For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Maruti : बाइक के दाम पर मिल रही स्विफ्ट जैसी कारें, जानिए कैसे

|

नयी दिल्ली। आज के समय में हर कोई कार खरीदना चाहेगा। खास कर कोरोना संकट के बीच, क्योंकि पब्लिक ट्रांसपोर्ट से सफर करने में खतरा है। हालांकि आज सस्ती से सस्ती से कार भी 3 लाख रु तक की है, जो शायद सबके बजट में न हो। लेकिन कार आज के वक्त में एक जरूरत है और रोज के सफर करने वालों के लिए ये जरूरत और भी बढ़ जाती है। यदि आप 3 लाख रु तक की कार नहीं खरीद सकते तो निराश न हों। हम आपके लिए एक शानदार ऑप्शन लेकर आए हैं। इस ऑप्शन में आपको मारुति की ऑल्टो, स्विफ्ट जैसी कारें बाइक की कीमत पर मिल जाएंगी। हालांकि ये कारें नई नहीं हैं। ये मारुति की सैकंड हैंड या यूज्ड कारें हैं, जो आपको बेहद कम कीमत पर मिल रही हैं। आइये जानते हैं इन कारों के दाम।

सिर्फ 33000 रु में मिल रही मारुति वैगन-आर

सिर्फ 33000 रु में मिल रही मारुति वैगन-आर

मारुति की बेहद लोकप्रिय कार वैगन-आर आपको सिर्फ 33000 रु में मिल रही है। हालांकि आपको इस कार का 2006 मॉडल मिलेगा। वैगन-आर मारुति की शानदार हैचबैक है। मारुति के सैकंड हैंड कार प्लेटफॉर्म ट्रूवैल्यू पर मौजूद जानकारी के अनुसार ये कार 1 लाख किमी से अभी अधिक चल चुकी है। अब इस कार को सिर्फ 33000 रु की कीमत पर बेचा जा रहा है।

50000 रु में मिल रही मारुति स्विफ्ट

50000 रु में मिल रही मारुति स्विफ्ट

ट्रूवैल्यू पर मारुति की एक और बेहद पसंद की जाने वाली कार स्विफ्ट भी बिक रही है। इसका भी 2006 मॉडल उपलब्ध है। हालांकि ये कार 1 लाख किमी से कुछ कम चली है। ये यूज्ड मॉडल आपको 50000 रु में मिल जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि स्विफ्ट देश की बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट सेडान कार है।

मारुति ऑल्टो 800

मारुति ऑल्टो 800

मारुति के सैकंड हैंड कार प्लेटफॉर्म ट्रूवैल्यू पर इसकी ऑल्टो 800 भी बिक रही है। ऑल्टो 800 का एलएएक्सआई वेरिएंट आपको 1,90,000 रुपये में मिल जाएगा। ऑल्टो 800 का 2014 मॉडल बिक्री के लिए रखा गया है, इसीलिए कार की कीमत अन्य 2 कारों से काफी ज्यादा है। हालांकि ये कार 88000 किमी से अधिक चल चुकी है।

Truevalue के जरिए खरीदें

Truevalue के जरिए खरीदें

ये सभी कारें ट्रूवैल्यू पर बेची जा रही हैं। जरूरी चीज ये है कि ये तीनों मॉडल दिल्ली में बिक रहे हैं। वैसे बता दें कि ट्रूवैल्यू की वेरिफाइड कारों पर एक फायदा यह है कि कंपनी बकायदा कारों के पार्ट्स का वेरिफिकेशन करती है। इतना ही नहीं आपको कारों के साथ वारंटी और फ्री सर्विसिंग की सुविधा भी मिलेगी।

पेपरवर्क प्रोसेस बेहद आसान

पेपरवर्क प्रोसेस बेहद आसान

आप कहीं से सैकंड हैंड कार खरीदें तो संभव है कि वहां पेपरवर्क प्रोसेस मुश्किल हो। मगर ट्रूवैल्यू पर कार खरीदने में पेपरवर्क प्रोसेस बेहद आसान होती है। ट्रूवैल्यू पर मौजूद सभी कारें, जो सेल्स के लिए उपलब्ध होती उनमें पेपरवर्क का झंझट कम और प्रोसेस बहुत आसान है। अगर आपकी योजना सैकंड हैंड कार खरीदने की है तो आप एक बार इस प्लेटफॉर्म पर ट्राई कर सकते हैं, जहां आपको अपनी पसंद की कार बेहद कम दाम में और बेहद कम पेपरवर्क के झंझट के साथ मिल सकती है।

