For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Maruti Suzuki भी देगी किराये पर कार, जानिए लेने का तरीका

|

नयी दिल्ली। मारुति सुजुकी ने गुरुवार को मारुति सुजुकी सब्सक्राइब नाम से अपनी वाहन लीज सब्सक्रिप्शन सर्विस शुरू की है। मारुति सुजुकी सब्सक्रिप्शन स्कीम के तहत आपको 24, 36 और 48 महीनों के लिए कार मिलेगी। आप सब्सक्रिप्शन कार पोर्टफोलियो में रखी गई किसी भी कार का विकल्प चुन सकते हैं। इसके लिए आपको ऑल-इंक्लूसिव निश्चित मासिक शुल्क का भुगतान करना होगा, जिसमें उपयोग, रखरखाव और बीमा का चार्ज शामिल होगा। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति का ये लेटेस्ट पायलट प्रोजेक्ट है, जो फिलहाल बेंगलुरु और गुरुग्राम तक सीमित रहेगा। बता दें कि शुरुआत में आपको जो कारें इस योजना के तहत उपलब्ध की जाएंगी उनमें स्विफ्ट, डिजायर, बलेनो, ब्रीज़ा, सियाज़, एक्सएल 6 और अर्टिगा शामिल है। पेश की गई सभी कारें बिल्कुल नई होंगी।

जापानी कंपनी से मिलाया हाथ

जापानी कंपनी से मिलाया हाथ

एक ऐसे समय जब कोरोनावायरस संकट के कारण ऑटो इंडस्ट्री में मंदी है और ग्राहक नई कार खरीदने से कतरा रहे हैं मारुति सुजुकी नई योजना के जरिए कस्टमर्स के लिए नई उम्मीद लेकर आई है, जिससे वे आराम सालों तक किराये पर ली गई कार का मजा ले सकते हैं। रिपोर्ट्स बताती हैं कि मारुति इस प्लान को लागू करने के लिए एक साल से काम कर रही है। मारुति सुजुकी इंडिया ने इस पायलट प्रोजेक्ट के लिए जापानी कंपनी ऑरिक्स ऑटो इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज के साथ साझेदारी भी की है।

हुंडई और एमजी मोटर्स भी देती हैं ये सुविधा

हुंडई और एमजी मोटर्स भी देती हैं ये सुविधा

आपको बता दें कि हुंडई, जिसे मारुति का भारत में मुख्य प्रतिद्वंदि माना जाता है, और एमजी मोटर्स पहले से ही ये सुविधा शुरू कर चुकी हैं। हुंडई मोटर ने सेल्फ-ड्राइव कार-शेयरिंग फर्म Revv के साथ साझेदारी में ऐसी ही सुविधा शुरू की। वहीं एमजी मोटर्स ने Myz, कार शेयरिंग और कार सब्सक्रिप्शन कंपनी, के साथ मिल कर अपनी सब्सक्रिप्शन सर्विसेज शुरू की। इस साल मई में जर्मन कार निर्माता कंपनी वोक्सवैगन ने भी अपनी कार-लीजिंग स्कीम लॉन्च की थी, जिससे ग्राहक इसके पोर्टफोलियो में से कोई भी बीएस 6 इंजन वाली कार को 2 से 4 साल के लिए पट्टे पर ले सकते हैं।

ऑटो सेक्टर की खस्ता हालत

ऑटो सेक्टर की खस्ता हालत

ऑटोमोबाइल कंपनियों के सामने कोरोना ने संकट ला खड़ा किया है। ऐसे में ये कंपनियां बिक्री बढ़ाने और ग्राहकों के लिए कार को सुलभ बनाने के नए तरीके खोज रही हैं। जून में कार कंपनियों की सेल्स भी खराब रही। हालांकि इसमें मई के मुकाबले सुधार हुआ है, मगर पिछले साल जून की तुलना में हालात काफी खराब हैं। उदाहरण के लिए मारुति सुजुकी इंडिया ने जून में 57,428 यूनिट बेची। पिछले साल जून के मुकाबले मारुति की कुल बिक्री में 54 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। वहीं अप्रैल-जून तिमाही के लिए कंपनी की सेल्स 4,02,594 यूनिट्स से 81 फीसदी घट कर 76,599 यूनिट्स रह गई।

ये हैं सबसे सस्ती सीएनजी कारें, महंगे पेट्रोल का हैं विकल्पये हैं सबसे सस्ती सीएनजी कारें, महंगे पेट्रोल का हैं विकल्प

English summary

Maruti Suzuki Now your favorite car will be rented know the whole thing

Maruti Suzuki on Thursday launched its vehicle lease subscription service called Maruti Suzuki Subscriber. Under the Maruti Suzuki subscription scheme, you will get a car for 24, 36 and 48 months.
Story first published: Thursday, July 2, 2020, 18:56 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X