For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Market Cap : इन 6 कंपनियों ने कराई 70,000 करोड़ रुपये की कमाई

|

नई दिल्ली, जुलाई 18। बीते हफ्ते शेयर बाजार लगभग अपने सर्वोच्च स्तर पर बंद हुआ था। शेयर बाजार की इस तेजी के वजह से सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से 6 कंपनियों की मार्केट कैप काफी तेजी से बढ़ी थी। स्थिति तो यह रही कि इन 6 कंपनियों ने निवेशकों की दौलत करीब 70,000 करोड़ रुपये बढ़ा दी है। बीते हफ्ते सेंसेक्स 753.87 अंक (1.43 प्रतिशत) बढ़कर 53,140 अंक पर बंद हुआ था। आइये जानते हैं कि किन कंपनियों के निवेशकों पर बरसी दौलत।

इन 6 कंपनियों की बढ़ी मार्केट कैप

इन 6 कंपनियों की बढ़ी मार्केट कैप

बीते हफ्ते रिलायंस की मार्केट कैप 24,470.25 करोड़ रुपये बढ़कर 1338763.60 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गई। वहीं इसके बाद आईसीआईसीआई बैंक की मार्केट कैप 14,966.52 करोड़ रुपये बढ़कर 457268 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गई। एचडीएफसी बैंक की मार्केट कैप 10,998.18 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 8.41 लाख करोड़ रुपये हेा गई। इसके अलावा एचडीएफसी की मार्केट कैप 7,259.12 करोड़ रुपए बढ़कर 458109.66 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गई। वहीं कोटक महिंद्रा बैंक की मार्केट कैप 6,027 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 347027 करोड़ रुपये हो गई। इसी प्रकार एसबीआई की मार्केट कैप 5,890.25 करोड़ रुपये बढ़कर 3.84 लाख करोड़ रुपये हो गई है।

इन कंपनियों की घटी मार्केट कैप

इन कंपनियों की घटी मार्केट कैप

हिंदुस्तान युनिलीवर की मार्केट कैप 8,223.56 करोड़ रुपये घटकर 567331.72 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गई है। इसके अलावा टीसीएस की इसके अलावा 4,845.75 करोड़ रुपये घटकर 1181717.45 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गई है। वहीं बजाज फाइनेंस की मार्केट कैप 570.4 करोड़ रुपये घटकर 369810.18 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गई है। अंत में इनफोसिस की मार्केट कैप 3,642.4 करोड़ रुपये घटकर 662287.84 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गई है।

MRF : 1 लाख को बना दिया सवा करोड़ रु, जानिए कितने समय मेंMRF : 1 लाख को बना दिया सवा करोड़ रु, जानिए कितने समय में

मार्केट कैप के लिहाज से देश की टॉप 10 कंपनियां

मार्केट कैप के लिहाज से देश की टॉप 10 कंपनियां

रिलायंस 13.38 लाख करोड़ रुपये
टीसीएस 11.81 लाख रुपये
एचडीएफसी बैंक 8.41 लाख करोड़ रुपये
इनफोसिस 6.62 लाख करोड़ रुपये
हिंदुस्तान युनिलीवर 5.67 लाख करोड़ रुपये
एचडीएफसी 4.58लाख करोड़ रुपये
आईसीआईसीआई बैंक 4.57 लाख करोड़ रुपये
एसबीआई की मार्केट कैप 3.84 लाख करोड़ रुपये
बजाज फाइनेंस 3.69 लाख करोड़ रुपये
कोटक महिंद्रा बैंक 3.47 लाख करोड़ रुपये

English summary

Market cap of 6 Sensex companies increased by about Rs 70000 crore last week

Last week, out of the top 10 companies of the Sensex, the market cap of 6 companies increased by about Rs 70,000 crore.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X