For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Maruti : Eeco के बाद सभी कारें होगीं महंगी, जानिए कब से

|

नई दिल्ली, दिसंबर 2। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी ने कहा है कि कंपनी जनवरी, 2022 में अपने उत्पादों यानी कारों की कीमतों में वृद्धि करेगी। इनपुट लागत में हुई वृद्धि के कारण मारुति ने अपनी कारें महंगी करने का फैसला किया है। कंपनी अपनी किस कार की कीमत कितनी बढ़ाएगी, इसका ऐलान नहीं किया है। कारों की कीमतों में वृद्धि की योजना जनवरी, 2022 के लिए बनाई गई है। वृद्धि विभिन्न कार मॉडलों के लिए अलग-अलग होगी। बता दें कि 2 दिन पहले ही कंपनी ने अपनी सिर्फ ईको की कीमत में 8000 रु बढ़ाने का ऐलान किया था। मगर अब इसने सभी कारें महंगी करने का ऐलान किया है।

Maruti की सेल्स बढ़ी, Tata-Mahindra को हुआ नुकसान, जानिए सभी कंपनियों का हालMaruti की सेल्स बढ़ी, Tata-Mahindra को हुआ नुकसान, जानिए सभी कंपनियों का हाल

क्या कहा मारुति ने

क्या कहा मारुति ने

मारुति ने एक बयान में कहा है कि पिछले एक साल में विभिन्न इनपुट लागतों में बढ़ोतरी की वजह से कंपनी के वाहनों की लागत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। इसलिए, कंपनी के लिए यह अनिवार्य हो गया है कि इन बढ़ी हुई लागतों का कुछ प्रभाव ग्राहकों पर कीमतें बढ़ा कर डाला जाए। मारुति सुजुकी भारतीय बाजार में छोटी कार ऑल्टो से लेकर क्रॉसओवर यूटिलिटी व्हीकल एस-क्रॉस तक कई मॉडल बेचती है।

मारुति की कारों की प्राइस लिस्ट :

मारुति की कारों की प्राइस लिस्ट :

मारुति सुजुकी की सबसे महंगी कारें :
- मारुति एस-क्रॉस : शुरुआती कीमत 8.59 लाख रुपये
- मारुति सीएज : शुरुआती कीमत 8.72 लाख रुपये
- मारुति एक्सएल6 : शुरुआती कीमत 9.98 लाख रुपये

मारुति की 8 लाख रु से कम कीमत वाली कारें :

मारुति की 8 लाख रु से कम कीमत वाली कारें :

- मारुति विटारा ब्रेजा : शुरुआती कीमत 7.61 लाख रुपये
- मारुति अर्टिगा : शुरुआती कीमत 7.96 लाख रुपये

मारुति की 6.25 लाख रु से कम कीमत वाली कारें :
- मारुति स्विफ्ट : - शुरुआती कीमत 5.85 लाख रुपये
- मारुति बलेनो : शुरुआती कीमत 5.99 लाख रुपये
- मारुति डिजायर : शुरुआती कीमत 5.99 लाख रुपये
- मारुति स्विफ्ट डिजायर टूर : शुरुआती कीमत 6.02 लाख रुपये

मारुति की 5.25 लाख रु से कम कीमत वाली कारें :

मारुति की 5.25 लाख रु से कम कीमत वाली कारें :

- मारुति सिलेरियो : शुरुआती कीमत 4.65 लाख रुपये
- मारुति वैगन आर : शुरुआती कीमत 4.93 लाख रुपये
- मारुति इग्निस : शुरुआती कीमत 5.10 लाख रुपये
- मारुति सिलेरियो एक्स : शुरुआती कीमत 5.10 लाख रुपये

मारुति की नवंबर बिक्री

मारुति की नवंबर बिक्री

पिछले महीने मारुति की सेल्स 0.61 प्रतिशत की बढ़त (अक्टूबर के मुकाबले) के साथ 139184 यूनिट रही। इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की कमी से उत्पादन का प्रभावित होना जारी, जिसके चलते मारुति की सेल्स घटी। कंपनी का निर्यात 0.33 फीसदी बढ़ कर 21393 यूनिट्स हो गया। कार निर्माता ने जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान कुल 379,541 कारें बेचीं। ये आंकड़े इलेक्ट्रॉनिक कम्पोनेंट की आपूर्ति में वैश्विक स्तर पर आई कमी से बहुत नीचे रहे। घरेलू बाजार में इसकी सेल्स 3,20,133 कारों की रही। मारुति के अनुसार इलेक्ट्रॉनिक्स कम्पोनेंट की कमी के कारण करीब 116,000 वाहनों का उत्पादन नहीं किया जा सका, जो ज्यादातर घरेलू मॉडल के अनुरूप थे। आज मारुति के शेयर में तेजी का रुख दिख रहा है। कंपनी का शेयर करीब 1.30 बजे 8.70 रु की मजबूती के साथ 7281.95 रु पर चल रहा है। आज ये 7,355.45 रु तक चढ़ा है।

English summary

Maruti All cars will be expensive after Eeco know from when

Maruti has said in a statement that the cost of its vehicles is being adversely affected due to increase in various input costs in the last one year.
Story first published: Thursday, December 2, 2021, 14:04 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X