For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Maruti ने कर दिया कमाल, इस मामले में फिर Hyundai को पटका

|

नयी दिल्ली। कार-मोटरसाइकिल कंपनियों के लिए जुलाई एक अच्छा महीना रहा। ज्यादातर कार निर्माता कंपनियों की जुलाई 2020 में सेल्स जुलाई 2019 की तुलना में अधिक रही। मारुति एक बार फिर 1 लाख इकाइयों की मासिक बिक्री के पास पहुंच गई। जहां तक जुलाई में सबसे अधिक बिकने वाली कार का सवाल है तो मारुति ने हुंडई को एक बार फिर पटखनी दे दी। इतना ही नहीं जुलाई 2020 में दस सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडलों में से सात मारुति सुजुकी के रहे। बाकी में दो मॉडल हुंडई और एक किआ मोटर्स का रहा। जून में शीर्ष बिकने वाले तीन मॉडलों में दो एसयूवी थे, मगर जुलाई में शीर्ष तीन रैंकिंग वाली कारें हैचबैक रहीं। आइए जानते हैं जुलाई में सबसे अधिक बिकने वाली कारों की डिटेल।

ऑल्टो ने हासिल किया पहला नंबर

ऑल्टो ने हासिल किया पहला नंबर

मारुति सुजुकी की ऑल्टो जुलाई में एक बार फिर सबसे अधिक बिकने वाली कार रही। इससे पहले जून में भी ऑल्टो ने ही पहला स्थान हासिल किया था। जुलाई में मारुति ऑल्टो की 13,654 यूनिट्स बिकीं। जून में ऑल्टो की 7298 यूनिट्स बिकी थीं। जुलाई में दूसरे नंबर पर रही मारुति की ही वैगनआर। पिछले महीने वैगनआर की 13,515 यूनिट्स बिकीं। यही वे 2 कारें रहीं, जिनकी पिछले महीने 13000 से अधिक यूनिट्स बिकीं। जबकि तीसरा पायदान हासिल किया मारुति की बलेनो ने। जुलाई में मारुति ने बलेनो की 11,575 यूनिट्स बेचीं।

मारुति ने फिर दी हुंडई को पटखनी

मारुति ने फिर दी हुंडई को पटखनी

मई में बेस्ट सेलिंग मॉडल के मामले में हुंडई ने मारुति को पछाड़ दिया था। मई में हुंडई क्रेटा की 3212 यूनिट्स बिकी थीं, जबकि दूसरे नंबर पर रही थी मारुति की अर्टिगा। अर्टिगा की 2353 यूनिट्स ही बिकी थीं। जून में मारुति बेस्ट सेलिंग मॉडल के मामले में आगे रही थी। इसके बाद अब जुलाई में एक बार फिर से मारुति ने हुंडई को पीछे छोड़ दिया।

ये रही जुलाई 2020 में टॉप 10 बिकने वाली कारें :

ये रही जुलाई 2020 में टॉप 10 बिकने वाली कारें :

1. मारुति ऑल्टो : 13,654 यूनिट्स
2. मारुति वैगनआर : 13,515 यूनिट्स
3. मारुति बलेनो : 11,575 यूनिट्स
4. हुंडई क्रेटा : 11,549 यूनिट्स
5. मारुति स्विफ्ट : 10,173 यूनिट्स
6. मारुति डिजायर : 9046 यूनिट्स
7. मारुति अर्टिगा : 8504 यूनिट्स
8. मारुति ईको : 8501 यूनिट्स
9. हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस : 8368
10. किआ सेल्टोस : 8270 यूनिट्स

ऑल्टो का दबदबा रहा कायम

ऑल्टो का दबदबा रहा कायम

मारुति ऑल्टो ने जुलाई में भी अपना दबदबा बरकरार रखा और जून के मुकाबले जुलाई में इसकी बिकने वाली इकाइयों की संख्या लगभग दोगुनी रही। ऑल्टो से ज्यादा पीछे नहीं रहा मारुति का एक और मॉडल वैगनआर। मारुति ने जुलाई में इस कॉम्पैक्ट हैचबैक की 13,500 से अधिक इकाइयों बेचा। इसके साथ ही मारुति अर्टिगा की भी टॉप 10 मासिक बेस्ट सेलिंग सूची में वापसी हुई। इसकी 8,504 इकाइयों की बिक्री हुई, जो जून के मुकाबले लगभग दोगुनी रही।

कैसी रही मारुति की सेल्स

कैसी रही मारुति की सेल्स

मारुति सुजुकी की जुलाई में कुल सेल्स 1.1 फीसदी घट कर 1,08,064 इकाई रही। पिछले साल के इसी महीने में कंपनी ने 1,09,264 वाहन बेचे थे। घरेलू बाजार में इसकी बिक्री 1.3 फीसदी बढ़ कर 1,01,307 इकाई रही। जुलाई 2019 में कंपनी ने 1,00,006 वाहन घरेलू बाजार में बेचे थे।

हुंडई की बिक्री घटी

हुंडई की बिक्री घटी

जुलाई में हुंडई की कुल बिक्री 28 फीसदी घट कर 41,300 इकाई रह गई। पिछले साल जुलाई में कंपनी ने 57,310 वाहन बेचे थे। भारतीय बाजार में इसकी बिक्री दो फीसदी घटकर 38,200 इकाई रही। जुलाई 2019 में इसने भारत में 39,010 वाहन बेचे थे। कंपनी का निर्यात 83 फीसदी घट कर 3,100 इकाई रह गया।

Bajaj : ये रही मोटरसाइकिलों की नई प्राइस लिस्ट, जानिए कौन-सी है सबसे सस्तीBajaj : ये रही मोटरसाइकिलों की नई प्राइस लिस्ट, जानिए कौन-सी है सबसे सस्ती

English summary

Maruti did wonders Hyundai again beaten up in this case

Seven of the ten best-selling models were Maruti Suzuki in July 2020. The remaining two models were Hyundai and one Kia Motors.
Story first published: Saturday, August 8, 2020, 16:12 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X