्ति प्रभावित हुई है। उन्होंने कहा कि चुनौतियों के बावजूद जुलाई में उत्पादन जून के बराबर रहा है। कंपनी को उम्मीद है कि त्योहारी सीजन में स्थिति सुधरेगी।

GST कलेक्शन जुलाई में घटकर 87,422 करोड़ रुपये रहा ये भी पढ़ेंGST कलेक्शन जुलाई में घटकर 87,422 करोड़ रुपये रहा ये भी पढ़ें

English summary

Maruti Suzuki's Total Sales Fell 1Point 1 Percent In July

Maruti Suzuki's total sales in July declined by 1.1 per cent to 1,08,064 vehicles as against 1,09,264 units sold in the same period last year.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X