ये है मारुति की सीएनजी कारें :

ये है मारुति की सीएनजी कारें :

मारुति सुजुकी एस-प्रेसो सीएनजी
मारुति सुजुकी ने 2020 ऑटो एक्सपो) में एस-प्रेसो एस-सीएनजी) मॉडल को पेश किया था। कंपनी इसके सीएनजी मॉडल का प्रोडक्शन शुरू कर चुकी है। ये कार अभी आपको नहीं मिलेगी, मगर संभावना है कि बहुत जल्द इसकी सेल शुरू हो सकती है।

मारुति सुजुकी अर्टिगा

मारुति सुजुकी अर्टिगा

मारुति सुजुकी अर्टिगा का सिर्फ एक वेरिएंट सीएनजी में उपलब्ध है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 8.95 लाख रुपये है। अर्टिगा 18.69 से 26.2 किमी तक की माइलेज देती है। ये कार पेट्रोल और डीजल वेरिएंट में भी आपको मिल जायेगी। इसमें 7 लोगों के बैठने की क्षमता है।

मारुति सुजुकी सिलेरियो

मारुति सुजुकी सिलेरियो

मारुति सुजुकी सिलेरियो कार दो वेरिएंट में उपलब्ध है, जिनमें VXI और VXI (O) शामिल हैं। ये दोनों ही मॉडल फैक्टरी फिटेड सीएनजी के साथ आपको मिलेंगे। सिलेरियो की कीमत 5.30 लाख रु से शुरू होगी। सिलेरियो की माइलेज 23.1 से 31.79 किमी तक है। इसका इंजन 998 सीसी का है।

मारुति सुजुकी वैगनआर

मारुति सुजुकी वैगनआर

मारुति सुजुकी वैगनआर कंपनी की खास हैचबैक कार है। वैगनआर भी फैक्टरी फिटेड सीएनजी सुविधा के साथ मिलेगी। इस शानदार कार की शुरुआती कीमत 5.25 लाख रुपये है। मारुति सुजुकी वैगनआर में 998 से लेकर 1197 सीसी तक का इंजन दिया गया है। माइलेज की बात करें तो यह वैगन आर में 20.52 से 32.52 किमी है।

मारुति सुजुकी ईको

मारुति सुजुकी ईको

ये मारुति की काफी अधिक पसंद की जाने वाली वैन है। मारुति इसे फैक्टरी फिटेड सीएनजी वेरिएंट में पेश करती है। मारुति ईको के कुल 3 वेरिएंट मौजूद हैं। ईको के बेस मॉडल की कीमत 4.95 लाख रुपये है। ये 16.2 किमी का माइलेज देती है। इस कार में 7 लोगों के बैठने की क्षमता है। इसका दमदार इंजन 1196 सीसी का है।

मारुति सुजुकी ऑल्टो

मारुति सुजुकी ऑल्टो

मारुति सुजुकी ऑल्टो कंपनी के सीएनजी सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। कंपनी ने इसके दो मॉडल पेश किए हैं। इनमें LXI वेरिएंट की कीमत 4.32 लाख रुपये और LXI (O) वेरिएंट की कीमत 4.36 लाख रुपये है। यह कार 22.05 से 31.59 किमी तक का माइलेज देती है। इसका इंजन 796 सीसी का है।

Maruti : शानदार कार फाइनेंस स्कीम ऑफर करने के लिए Axis Bank से मिलाया हाथMaruti : शानदार कार फाइनेंस स्कीम ऑफर करने के लिए Axis Bank से मिलाया हाथ

English summary

Maruti cars like Swift are getting at the price of bikes know how

Swift, another popular Maruti car, is also being sold on TrueValue. Its 2006 model is also available. Although this car has run a little less than 1 lakh km.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X