For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Maruti : कार खरीदने से पहले देखें लेटेस्ट प्राइस लिस्ट, जानिए आपके बजट में कौन सी है फिट

|

नई दिल्ली, अक्टूबर 02। मारुति के पास एक से एक शानदार कार है। इसके पास कई बजट कारें हैं। मारुति कार का सबसे सस्ता मॉडल है ऑल्टो 800। इसकी शुरुआती कीमत 3.39 लाख रुपये है और सबसे महंगे मॉडल की कीमत, जो कि एक्सएल6 है, 11.29 लाख रुपये से शुरू होती है। मारुति भारत में 16 कार मॉडल पेश करती है, जिसमें एसयूवी कैटेगरी में 2 कारें, सेडान कैटेगरी में 1 कार, हैचबैक कैटेगरी में 8 कारें, कॉम्पैक्ट एसयूवी कैटेगरी में 1 कार, कॉम्पैक्ट सेडान कैटेगरी में 1 कार, एमयूवी कैटेगरी में 2 कारें और मिनीवैन कैटेगरी में 1 कार शामिल है। मारुति के पास भारत में आने वाली 2 कारें हैं, बलेनो कूपे एसयूवी और जिम्नी। यदि आप मारुति की कोई नयी कार खरीदना चाहते हैं तो यहां पहले इसकी प्राइस लिस्ट चेक कर लें।

खुशखबरी : Tata ने लॉन्च की Tiago EV कार, शुरुआती कीमत सिर्फ 8.49 लाख रुखुशखबरी : Tata ने लॉन्च की Tiago EV कार, शुरुआती कीमत सिर्फ 8.49 लाख रु

मारुति कारों की मौजूदा प्राइस लिस्ट :

मारुति कारों की मौजूदा प्राइस लिस्ट :

मारुति की सबसे कम कीमत वाली कारें :
- मारुति ऑल्टो 800 : शुरुआती कीमत 3.39 लाख रुपये
- मारुति ऑल्टो के10 : शुरुआती कीमत 3.99 लाख रुपये
- मारुति एस-प्रेसो : शुरुआती कीमत 4.25 लाख रुपये
- मारुति ईको : शुरुआती कीमत 4.63 लाख रुपये

मारुति की 5.50 लाख रु से कम कीमत वाली कारें :

मारुति की 5.50 लाख रु से कम कीमत वाली कारें :

- मारुति इग्निस : शुरुआती कीमत 5.17 लाख रुपये
- मारुति सिलेरियो : शुरुआती कीमत 5.23 लाख रुपये
- मारुति वैगन आर : शुरुआती कीमत 5.47 लाख रुपये

मारुति की 6.50 लाख रु से कम कीमत वाली कारें :

मारुति की 6.50 लाख रु से कम कीमत वाली कारें :

- मारुति सुजुकी स्विफ्ट : शुरुआती कीमत 5.91 लाख रुपये
- मारुति डिजायर : शुरुआती कीमत 6.23 लाख रुपये
- मारुति बलेनो : शुरुआती कीमत 6.42 लाख रुपये

मारुति की 8.35 लाख रु तक कीमत की कारें :
- मारुति ब्रेजा : शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपये
- मारुति अर्टिगा : शुरुआती कीमत 8.35 लाख रुपये

8.50-9 लाख रु की रेंज वाली कारें :

8.50-9 लाख रु की रेंज वाली कारें :

- मारुति एस-क्रॉस : शुरुआती कीमत 8.72 लाख रुपये
- मारुति सीएज : शुरुआती कीमत 8.78 लाख रुपये

ये हैं मारुति सुजुकी की सबसे महंगी कारें :
- मारुति अर्टिगा टूर : शुरुआती कीमत 10.41 लाख रुपये
- मारुति ग्रैंड विटारा : शुरुआती कीमत 10.45 लाख रुपये
- मारुति एक्सएल6 : शुरुआती कीमत 11.29 लाख रुपये

मारुति की आने वाली कारें और उनके संभावित दाम

मारुति की आने वाली कारें और उनके संभावित दाम

- मारुति जिम्नी : 7 लाख रुपये
- मारुति बलेनो कूप एसयूवी : 10 लाख रुपये

मारुति की सितंबर सेल्स
कल मारुति ने अपनी सितंबर कारों की बिक्री शुरू की थी। मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने सितंबर 2022 में कुल 176,306 कारें बेचीं। महीने में कुल बिक्री में 150,885 इकाइयों की घरेलू बिक्री, अन्य ओईएम (मूल उपकरण निर्माता) को 4,018 इकाइयों की बिक्री और 21,403 इकाइयों का निर्यात शामिल है। पिछले साल सितंबर में इसकी सेल्स 86,380 यूनिट रही थी। यानी इसकी सेल्स दोगुने से अधिक रही। मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड, जिसे पहले मारुति उद्योग लिमिटेड के नाम से जाना जाता था, नई दिल्ली में स्थित एक भारतीय ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी है। यह भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है। इसे 1981 में शुरू किया गया था और 2003 तक ये भारत सरकार के स्वामित्व में रही।

English summary

Maruti Before buying a car see the latest price list know which one fits in your budget

The cheapest model of Maruti car is Alto 800. It has a starting price of Rs 3.39 Lakh and the most expensive model, which is the XL6, starts at Rs 11.29 Lakh.
Story first published: Sunday, October 2, 2022, 14:00 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X