For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Maruti : Car चलेगी गाय के गोबर से, कंपनी ने बताया प्लान

|
Maruti : Car चलेगी गाय के गोबर से, कंपनी ने बताया प्लान

Maruti : मारुति सुजुकी ग्रीन सॉल्यूशन के लिए गाय के गोबर का उपयोग करेगी। इसके लिए जापानी ऑटो दिग्गज कंपनी सुजुकी और इसकी इंडियन सहायक कंपनी मारुति ने हाथ मिलाया है। कंपनी इस प्रोजेक्ट की चलते साल 2030 तक 6 नए इलेट्रॉनिक वाहन को लॉन्च करने की प्लान कर चुकी है। कंपनी का यह जो प्रोजेक्ट है। इस प्रोजेक्ट की सहायता से कंपनी वाहनों से बढ़ते सीओटू उत्सर्जन से निपटना चाहती है। इसके साथ ही विकास से मुकाबला करने के लिए नए समाधानों को तलाशना है।

Business Idea : ब्लैक गोल्ड का बिजनेस कराएगा तगड़ी कमाई, ऐसे करें शुरुआतBusiness Idea : ब्लैक गोल्ड का बिजनेस कराएगा तगड़ी कमाई, ऐसे करें शुरुआत

एक अनूठी पहल बायोगैस बिजनेस है

एक अनूठी पहल बायोगैस बिजनेस है

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह जो चुनौती है। इस चुनौती से निपटने के किए सुजुकी की एक अनूठी पहल बायोगैस बिजनेस है। जिसमें गाय के गोबर से प्राप्त बायोगैस, जो डेयरी अपशिष्ट हैं। जिसमें देश के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रमुख रूप से इसका प्रोडक्शन और सप्लाई की जाएगी।

सीएनजी कार का मार्केट का करीब 70 प्रतिशत हिस्सा है

सीएनजी कार का मार्केट का करीब 70 प्रतिशत हिस्सा है

सुजुकी के सीएनजी मॉडल के लिए इस बायोगैस का इस्तेमाल किया जा सकता है। देश में सीएनजी कार का मार्केट का करीब 70 प्रतिशत हिस्सा है। सुजुकी की ग्रोथ स्ट्रेटजी 2030 के दौरान ग्लोबल प्रेजेंटेशन में बताया था। जो सुजुकी कंपनी है। यह न सिर्फ भारत के लिए बायोगैस के आस पास सीएनजी ऑटोमोटिव सॉल्यूशन को विकसित करने के बारे में विचार बना रही है। इसके साथ ही फ्यूचर में कई सारे कृषि क्षेत्रों में अपने बिजनेस निर्यात करने की योजना बना रही है। जैसे अफ्रीका, आसियान और जापान आदि।

Car price hike: 1 जनवरी से Car खरीदना होगा महंगा, जानें कौन सी कंपनी कितने बढ़ाएगी दाम| Good Returns
आर्थिक विकास को भी बढ़ावा देता है

आर्थिक विकास को भी बढ़ावा देता है

कंपनी की तरफ से कहा गया है कि हम मानते है। कि देश में बायोगैस बिजनेस न केवल कार्बन तटस्थता में अपना योगदान देता है, इसके साथ ही आर्थिक विकास को भी बढ़ावा देता है साथ ही भारत के समाज में योगदान देता है। कंपनी की तरफ से कहा गया है कि, सुजुकी ने बायोगैस के वेरिफिकेशन के लिए एजेंसी नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड जो भारत सरकार की एजेंसी है और बनास डेयरी के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। जापान में गाय के गोबर से प्राप्त बायोगैस से बिजली का उत्पादन करने वाला फुजीसन असागिरी बायोमास में भी इनवेस्ट किया है।

English summary

Maruti attempt to create technology to drive cars from cow dung

Maruti Suzuki will use cow dung for green solution. For this, Japanese auto giant Suzuki and its Indian subsidiary Maruti have joined hands.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X