For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Maruti 800 को मॉडिफाई करके बना दिया शानदार Gypsy, जानिए कैसे

|

नई दिल्ली, अप्रैल 27। मारुति 800 कार आपको याद है? देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी उसका प्रोडक्शन भी बंद कर चुकी है। मारुति 800 एक छोटी सिटी कार थी। भारत में इसका प्रोडक्शन 1983 से 2014 तक मारुति द्वारा किया गया। इसका फर्स्ट-जेन मॉडल (एसएस80) 1979 की सुजुकी ऑल्टो पर बेस्ड था। इस कार में 800 सीसी का एफ8बी इंजन लगा हुआ था। अब इस कार का नया वर्जन सामने आया है। इस कार का नया वर्जन कंपनी ने नहीं पेश किया है, बल्कि किसी व्यक्ति ने इस कार को एक नया रूप दिया है। सोशल मीडिया पर एक फोटो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि एक पुरानी 800 को शानदार जिप्सी में बदल दिया गया है। आगे जानिए पूरी डिटेल।

Maruti : बढ़ गए कारों के दाम, खरीदने से पहले चेक करें लेटेस्ट प्राइस लिस्टMaruti : बढ़ गए कारों के दाम, खरीदने से पहले चेक करें लेटेस्ट प्राइस लिस्ट

सोशल मीडिया पर फोटो वायरल

सोशल मीडिया पर फोटो वायरल

मारुति 800 का काफी समय पहले कंपनी प्रोडक्शन बंद कर चुकी है, मगर बावजूद इसके लोग इस कार को आज भी काफी याद करते हैं। अब किसी कार को एक मॉडिफाई कर जिप्सी का रूप दिया गया है। न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि इसे किसने मॉडिफाई किया है। मगर कार की बॉडी की शेप पर काफी अच्छे से काम किया गया है।

नहीं कर सकते मॉडिफाई

नहीं कर सकते मॉडिफाई

अगर आप अपनी किसी कार या बाइक को मॉडिफाई करना चाहते हैं तो पहले इसका नियम जान लें। भारत में बिना अनुमति किसी भी बाइक या कार को मॉडिफाई करना गैरकानूनी है। इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट की तरफ से निर्देश जारी किया गया है। मगर एक रास्ता है, जिसके तहत कार या बाइक को आसानी से मॉडिफाई किया जा सकता है।

ये है मॉडिफाई करने का रास्ता

ये है मॉडिफाई करने का रास्ता

अगर आप अपनी किसी बाइक या कार को मॉडिफाई करना चाहते हैं तो आप ऐसा कर सकते हैं। मगर आपको स्थानीय रोड ट्रांसपोर्ट ऑफिस (आरटीओ) ऑफिस से मंजूरी लेनी होगी। बहरहाल जिस मारुति 800 को जिप्सी में कंवर्ट किया गया है उसमें कुछ कमियां भी हैं। जैसे कि इसका साइज कुछ बड़ा है।

मारुति 800 की लाखों कारें बिकीं

मारुति 800 की लाखों कारें बिकीं

मारुति ने अपनी 800 की लगभग 28.7 यूनिट्स तैयार की थीं, जिसमें से 26.6 लाख को भारत में ही बेचा गया। 31 से अधिक वर्षों के प्रोडक्शन के साथ मारुति 800 भारत में दूसरी सबसे लंबी उत्पादन वाली कार है। इस मामले में पहले नंबर पर हिंदुस्तान एम्बेसडर रही है। बता दें कि पिछले साल भी मारुति 800 को ईवी मॉडल में तब्दील किया गया था। इसे कंपनी ने मारुति 800 के ईवी वर्जन को पेश नहीं किया था, बल्कि इस कार के बेसिक मॉडल को ईवी में कंवर्ट किया गया था।

किसने किया था मॉडिफाई

किसने किया था मॉडिफाई

पिछले साल मारुति 800 को ईवी में तब्दील किया था नॉर्थवे मोटरस्पोर्ट के हेमांक देबड़े ने। उस मारुति 800 ईवी की टॉप स्पीड 85 किमी प्रति घंटा बताई गई थी। जबकि उसके लिए 120 किमी तक सफर करने का दावा किया गया था। भारत में इलेक्ट्रिक कारों में लोगों की दिलचस्पी बढ़ रही है। इसी के मद्देनजर मारुति 800 को भी इलेक्ट्रिक रूप दिया गया। मारुति 800 में कुछ अहम बदलाव किए गए थे। मारुति 800 ईवी में रिजनेरेटिव ब्रेकिंग को शामिल किया गया, जो इसे स्लो करने में काम आएगा। वहीं टेस्ला कारों की तरह इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मौजूद है। आप इस कार को ड्राइव, न्यूट्रल और रिवर्स जैसे विभिन्न मोड पर चला सकते हैं।

English summary

Maruti 800 modified to a superb Gypsy know how

If you want to modify any of your bikes or cars, you can do so. But you have to get approval from the local Road Transport Office (RTO) office.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X