Maruti का झटका : महंगी हो गई कारें, जानिए कितने बढ़े दाम
नयी दिल्ली। भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है। बता दें कि कंपनी ने पिछले महीने ही कारों के दाम बढ़ाने की बात कही थी। अब कंपनी ने बताया है कि इसने कारों की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। पिछले महीने कंपनी की तरफ से ये नहीं बताया गया था कि कौन सी कार कितनी महंगी होगी।

कितनी महंगी हुई कारें
सीएनबीसी-टीवी 18 की रिपोर्ट के अनुसार मारुति ने अपनी कारों की कीमतों में 34,000 रुपये तक का इजाफा किया है। कीमतों में ये बढ़ोतरी आज से लागू हो गयी है। मारुति ने कहा है कि गाड़ियों की बढ़ती लागत के कारण कीमतों में बढ़ोतरी की है। दिसंबर में मारुति सुजुकी की में साल दर साल आधार पर 20.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। दिसंबर 2019 में 1,33,296 यूनिट्स के मुकाबले दिसंबर 2020 में 1,60,226 यूनिट्स बेची थीं।

कितनी बढ़ी घरेलू सेल्स
दिसंबर में मारुति की घरेलू बिक्री 17.8 प्रतिशत बढ़कर 1,46,480 इकाई रही थी। दिसंबर 2019 में कंपनी ने घरेलू स्तर पर 1,24,375 गाड़ियां बेची थीं। इसकी छोटी कारों की सेल्स 23,883 यूनिट्स से 4.4 फीसदी बढ़ कर 24,927 यूनिट्स रही थी। वहीं अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में देखें तो कंपनी की सेल्स साल दर साल आधार पर 13.4 फीसदी बढ़ कर 4,95,897 यूनिट्स रही।

मारुति का जनवरी डिस्काउंट
मारुति ने अपनी कारों पर जनवरी डिस्काउंट का भी ऐलान किया है। ऑल्टो पर 30000 रु और सिलेरियो पर 40000 रु का डिस्काउंट मिल रहा है। इसी तरह ईको पर 30000 रु के ऑफर मिल रहे हैं। बता दें कि इन तीनों ही कारों पर 4-4 हजार रु के कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी मिल रहे हैं। इसके अलावा एस-प्रेसो 44000 रु, वैगनआर 27000 रु, स्विफ्ट पर 34000 रु, पुरानी डिजायर पर 49000 रु, नयी डिजायर पर 32,000 रु, ब्रेजा पर 34000, अर्टिगा पर 4000 रु, टूर वी पर 45000 रु, टूर एच2 पर 55000 रु, टूर एस पर 50000 रु और टूर एम पर 40000 रु बचाने का मौका है।
Hyundai : 2021 में कारों की नयी प्राइस लिस्ट, जानिए आपके बजट में है कौन सी Car