For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

मारुति बीएस-6 कारें : भारी छूट पर खरीदने का अंतिम मौका

वाहन निर्माता कंपनियां नए साल यानी जनवरी, 2020 से कीमतें बढ़ाने की घोषणा कर चुकी हैं। इससे पहले साल के आखिरी महीने में कार खरीदने का यह शानदार मौका है।

|

नई द‍िल्‍ली: वाहन निर्माता कंपनियां नए साल यानी जनवरी, 2020 से कीमतें बढ़ाने की घोषणा कर चुकी हैं। इससे पहले साल के आखिरी महीने में कार खरीदने का यह शानदार मौका है। मारुति सुजुकी, ह्यूंडई, महिंद्रा, होंडा, टाटा मोटर्स और फिएट क्रिशलर अपने वाहनों पर 10,000 से 2.06 लाख रुपये तक की छूट के साथ विभिन्न ऑफर दे रही हैं। एक अप्रैल, 2020 से देशभर में बीएस-6 उत्सर्जन मानक लागू होने वाला है। कई कार कंपनियां हैं जिन्होंने अपनी कारों को नये इंजन से अपडेट करना शुरू कर दिया है। ऐसे में वाहन कंपनियां पुराने स्टॉक को खत्म करने के लिए भारी-भरकम छूट दे रही हैं। वहीं मारुति सुज़ुकी ने अपनी 8 पॉपुलर कारों को BS6 इंजन से अपडेट कर दिया है और इन्हीं में से एक कार ऐसी है जिसकी खरीद पर आपको बंपर डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। आपको बताते हैं कौन सी कार कंपनी किस मॉडल पर कितना डिस्काउंट दे रही है।

 

मारुति बीएस-6 कार पर बंपर ड‍िस्‍काउंट

मारुति बीएस-6 कार पर बंपर ड‍िस्‍काउंट

मारुति सुज़ुकी अपने कई बीएस-6 मॉडल्स पर डिस्काउंट दे रही है और इन्हीं में से एक कार है alto 800, जी हां कंपनी की सबसे सस्ती कार Alto 800 की बात करें तो कंपनी इसपर करीब 60,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। मारुति ऑल्टो 800 हैचबैक एक ऐसी किफायती कार है जिसमें अधिकतम 60,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है और इसमें 40,000 रुपये का कैश डिस्काउंट , 15,000 रुपये का एक्सचेंज बॉनस और 5,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मौजूद है।

काफी दमदार इंजन और पावर
 

काफी दमदार इंजन और पावर

मारुति ऑल्टो 800 में 1 पेट्रोल इंजन और 1 सीएनजी इंजन ऑफर किया जा रहा है। पेट्रोल इंजन 796 cc के साथ आता है। वही, सीएनजी इंजन भी 796 cc के साथ ही आता है। ये इंजन मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है और वेरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर ऑल्टो 800 24.7 kmpl से 33.0 km/kg तक का माइलेज देती है। आपको बता दें कि नवंबर महीने में मारुति सुज़ुकी के Alto 800 की बिक्री की बात करें तो कंपनी ने पिछले महीने 15,086 यूनिट्स की बिक्री की है। इस बिक्री के साथ यह चौथे स्थान पर मौजूद रही है। Alto हमेशा से ही देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है, लेकिन ग्राहकों की बदलती भावनाओं के चलते अब यह स्थान मारुति की ही प्रीमियम कारों पर जा रहा है।

जानिए इन कंपनियों के ऑफर, मिल रही भारी छूट

जानिए इन कंपनियों के ऑफर, मिल रही भारी छूट

  • मारुति सुजुकी देश की सबसे अधिक बिकने वाली कार डिजायर (पेट्रोल) पर इस समय 65,000 रुपये की छूट दे रही है। नवंबर में इस पर 55,000 रुपये की छूट मिल रही थी।
  • वैगन आर कार पर कंपनी 35,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। जिसमें 10,000 रुपये कैश और 20 हजार रुपये एक्सचेंज ऑफर और पांच हजार का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है।एस-प्रेसो पर भी कंपनी अच्छी छूट दे रही है।
  • महिंद्रा अपनी एसयूवी कार एक्सयूवी 500 पर 1.67 लाख रुपये की छूट दे रही है, जो नवंबर में एक लाख रुपये थी। वहीं महिंद्रा एक साल पहले लॉन्च हुई मराजो पर कंपनी 2.09 लाख रुपये की छूट दे रही है, पहले 32,000 रुपये थी।
  • ह्यूंदै अपनी हैचबैक कार सेंट्रो पर 55,000 रुपये की छूट दे रही है, जबकि नवंबर में इस पर 40,000 रुपये छूट मिल रही थी। एसयूवी क्रेटा पर यह छूट 50,000 रुपये से बढ़कर 95,000 रुपये हो गई है।
  • टाटा मोटर्स अपनी एसयूवी हैरियर पर 1.75 लाख रुपये की छूट दे रही है, जबकि नवंबर में इस पर 50,000 रुपये की छूट मिल रही थी।
  • फिएट क्रिशलर की जीप कम्पास पर इस समय 2.06 लाख रुपये की छूट मिल रही है। पिछले महीने यानी नवंबर में कंपनी इस पर 1.5 लाख रुपये की छूट दे रही थी।
  • रेनो ने भी अपने कारों पर छूट को एक लाख रुपये से बढ़ाकर 1.25 लाख रुपये कर दिया है।
हाल ही में हुए लॉन्च कारों पर 1.15 लाख तक छूट

हाल ही में हुए लॉन्च कारों पर 1.15 लाख तक छूट

मालूम हो कि वाहन निर्माता कंपनियां पुरानी वाहनों के साथ 2019 में लॉन्च कारों पर भी छूट दे रही हैं। इनमें मारुति सुजुकी की वैगन आर एवं एस-प्रेसो, निसान की किक्स, टाटा मोटर्स की हैरियर, महिंद्रा की एक्सयूवी 300, फोर्ड की इंडेवर, टोयोटा की ग्लांजा, होंडा की सिविक, ह्यूंडई की ग्रैंड आई-10 नियोस शामिल हैं। इन पर 10,000 से लेकर 1.15 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है। जबक‍ि 2019 में लॉन्च कई कारें ऐसी हैं, जिनकी मांग बिना छूट के भी बनी हुई है। खासबात है कि इन कारों के लिए ग्राहकों को डेढ़ से दो महीने तक इंतजार करना पड़ रहा है। इन कारों में किया सेल्टोस, एमजी हेक्टर और रेनॉ ट्राइबर शामिल है। इन पर कोई छूट नहीं मिल रही है।

English summary

Maruti BS-6 Cars Last Chance To Buy At Huge Discount

Maruti Suzuki is getting huge discounts on this car, hurry to buy only in December।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X