For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Maruti : गड़बड़ी के चलते 1 लाख से ज्यादा कारें मंगाईं वापस, कहीं आपकी कार तो नहीं है शामिल

|

नयी दिल्ली। मारुति सुजुकी देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है। वैगनआर और बलेनो मारुति के सबसे ज्यादा पसंद किए जाने मॉडलों में शामिल हैं। मगर अब मारुति ने एक गड़बड़ी के कारण इन मॉडलों की 1 लाख से अधिक कारों को अपने ग्राहकों से वापस मंगाया है। मारुति सुजुकी ने इन कारों में मौजूद फ्यूल पंप्स का निरीक्षण करने और बदलने के लिए वापस मंगाया है। कंपनी ने वैगनआर और बलेनो मॉडल की कुल 1,34,885 यूनिट्स वापस मंगाई हैं। दरअसल इन 1 लाख से अधिक कारों में लगे फ्यूल पंप्स दोषपूर्ण हो सकते हैं, इसीलिए इनकी जांच की जाएगी और वास्तव में खराब फ्यूल पंप्स को बदला जाएगा।

कब तैयार हुईं ये कारें

कब तैयार हुईं ये कारें

मारुति अपनी इच्छा से 15 नवंबर 2018 से 15 अक्टूबर 2019 के बीच तैयार की गई वैगनआर (1 लीटर) की 56,663 यूनिट्स और 8 जनवरी 2019 से 4 नवंबर 2019 के बीच तैयार की गई बलेनो (पेट्रोल) की 78,222 यूनिट्स को वापस मंगा रही है ताकि इनमें लगे फ्यूल पंप की जांच हो सके। बता दें कि दोषपूर्ण फ्यूल को फ्री में बदला जाएगा। अगर आपके पास इनमें से कोई कार है तो घबराने की जरूरत नहीं है। मारुति के इस अभियान के तहत संदिग्ध वाहनों के मालिकों से कंपनी के अधिकृत डीलर खुद संपर्क करेंगे।

ऐसे करें खुद चेक

ऐसे करें खुद चेक

कारों के मालिक खुद भी इस बात की जांच कर सकते हैं कि उनके वाहनों को जांच के लिए लाया है या नहीं। आप वैगनआर के लिए मारुति वेबसाइट और बलेनो के लिए नेक्सा वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। यहां वाहन का चेसिस नंबर MA3 या MBH से शुरू होना चाहिए, जिसके बाद 14 अंकों का अल्फा-न्यूमेरिक नंबर दर्ज करना होगा। चेसिस नंबर कार की आईडी प्लेट पर होता है। ये आपको कार इनवॉयस / रजिस्ट्रेशन दस्तावेजों पर भी मिल सकता है।

दिसंबर 2019 में भी उठाया था ऐसी ही कदम

दिसंबर 2019 में भी उठाया था ऐसी ही कदम

इससे पहले दिसंबर 2019 में मारुति ने Ciaz, Ertiga और XL6 पेट्रोल स्मार्ट हाईब्रिड की 63,492 यूनिट्स को मोटर जनरेटर यूनिट (एमजीयू) में संभावित गड़बड़ी के कारण जांच करने के लिए वापस बुलाया था। तब मारुति ने सेफ्टी के लिहाज से ये अभियान वैश्विक स्तर पर चलाया था।

बाइक के दाम पर मिल रही मारुति कारें

बाइक के दाम पर मिल रही मारुति कारें

मारुति की सैकंड हैंड या यूज्ड कारें बेहद कम कीमत पर मिल रही हैं। मारुति वैगनआर सिर्फ 33000 रु में मिल रही है। मगर आपको इस कार का 2006 मॉडल मिलेगा। मारुति के सैकंड हैंड कार प्लेटफॉर्म ट्रूवैल्यू पर मौजूद जानकारी के अनुसार ये कार 1 लाख किमी से अधिक चल चुकी है। अब इस कार को सिर्फ 33000 रु की कीमत पर बेचा जा रहा है। ट्रूवैल्यू पर मारुति की एक और बेहद पसंद की जाने वाली कार स्विफ्ट भी उपलब्ध है। ये भी 2006 मॉडल है। ये कार 1 लाख किमी से कुछ कम चली है। ये यूज्ड मॉडल आपको 50000 रु में मिल जाएगा।

1.90 लाख रु में मिल रही ऑल्टो

1.90 लाख रु में मिल रही ऑल्टो

ट्रूवैल्यू पर मारुति की ऑल्टो 800 का एलएएक्सआई वेरिएंट केवल 1,90,000 रुपये में मिल जाएगा। ऑल्टो 800 का 2014 मॉडल बिक्री के लिए रखा गया है, इसीलिए कार की कीमत अन्य 2 कारों से काफी ज्यादा है। हालांकि ये कार 88000 किमी से अधिक चल चुकी है।

Maruti की CNG कारें : जानिए कीमत और फीचर्सMaruti की CNG कारें : जानिए कीमत और फीचर्स

English summary

Maruti recalls More than 1 lakh WagonR and Baleno do you have any car involved

WagonR and Baleno are among the most liked models of Maruti. But now Maruti has recalled more than 1 lakh cars of these models from their customers due to a glitch.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X