For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Maruti Suzuki : नये साल में महंगी कर दी कारें, चेक करें लेटेस्ट प्राइस लिस्ट

|
Maruti : महंगी कर दी कारें, चेक करें नयी प्राइस लिस्ट

Maruti Suzuki Latest Price List : भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने 2 नवंबर को ही ऐलान कर दिया था कि यह जनवरी 2023 से अपनी कार मॉडलों की कीमतों में बढ़ोतरी करेगी। अब नया साल शुरू होते ही कंपनी ने अपनी कारों की कीमतों में इजाफा कर दिया है। कंपनी ने कहा था कि इसने जनवरी 2023 में कारों की कीमतें बढ़ाने की योजना बनाई है जो सभी मॉडलों के लिए अलग-अलग होगी। कंपनी की कारों की कीमतों में 1.5 फीसदी तक का इजाफा किया गया है। बता दें कि जनवरी 2021 और मार्च 2022 के बीच, कंपनी ने कारों की कीमतों में लगभग 8.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी, जो मुख्य रूप से महंगी कमोडिटीज के चलते इनपुट लागत में लगातार वृद्धि की वजह से की गयी। अब भी यही कारण बताया गया है। यदि आपका इरादा मारुति की कोई नयी कार खरीदने का है तो पहले इसकी प्राइस लिस्ट चेक कर लें। हालांकि हर कार का रेट नहीं बढ़ा है। आगे जानिए मारुति की लेटेस्ट प्राइस लिस्ट।

Hyundai कारों पर 1.5 लाख रु तक की छूट, हाथ से न निकले मौकाHyundai कारों पर 1.5 लाख रु तक की छूट, हाथ से न निकले मौका

मारुति कारों की मौजूदा प्राइस लिस्ट :

मारुति कारों की मौजूदा प्राइस लिस्ट :

मारुति की सबसे कम कीमत वाली कारें :
- मारुति ऑल्टो 800 : शुरुआती कीमत 3.39 लाख रुपये
- मारुति ऑल्टो के10 : शुरुआती कीमत 3.99 लाख रुपये
- मारुति एस-प्रेसो : शुरुआती कीमत 4.25 लाख रुपये
- मारुति ईको : शुरुआती कीमत 5.13 लाख रुपये

मारुति की 5.50 लाख रु से कम कीमत वाली कारें :
- मारुति इग्निस : शुरुआती कीमत 5.17 लाख रुपये
- मारुति सिलेरियो : शुरुआती कीमत 5.23 लाख रुपये
- मारुति वैगन आर : शुरुआती कीमत 5.47 लाख रुपये

मारुति की 6.50 लाख रु से कम कीमत वाली कारें :
 

मारुति की 6.50 लाख रु से कम कीमत वाली कारें :

- मारुति सुजुकी स्विफ्ट : शुरुआती कीमत 5.91 लाख रुपये
- मारुति डिजायर : शुरुआती कीमत 6.23 लाख रुपये
- मारुति बलेनो : शुरुआती कीमत 6.42 लाख रुपये

मारुति की 8.35 लाख रु तक कीमत की कारें :
- मारुति ब्रेजा : शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपये
- मारुति अर्टिगा : शुरुआती कीमत 8.41 लाख रुपये

8.50-9 लाख रु की रेंज वाली कारें :
- मारुति एस-क्रॉस : शुरुआती कीमत 8.95 लाख रुपये
- मारुति सीएज : शुरुआती कीमत 8.78 लाख रुपये

ये हैं मारुति सुजुकी की सबसे महंगी कारें :

ये हैं मारुति सुजुकी की सबसे महंगी कारें :

- मारुति ग्रैंड विटारा : शुरुआती कीमत 10.45 लाख रुपये
- मारुति अर्टिगा टूर : शुरुआती कीमत 10.47 लाख रुपये
- मारुति एक्सएल6 : शुरुआती कीमत 11.29 लाख रुपये

मारुति की आने वाली कारें और उनके संभावित दाम
- मारुति जिम्नी : 7 लाख रुपये
- मारुति बलेनो कूप एसयूवी : 10 लाख रुपये

Car price hike: 1 जनवरी से Car खरीदना होगा महंगा, जानें कौन सी कंपनी कितने बढ़ाएगी दाम| Good Returns
मारुति की सेल्स

मारुति की सेल्स

मारुति सुजुकी की दिसंबर के दौरान कुल बिक्री सालाना आधार पर 9 प्रतिशत घट कर 1,39,347 यूनिट रह गई। पिछले वर्ष के इसी महीने में कंपनी ने 1,53,149 यूनिट की बिक्री की थी। मारुति की कुल घरेलू होलसेल बिक्री दिसंबर 2021 में 1,26,031 इकाइयों के मुकाबले 9.91 प्रतिशत घटकर 1,13,535 इकाई हो गई। मिनी और कॉम्पैक्ट सेगमेंट में मारुति की बिक्री 21.5 फीसदी गिरकर 67,267 यूनिट रही, जबकि यूटिलिटी व्हीकल की बिक्री 22 फीसदी बढ़ कर 33,008 यूनिट रही और निर्यात 2.2 फीसदी गिर कर 21,796 यूनिट रहा।

English summary

Maruti Suzuki hikes prices of Cars in 2023 check latest price list

Maruti Suzuki's total sales declined 9 per cent year-on-year to 1,39,347 units during December. In the same month last year, the company had sold 1,53,149 units.
Story first published: Monday, January 2, 2023, 19:49 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X