For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ऑटो सेल्स : दिसंबर में मारुति की बिक्री बढ़ी, महिंद्रा को लगा झटका

ऑटो सेक्टर के लिए आई अच्छी खबर आई है। प‍िछले कुछ द‍िनों से महामारी के चलते आर्थिक सुस्ती की मार झेल रहे ऑटोमोबाइल सेक्टर के ल‍िए बढ़‍िया खबर हैं। पि‍छले कुछ समय में महामारी के कारण ऑटो उद्योग ने काफी उतार-चढ़ाव देखें।

|

नई द‍िल्‍ली: ऑटो सेक्टर के लिए आई अच्छी खबर आई है। प‍िछले कुछ द‍िनों से महामारी के चलते आर्थिक सुस्ती की मार झेल रहे ऑटोमोबाइल सेक्टर के ल‍िए बढ़‍िया खबर हैं। पि‍छले कुछ समय में महामारी के कारण ऑटो उद्योग ने काफी उतार-चढ़ाव देखें। लेकिन अच्‍छी खबर ये है कि इस सेक्टर ने रफ्तार पकड़ी और दोबारा पहली जैसी स्थिति में आने ने सफल रहा। दिसंबर 2020 के भी कंपनियों ने काफी अच्छे बिक्री हुई। इस बीच मारुति की बिक्री बढ़ी तो महिंद्रा-एंड-महिंद्रा ने फार्म इक्विपमेंट में 25 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की।

 
ऑटो सेल्स : दिसंबर में मारुति की बिक्री बढ़ी

जल्‍द लॉन्च होगी Maruti, Mahindra समेत इन कंपनियों की Electric Carsजल्‍द लॉन्च होगी Maruti, Mahindra समेत इन कंपनियों की Electric Cars

 मारुति को हुई 20.2% की ग्रोथ

मारुति को हुई 20.2% की ग्रोथ

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने दिसंबर 2020 में कॉम्पैक्ट वाहनों, एलसीवी और वैन के नेतृत्व में कुल 1,60,226 यूनिट्स की बिक्री की। देश के सबसे बड़े वाहन निर्माता ने एक बयान में कहा, यह पिछले साल के इसी महीने में बेची गई 1,33,296 यूनिट्स से 20.2% अधिक है। घरेलू बिक्री 19.5% बढ़कर 1,50,288 यूनिट्स और निर्यात 31.4% बढ़कर 9,938 यूनिट्स पर पहुंच गया। बता दें कि मारुति सुजुकी ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 4,95,897 यूनिट्स की कुल बिक्री के साथ 13.4% की वृद्धि दर्ज की।

 एस्कॉर्ट्स के बिक्री अब तक के सबसे उच्चतम स्तर पर
 

एस्कॉर्ट्स के बिक्री अब तक के सबसे उच्चतम स्तर पर

एस्कॉर्ट्स लिमिटेड के कृषि मशीनरी सेगमेंट ने दिसंबर में 88 फीसदी ग्रोथ के साथ कुल 7,733 ट्रैक्टर बेचे, जो महीने में अब तक का सबसे अधिक रिकॉर्ड है। कंपनी ने पिछले साल के इसी अवधि में कुल 4,114 ट्रैक्टर बेचे थे। घरेलू ट्रैक्टर की बिक्री 7230 यूनिट्स के साथ साल दर साल 90% ग्रोथ दर्ज की, जबकि निर्यात 63.3% ग्रोथ के साथ 503 यूनिट्स पर पहुंच गया।

 महिंद्रा-एंड महिंद्रा की बिक्री में आई गिरावट

महिंद्रा-एंड महिंद्रा की बिक्री में आई गिरावट

महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के ऑटोमोटिव डिविजन ने दिसंबर 2020 में बिक्री में 35,187 के साथ 10.3% की गिरावट दर्ज की, जबकि पिछले साल इसी अवधि में कंपनी ने 39,230 यूनिट्स बेची थी। कुल पैसेंजर व्हीकल की बिक्री में 16,182 यूनिट्स के साथ 3 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की जबकि 2,210 यूनिट्स के साथ निर्यात में 3% वृद्धि देखी गई। महिंद्रा ऑटोमोटिव डिवीजन के चीफ एक्जीक्यूटिव विजय नाकरा ने कहा- लगातार बदलते वैश्विक परिवेश से संबंधित सप्लाई चेन चुनौतियों के कारण हमारी कुल बिक्री प्रभावित हुई है, विशेष रूप से इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट में उपयोग किए जाने वाले माइक्रो-प्रोसेसर (सेमी-कंडक्टर्स) की सप्लाई में कमी देखी गई। दूसरी ओर, फार्म इक्विपमेंट सेगमेंट ने दिसंबर 2020 में 22,417 यूनिट्स की बिक्री में 25% की वृद्धि दर्ज की, जबकि पिछले साल इसी अवधि में 17,991 यूनिट्स थीं। घरेलू बिक्री 21,173 यूनिट्स पर 23% थी, जबकि निर्यात 60% बढ़कर 1,244 यूनिट्स था।

 एमजी मोटर्स की 33% की बढ़त

एमजी मोटर्स की 33% की बढ़त

एमजी मोटर इंडिया ने 4,010 यूनिट्स की बिक्री के साथ 33 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की, जबकि पिछले साल इसी अवधि में कंपनी ने कुल 3,021 यूनिट्स बेचे थे। कंपनी ने पिछले महीने 3430 हेक्टर एसयूवी, 458 ग्लॉस्टर एसयूवी और 122 जेडएस इलेक्ट्रिक व्हीकल की बिक्री की।

 वोल्वो की सेल्स में 3% गिरावट

वोल्वो की सेल्स में 3% गिरावट

वोल्वो आयशर कमर्शियल व्हीकल (वीईसीवी) की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक दिसंबर 2020 में उसकी सेल्स 3 पर्सेंट गिरकर 4,892 गाड़ियों पर सिमट गई। कंपनी ने पिछले साल दिसंबर में 5,042 गाड़ियां बेची थी। वोल्वो की गाड़ियों की बिक्री में गिरावट घरेलू बाजार में कम मांग रहने के चलते आई हालांकि विदेशी बाजारों में इसकी गाड़ियों की बिक्री में 23.6 पर्सेंट का उछाल आया।

English summary

Maruti Suzuki India Registers 20 Percent Growth In December Sales

Some companies have done well with Maruti Suzuki, the country's largest carmaker. Maruti Suzuki's sales were up 20.2 percent in December.
Story first published: Friday, January 1, 2021, 16:27 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X