For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

मारुति ने दी ग्राहकों को राहत, बढ़ाई वारंटी और सर्विस अवधि

|

नयी दिल्ली। लॉकडाउन के बीच अपने ग्राहकों को सुविधा देने के लिए मारुति सुजुकी ने बड़ा ऐलान किया है। भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने सर्विस, वारंटी और एक्सटेंडेड वारंटी के विस्तार की घोषणा की है। देश कोरोनोवायरस महामारी से ग्रसित है और 21 दिनों के लॉकडाउन में है। इसी के मद्देनजर मारुति ने सर्विस और वारंटी अवधि 30 जून तक के लिए बढ़ा दी है। मारुति ने ऐलान किया है कि उन वाहनों के लिए जिनकी सर्विस, वारंटी और अतिरिक्त वारंटी मार्च 15 2020 से अप्रैल 30 2020 के बीच समाप्त हो रही थी उसे अब 30 जून 2020 तक के लिए बढ़ाया जा रहा है। इससे मारुति के ग्राहकों को काफी राहत मिलेगी।

कैसे करें संपर्क

कैसे करें संपर्क

मारुति के सभी ग्राहक अपने सभी प्रश्नों के लिए कॉल सेंटर पर 24 घंटे 1800-102-1800 (ARENA) और 1800-102-6392 (NEXA) पर कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा इस सकंट की स्थिति में मारुति ने AgVa हेल्थकेयर के साथ एक समझौता भी किया है, जिसके तहत कोरोनावायरस के गंभीर मामलों में आवश्यक चिकित्सीय उपकरण और वेंटिलेटर के उत्पादन को बढ़ावा दिया जा सकेगा। कोरोनोवायरस महामारी से लड़ने के लिए कंपनी मास्क और सुरक्षात्मक कपड़े तैयार करने में भी मदद करेगी।

और कंपनियों ने भी बढ़ाई वारंटी अवधि

और कंपनियों ने भी बढ़ाई वारंटी अवधि

टाटा मोटर्स ने भी शुक्रवार को अपनी वाहन वारंटी नीति की अंतिम तिथि को बढ़ा कर 31 जुलाई 2020 कर दिया, जो 15 मार्च और 31 मई के बीच समाप्त होने वाली थी। इसके अलावा दोपहिया वाहन निर्माता इंडिया यामाहा मोटर और टीवीएस मोटर कंपनी ने कहा है कि वे जून 2020 तक ग्राहकों के लिए मुफ्त सर्विस और वारंटी अवधि बढ़ाएंगी। इसी तरह महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भी घोषणा की कि वह लॉकडाउन अवधि के बाद अपने ग्राहकों की शेड्यूल मैंटेनेंस सर्विसेज और वारंटी रिन्यूअल को पूरा करेगी, भले ही उनकी वैलिडिटी समाप्त हो गई हो।

महिंद्रा बना रही सस्ते वेंटीलेटर

महिंद्रा बना रही सस्ते वेंटीलेटर

महिंद्रा ऐंड महिंद्रा जल्द ही बेहद सस्ता लाइफ सेविंग वेंटीलेटर बना सकती है, जिसकी कीमत 7500 रुपये तक कम होगी। वेंटीलेटर की लागत आम तौर पर 10 लाख रुपये आती है। महिंद्रा के वेंटीलेटर की कीमत इसके मुकाबले कई गुना कम है। महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने बताया था कि हम एक आईसीयू वेंटिलेटर के एक स्वदेशी निर्माता के साथ काम कर रहे हैं। वेंटीलेटर की लागत 5 से 10 लाख रुपये के बीच होती है, जिसे महिंद्रा बेहद कम पैसों में तैयार करेगी। महिंद्रा एक बार मंजूरी मिलने के बाद फौरन इस चीज पर काम करेगी कि कैसे इसके मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट में वेंटीलेटर तैयार किये जा सकते हैं।

ये हैं मारुति की सीएनजी वाली कारें, जानें कीमत और फीचरये हैं मारुति की सीएनजी वाली कारें, जानें कीमत और फीचर

English summary

Maruti gives relief to customers extended warranty and service period

Maruti has announced that for vehicles whose service, warranty and additional warranty expired between March 15, 2020 to April 30 2020, it is now being extended to June 30, 2020.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X