For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Maruti Results : मुनाफा रह गया आधा, इनकम घट कर रही 23,471 करोड़ रु

|

नई दिल्ली, जनवरी 25। भारत की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने 25 जनवरी को दिसंबर 2021 को समाप्त तीसरी तिमाही के वित्तीय नतीजे पेश किए। कंपनी को इस तिमाही में 1,042 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। मगर एक साल पहले की समान तिमाही में यह 1,997 करोड़ रुपये के मुनाफे में रही थी। यानी कंपनी का मुनाफा 48 प्रतिशत कम रहा। वहीं जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 487 करोड़ रुपये था।

 

Used Car : 1.82 लाख रु में मिल रही Eeco, नयी की शुरुआती कीमत है 4.53 लाख रुUsed Car : 1.82 लाख रु में मिल रही Eeco, नयी की शुरुआती कीमत है 4.53 लाख रु

इनकम भी घटी

इनकम भी घटी

गुड़गांव स्थित कार निर्माता कंपनी की इनकम भी घटी। 2020 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 23,471 करोड़ रुपये के 2021 की समान तिमाही में मारुति की इनकम 1 फीसदी गिरावट के साथ 23,253 करोड़ रु रह गयी। पिछली तिमाही में इसकी इनकम 20,551 करोड़ रुपये रही थी। इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार जानकारों ने इसकी 22996 करोड़ रु की इनकम और 896.7 करोड़ रु के मुनाफे का अनुमान लगाया था।

एबिट मार्जिन घटा

एबिट मार्जिन घटा

कंपनी का ऑपरेटिंग एबिट मार्जिन भी 4.1 प्रतिशत पर आ गया, जो 2020 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 6.7 प्रतिशत रहा था। प्रोफिट मार्जिन भी 8.7 प्रतिशत के मुकाबले 4.6 प्रतिशत रह गया। हालांकि कंपनी ने जोर देकर कहा कि दूसरी और तीसरी तिमाही के इसके नतीजे तुलनीय नहीं हैं। क्योंकि इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट की कमी के कारण कंपनी का प्रदर्शन प्रभावित हुआ था।

बिक्री भी घटी
 

बिक्री भी घटी

कंपनी ने तिमाही के दौरान कुल 4,30,668 यूनिट्स की बिक्री की, जो पिछले साल की समान अवधि में 4,95,897 यूनिट्स से कम है। घरेलू बाजार में इसकी बिक्री तिमाही के दौरान 3,65,673 इकाई रही, जो कि 2020 की समान तिमाही में 467,369 इकाई थी। मांग में कोई कमी नहीं थी क्योंकि तिमाही के अंत में कंपनी के पास 240,000 से अधिक ऑर्डर लंबित थे। मगर इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की आपूर्ति में वैश्विक कमी के कारण उत्पादन बाधित रहा, जिसके कारण करीब 90,000 इकाइयों का उत्पादन नहीं किया जा सका।

एक्सपोर्ट में किया कमाल

एक्सपोर्ट में किया कमाल

कार निर्माता ने कहा कि उसने 2020 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 28,528 इकाइयों की तुलना में 2021 की समान तिमाही में 64,995 इकाइयों का निर्यात किया। ये इसका अब तक का सबसे अधिक तिमाही निर्यात रहा। यह किसी भी तीसरी तिमाही (वित्त वर्ष की) में पिछले रिकॉर्ड निर्यात की तुलना में भी 66 प्रतिशत अधिक रहा।

मारुति का डिस्काउंट ऑफर

मारुति का डिस्काउंट ऑफर

मारुति सुजुकी ने ग्राहकों को राहत देने के लिए इस महीने अपनी कारों पर डिस्काउंट ऑफर की भी पेशकश की है। मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 को जनवरी 2022 में कुल 33,000 रुपये के बेनेफिट के साथ पेश किया गया है। एस प्रेसो के पेट्रोल और सीएनजी बीएस 6 वेरिएंट पर 33,000 रुपये तक के बेनेफिट दिए जा रहे हैं। मारुति ईको पर कुल 23,000 रुपये तक के बेनेफिट दिए जा रहे हैं। वैगन आर पर 23,000 रुपये की छूट दी जा रही है। मारुति सेलेरियो पर जनवरी 2022 में 13,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर है। मारुति स्विफ्ट के सभी वेरिएंट पर 10,000 रुपये की नकद छूट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट शामिल है। मारुति डिजायर के सभी वेरिएंट पर 10,000 रुपये की नकद छूट और 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस है।

English summary

Maruti Results Profits halved income reduced by Rs 23471 crore

The company's operating Ebit margin also came down to 4.1 per cent, from 6.7 per cent in the October-December quarter of 2020. Profit margin also stood at 4.6 per cent as against 8.7 per cent.
Story first published: Tuesday, January 25, 2022, 16:04 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X