For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

MARUTI : दूसरी तिमाही में मुनाफा 4 गुना बढ़ा, जानिए पूरे आंकड़े

|

Maruti Suzuki Q2: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने वित्त वर्ष 2023 के दूसरे तिमाही के नतिजे जारी किए है। 30 सितंबर 2022 को समाप्त हुए वित्त वर्ष 2023 के दूसरी तिमाही मे कंपनी का स्टैंडअलोन मुनाफा 2,061.5 करोड़ रुपये का है। पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में सुजूकी का मुनाफा 475.3 करोड़ रुपये का था। CNBC-TV18 ने मारूति सुजूकी के मुनाफे का अनुमान 1,847 करोड़ के आसपास रहने का अनुमान लगाया था।

MARUTI : दूसरी तिमाही में मुनाफा 4 गुना बढ़ा, जानिए आंकड़े

रेवेन्यू में हुआ है इजाफा

सालाना आधार पर मारुती सुजूकी के दूसरी तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन रेवेन्यू 45.7 फीसदी बढ़ा है। वित्त वर्ष 2023 के दूसरे तिमाही में यह बढडकर 29,931 करोड़ रुपये हुआ है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 20,538 करोड़ का था। जानकारों ने कंपनी का रेवेन्यू 29590 करोड़ के आसपास तक लगाया था।

बढ़ी है ब्रिक्री

30 सितंबर 2022 को समाप्त हुए वित्त वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही में कंपनी का एबिटडा सालाना आधार पर 855 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,769 करोड़ रुपए हो गया है।
साल के दूसरी तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन एबिटडा मार्जिन सालाना आधार पर बढ़ा है। सालाना आधार पर यह 4.2 प्रतिशत से बढ़कर 9.25 प्रतिशत हो गया है। मारूती सुजूकी के दूसरी तीमाही की रिपोर्ट ने सभी अनुमाने से बेहतरीन रिजल्ट दिया है।

खूब बिक रहे हैं वाहन

दूसरी तिमाही के नतिजे जारी करते हुए कंपनी ने बताया कि इस तिमाही में कंपनी की पेंडिंग कस्टमर ऑर्डर 4.12 लाख यूनिट की रही है। कंपनी के अनुसार 4.12 लाख यूनिट ऑर्डर में से 1.30 लाख की प्री-बुकिंग ऑ़र्डर कंपनी की हाल ही में लॉन्च हुए कार के मॉडलों की है। दूसरी तिमाही में कार बनाने के लिए उयोग में आने वाले कच्चे माल की कीमतों में 3.90 फीसदी की गिरावट आई है। बढ़ी बिक्री और कच्चे मॉल के दामों में आई कमी ने दूसरे तिमाही में कंपनी की जबरजस्त कमाई कराई है।

तिमाही आधार पर भी बढ़ी है ब्रिक्री

साल के दूसरे तिमाही में कंपनी की बिक्री तिमाही आधार पर यानि की पिछलि तिमही की तुलना में 4.67 लाख यूनिट से बढ़कर 5.17 लाख यूनिट हुई है। कंपनी ने बतया की वाहन बनाने की लागत घटने और बिक्री में हुई बड़ी बढ़त की वजह से दूसरी तिमाही में कंपनी के रेवेन्यू में बढ़त देखने को मिल रही है।

Amazon सेल में एकदम सस्ते मिल रहे 5G फोन, तुरंत करें खरीदारीAmazon सेल में एकदम सस्ते मिल रहे 5G फोन, तुरंत करें खरीदारी

English summary

Maruti shares 2nd quarter result gain goes 4 times

The country's largest carmaker Maruti Suzuki has released the results for the second quarter of FY 2023.
Story first published: Friday, October 28, 2022, 16:32 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X