For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

मारुति सुजुकी ने लगातार 9वें माह घटाया प्रॉडक्शन

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया का लगातार 9वें माह उत्पादन घटा। मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने अक्टूबर में अपना प्रॉडक्शन 20.7 फीसदी कम किया।

|

नई द‍िल्‍ली: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया का लगातार 9वें माह उत्पादन घटा। मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने अक्टूबर में अपना प्रॉडक्शन 20.7 फीसदी कम किया। बता दें कंपनी द्वारा प्रॉडक्शन में लगातार नौंवे माह कटौती की गई है। एमएसआई ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि अक्टूबर में कुल 1,19,337 यूनिट्स का प्रॉडक्शन हुआ, जबकि एक साल पहले अक्टूबर में कंपनी ने 1,50,497 यूनिट्स का प्रॉडक्शन किया था।

मारुति सुजुकी ने लगातार 9वें माह घटाया प्रॉडक्शन

वहीं कंपनी के पैसेंजर व्हीकल्स का प्रॉडक्शन अक्टूबर में 20.85 फीसदी गिरकर 1,17,383 यूनिट रहा। जबकि अक्टूबर 2018 में यह 1,48,318 यूनिट था। मिनी और कॉम्पैक्ट कारों का प्रॉडक्शन 21.57 फीसदी कम होकर 85,064 रहा। पिछले साल अक्टूबर में यह आंकड़ा 1,08,462 यूनिट का था। मारुति सुजुकी के मिनी और कॉम्पैक्ट कार सेगमेंट में Alto, नई WagonR, Celerio, Ignis, Swift, Baleno और Dzire शामिल हैं। जबकि मिड साइज्ड सेडान Ciaz का प्रॉडक्शन गिरकर 1,922 यूनिट पर आ गया, जो पिछले साल अक्टूबर में 3,513 यूनिट था। लाइट कमर्शियल व्हीकल सुपर कैरी का प्रॉडक्शन भी ​पिछले माह कम होकर 1,954 यूनिट पर आ गया, जो अक्टूबर 2018 में 2,179 यूनिट था।

यूटिलिटी व्हीकल्स का प्रॉडक्शन अक्टूबर 2019 में बढ़ा

मारुति के Vitara Brezza, Ertiga और S-Cross जैसे यूटिलिटी व्हीकल्स का प्रॉडक्शन अक्टूबर 2019 में मामूली रूप से बढ़कर 22,736 यूनिट रहा, जो अक्टूबर 2018 में 22,526 यूनिट था। सितंबर में मारुति सुजुकी ने अपना प्रॉडक्शन 17.48 फीसदी घटाया था और यह 1,32,199 यूनिट पर आ गया था।

मारुति सुजुकी की बिक्री सालाना आधार पर 4.5 फीसदी की बढ़ी

वहीं अक्टूबर में मारुति सुजुकी की बिक्री में सालाना आधार पर 4.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। मारुति की बिक्री लगातार आठ महीने की गिरावट के बाद बढ़ी है। हालांकि, सेल्स में इस तेजी के पीछे त्योहारी खरीदारी और नए लॉन्‍च को अहम वजह बताया जा रहा है। इससे पहले सितंबर 2019 में मारुति की बिक्री 24 फीसदी से ज्यादा घटी थी। पिछले महीने कॉम्पैक्ट और यूटिलिटी सेगमेंट की कारों की बिक्री में तेजी से कुल सेल्स को बूस्ट मिला है। वहीं अक्टूबर 2019 में कंपनी की कुल बिक्री बढ़कर 153,435 यूनिट हो गई। इसमें 141,550 यूनिट की घरेलू बिक्री, 2,727 यूनिट घरेलू ओईएम और 9,158 यूनिट का निर्यात शामिल है।

English summary

Maruti Suzuki Reduced Production For The 9th Consecutive Month

Maruti Suzuki India, the country's largest carmaker, reduced its production for the 9th consecutive month।
Story first published: Monday, November 11, 2019, 13:48 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X