For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Maruti : 1 अप्रैल से महंगी हो जाएंगी कारें, अभी खरीदनी है तो देखें प्राइस लिस्ट

|

नयी दिल्ली। इनपुट लागत में वृद्धि से निपटने के लिए भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी 1 अप्रैल से अपने विभिन्न कार मॉडलों की कीमतों में वृद्धि करने जा रही है। मारुति ने अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है। मारुति ने कहा है कि पिछले 1 साल में कई तरह की इनपुट लागतों में वृद्धि के कारण कारों की लागत बढ़ी है। इसलिए अप्रैल 2021 से कंपनी इस बढ़ी हुई लागत के चलते कारों की कीमतें बढ़ाने जा रही है। बता दें कि लागत बढ़ने का हवाला देते हुए ही कंपनी ने 1 जनवरी 2021 से भी कारें महंगी की थी। अब फिर से ये कीमतें बढ़ाने जा रही है। अगर आपका इरादा कार खरीदने का है तो थोड़ा जल्दी करें। यदि आप मारुति की ही कोई कार खरीदना चाहते हैं तो यहां हम आपको इसकी पूरी प्राइस लिस्ट बताएंगे।

मारुति कारों प्राइस लिस्ट :

मारुति कारों प्राइस लिस्ट :

मारुति की सबसे महंगी कारें :
- मारुति सीएज : शुरुआती कीमत 8.41 लाख
- मारुति एस-क्रॉस : शुरुआती कीमत 8.39 लाख रुपये
- मारुति एक्सएल6 : शुरुआती कीमत 9.85 लाख रुपये

8 लाख रु से कम कीमत वाली कारें :

8 लाख रु से कम कीमत वाली कारें :

- मारुति विटारा ब्रेजा : शुरुआती कीमत 7.39 लाख रुपये
- मारुति अर्टिगा : शुरुआती कीमत 7.69 लाख रुपये

6 लाख रु से कम कीमत वाली कारें :

6 लाख रु से कम कीमत वाली कारें :

- मारुति स्विफ्ट : - शुरुआती कीमत 5.49 लाख रुपये
- मारुति बलेनो : शुरुआती कीमत 5.88 लाख रुपये
- मारुति डिजायर : शुरुआती कीमत 5.94 लाख रुपये

5 लाख रु से कम कीमत वाली कारें :

5 लाख रु से कम कीमत वाली कारें :

- मारुति सिलेरियो : शुरुआती कीमत 4.53 लाख रुपये
- मारुति वैगन आर : शुरुआती कीमत 4.66 लाख रुपये
- मारुति इग्निस : शुरुआती कीमत 4.90 लाख रुपये
- मारुति सिलेरियो एक्स : शुरुआती कीमत 4.99 लाख रुपये

मारुति सुजुकी की सबसे सस्ती कारें :

मारुति सुजुकी की सबसे सस्ती कारें :

- मारुति ऑल्टो 800 : शुरुआती कीमत 3 लाख रुपये
- मारुति एस-प्रेसो : शुरुआती कीमत 3.71 लाख रुपये
- मारुति ईको : शुरुआती कीमत 3.98 लाख रुपये

मारुति की जल्द लॉन्च होने वाली कारें और उनकी संभावित कीमत :

मारुति की जल्द लॉन्च होने वाली कारें और उनकी संभावित कीमत :

- मारुति ऑल्टो 2021 : 3 लाख रुपये
- मारुति ग्रैंड विटारा : 22.70 लाख रुपये
- मारुति एक्लएल5 : 5 लाख रुपये
- मारुति जिम्मी : 7 लाख रुपये। मारुति की एक इलेक्ट्रिक कार (वैगनआर इलेक्ट्रिक) भी आने वाली है, जिसकी अनुमानित 8 लाख रु है।

मार्च में मिल रहा डिस्काउंट

मार्च में मिल रहा डिस्काउंट

मारुति मार्च में अपनी कारों पर डिस्काउंट भी दे रही है। इस ऑफर का फायदा 31 मार्च तक लिया जा सकता है। मारुति की सबसे सस्ती कार ऑल्टो पर 15,000 रुपये की नकद छूट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 7,000 रुपये तक की कॉर्पोरेट छूट दी जा रही है। एस-प्रेसो पर कैश डिस्काउंट 20,000 रुपये है, जबकि एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट छूट क्रमशः 20,000 रुपये और 7,000 रुपये हैं। वही मारुति की सिलेरियो (और सेलेरियो एक्स) पर 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 7,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी मिल रहा है। मारुति वैगन-आर पर 8,000 रुपये का नकद डिस्काउंट, 7,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है, जो पेट्रोल और सीएनजी दोनों वेरिएंट पर उपलब्ध है।

Hero : 1 April से महंगी होने वाली हैं Bike-स्कूटर, अभी खरीदने के लिए चेक करें प्राइस लिस्टHero : 1 April से महंगी होने वाली हैं Bike-स्कूटर, अभी खरीदने के लिए चेक करें प्राइस लिस्ट

English summary

Maruti Cars will be expensive from April 1 if you want to buy now check the price list

Maruti is also offering discounts on its cars in March. This offer can be availed till 31 March. Alto, the cheapest car of Maruti, is being given a cash discount of Rs 15,000, exchange bonus of Rs 15,000 and a corporate discount of up to Rs 7,000.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X