For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Maruti का मार्च ऑफर : दे रही तगड़ा डिस्काउंट, सस्ते में बनें कार के मालिक

|

नयी दिल्ली। मारुति सुजुकी एक बार फिर से अपनी एरिना लाइनअप पर कुछ आकर्षक ऑफर लेकर आई है। इससे मारुति अधिक से अधिक ग्राहकों को आकर्षित करके अपनी सेल्स के बेहतर आंकड़ों को बरकरार रखना चाहती है। मार्च में मारुति अपनी कई कारों पर डिस्काउंट सहित कई अन्य ऑफर्स दे रही है। इनमें मारुति की सबसे सस्ती कार ऑल्टो पर 15,000 रुपये की नकद छूट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 7,000 रुपये तक की कॉर्पोरेट छूट दी जा रही है। ये बेनेफिट आपको ऑल्टो के पेट्रोल और सीएनजी दोनों मॉडलों पर मिल सकते हैं। आइए जानते हैं बाकी ऑफर।

एस-प्रेसो और सिलेरियो

एस-प्रेसो और सिलेरियो

एस-प्रेसो पर कैश डिस्काउंट 20,000 रुपये है, जबकि एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट छूट क्रमशः 20,000 रुपये और 7,000 रुपये हैं। वही मारुति की सिलेरियो (और सेलेरियो एक्स) पर 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 7,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी मिल रहा है।

वैगन-आर और स्विफ्ट

वैगन-आर और स्विफ्ट

मारुति वैगन-आर पर 8,000 रुपये का नकद डिस्काउंट, 7,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है, जो पेट्रोल और सीएनजी दोनों वेरिएंट पर उपलब्ध है। स्विफ्ट पर मारुति 20,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस के साथ 10,000 रुपये की नकद छूट और 7,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट दे रही है।

डिजायर और विटारा ब्रेजा

डिजायर और विटारा ब्रेजा

डिजायर 8,000 रुपये के कैश डिस्काउंट, 7,000 रुपये के कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 20000 रुपये के एक्सचेंज बोनस के साथ मिल रही है। वहीं विटारा ब्रेजा पर 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट उपलब्ध है।

ईको और अर्टिगा

ईको और अर्टिगा

मारुति ईको को आप 1000 रु की नकद छूट के साथ खरीद सकते हैं। इस कार पर 20000 रु का एक्सचेंज बोनस और 7000 रु की कॉर्पोरेट छूट भी दी जा रही है। इसके अलावा अर्टिगा पर कोई नकद छूट या एक्सचेंज बोनस नहीं है, मगर इस कार पर 4000 रु की कॉर्पोरेट छूट उपलब्ध है।

बाकी कारों पर डिस्काउंट

बाकी कारों पर डिस्काउंट

मारुति टूर एच 1 पर 15-15 हजार रु की नकद छूट और एक्सचेंज बोनस उपलब्ध है, जबकि टूर एच 2 पर नकद छूट और एक्सचेंज बोनस दोनों 20-20 हजार रु के हैं। टूर एस 10,000 रुपये की नकद छूट और 25000 रु के एक्सचेंज बोनस के साथ मिल रही है। वहीं टूर वी पर 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 20,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। टूर एम पर केवल 20,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट दी जा रही है। मारुति की अन्य सभी कमर्शियल मॉडलों (टूर एच 1, टूर एच 2, टूर एस, टूर वी) पर 14,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।

मारुति की फरवरी सेल्स

मारुति की फरवरी सेल्स

कंपनी की कुल फरवरी सेल्स (घरेलू और निर्यात) में 11.8 फीसदी की बढ़त दर्ज की गयी थी। इसने फरवरी 2020 में 147,110 वाहनों के मुकाबले फरवरी 2021 में 164,469 कारें बेचीं। इसकी घरेलू सेल्स में 11.8 फीसदी और कुल निर्यात में 11.9 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी। घरेलू मार्केट में मारुति ने कुल 152,983 कारें बेची थीं। जबकि 11,486 कारों का निर्यात किया।

Maruti, Hyundai और Tata : महंगी होने वाली हैं कारें, अभी खरीदने के लिए चेक करें प्राइस लिस्टMaruti, Hyundai और Tata : महंगी होने वाली हैं कारें, अभी खरीदने के लिए चेक करें प्राइस लिस्ट

English summary

Maruti March offer giving huge discounts become a car owner cheaply

Maruti Suzuki has once again brought some attractive offers to its Arena lineup. With this, Maruti wants to maintain better sales figures by attracting more and more customers.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X