For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Maruti Alto : 89 हजार रु में खरीदें सेकंड हैंड मॉडल, जल्दी करें

|

नई दिल्ली, सितंबर 28। मारुति ऑल्टो की गिनती देश की सबसे सस्ती कारों में होती है। मगर ये इतनी भी सस्ती नहीं है कि हर कोई यूं ही इस कार को खरीद ले। दरअसल ऑल्टो 800 के बेसिक मॉडल की कीमत आपको 3.15 लाख रु पड़ेगी। इस कार के कई मॉडल हैं, जिनमें टॉप मॉडल के लिए आपको 4.82 लाख रु खर्च करने होंगे। मगर यदि आप इस कार का पुराना मॉडल खरीदना चाहें तो आपको 90 हजार रु से भी कम पैसे खर्च करने होंगे।

Mahindra दे रही कारों पर 2.57 लाख रु तक के बेनेफिट, फटाफट उठाएं फायदाMahindra दे रही कारों पर 2.57 लाख रु तक के बेनेफिट, फटाफट उठाएं फायदा

कहां से खरीदें पुरानी ऑल्टो

कहां से खरीदें पुरानी ऑल्टो

वैसे तो मारुति सुजुकी, जो कि देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है, का अपना सेकंड हैंड कार प्लेटफॉर्म है। मगर मारुति ऑल्टो का पुराना मॉडल इस समय किसी अन्य प्लेटफॉर्म पर बिक रहा है। ये है कार्स 24। आप कार्स 24 से पुरानी ऑल्टो खरीद सकते हैं। इस कार के सेकंड हैंड मॉडल की कीमत सिर्फ 89,199 रु रखी गयी है। आगे जानिए बाकी डिटेल।

कितनी पुरानी है कार

कितनी पुरानी है कार

जो ऑल्टो कार बिक्री के लिए कार्स 24 पर लिस्ट की गयी है वो 2008 का मॉडल है। नॉन एक्सीडेंट इस कार को करीब 98.5 हजार किलोमीटर तक चलाया गया है। ये कार दिल्ली में रजिस्टर्ड है। एक और बात कि आपको इस कार पर 6 महीने की वारंटी मिलेगी। साथ ही फ्री आरसी ट्रांसफर और फ्री थर्ड पार्टी इंश्योरेंस बेनेफिट भी दिया जाएगा।

मनी बैक गारंटी

मनी बैक गारंटी

कार्स 24 से पुरानी कार खरीदने पर एक बड़ा बेनेफिट मिलता है मनीबैक का। यानी यदि आपको कार पसंद न आए तो आप 7 दिन के अंदर कार वापस करके अपना पैसा वापस ले सकते हैं। आप इस कार पर लोन की सुविधा भी मिल जाएगी। जीरो डाउन पेमेंट के बाद आपकी 60 महीनों की ईएमआई बनेगी। आपको हर महीने 2,159 रुपये की ईएमआई अदा करनी होगी।

जानिए कार के फीचर्स

जानिए कार के फीचर्स

मारुति की एंट्री लेवल हैचबैक ऑल्टो कार माइलेज के लिए काफी मशहूर है। ये कार 796 सीसी के इंजन से लैस है, जो 40.36 बीएचपी की पावर और 60 एनएम का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। इंजन के साथ पांच स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा। ये कार पेट्रोल पर 22 किलोमीटर और सीएनजी पर 31.59 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है।

मारुति कारों पर छूट

मारुति कारों पर छूट

मारुति सुजुकी ने सितंबर महीने के लिए अपनी कारों पर आकर्षक डील की घोषणा की थी। आप इस महीने के बचे हुए दिनों में इसके ऑफर का फायदा उठा सकते हैं। मारुति की ऑल्टो के पेट्रोल एसी वेरिएंट पर 20,000 रुपये और पेट्रोल नॉन-एसी वेरिएंट पर 15,000 रुपये की नकद छूट दी जा रही है। हालांकि ऑल्टो के सीएनजी वर्जन पर कोई कैश डिस्काउंट नहीं है। मगर इस हैचबैक के सभी वेरिएंट पर 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट उपलब्ध है। एस-प्रेसो के पेट्रोल वेरिएंट पर 25,000 रुपये की नकद छूट उपलब्ध है, जबकि इसके सीएनजी वेरिएंट पर कोई नकद छूट नहीं दी जा रही है। एस-प्रेसो और सिलेरियो दोनों पर 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिलेगा। साथ ही दोनों कारों के सभी वेरिएंट पर 3,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट भी दी जा रही है।

English summary

Maruti Alto Buy second hand model for Rs 89 thousand hurry up

The Alto car listed on Cars24 for sale is a 2008 model. Non Accident This car has been driven for about 98.5 thousand kilometers.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X