For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

आ गए SIM कार्ड से जुड़े कई नये नियम, फटाफट जानिए

|

नई दिल्ली, मई 25। सरकार ने सिम कार्ड को लेकर कई नियमों में बदलाव किया है। सरकार के नये फैसले के अनुसार कुछ ग्राहकों के लिए नई सिम लेना काफी आसान हो गया है। मगर वहीं कुछ ग्राहकों के लिए अब नया सिम लेना एक चुनौती बन गया है। दरअसल अब आप नए सिम के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और सिम कार्ड आपके घर आ जाएगा। आगे जानिए बाकी नियम क्या हैं।

Samsung : 25 हजार रु वाला फोन 4 हजार रु से कम में खरीदने का मौका, जानिए ऑफरSamsung : 25 हजार रु वाला फोन 4 हजार रु से कम में खरीदने का मौका, जानिए ऑफर

इन लोगों को नहीं मिलेगी सिम

इन लोगों को नहीं मिलेगी सिम

अब कोई कंपनी 18 साल से कम उम्र के ग्राहकों को नया सिम नहीं बेच सकती है। 18 वर्ष से अधिक आयु के ग्राहक आधार या डिजिलॉकर में रखे गए किसी भी दस्तावेज़ की मदद से अपने नए सिम के लिए खुद को वेरिफाई कर सकते हैं। इसके अलावा अगर कोई व्यक्ति मानसिक रूप से बीमार है तो उसे भी नया सिम कार्ड जारी नहीं किया जाएगा।

कंपनी होगी दोषी

कंपनी होगी दोषी

यदि कोई व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करते हुए पकड़ा जाता है तो सिम बेचने वाली टेलीकॉम कंपनी को दोषी माना जाएगा। गौरतलब है कि दूरसंचार विभाग का यह कदम 15 सितंबर को कैबिनेट द्वारा मंजूरी दिए गए टेलीकॉम सुधारों का हिस्सा है।

1 रु का भुगतान

1 रु का भुगतान

नए नियमों के मुताबिक यूजर्स को नए मोबाइल कनेक्शन के लिए यूआईडीएआई की आधार आधारित ई-केवाईसी सर्विस के जरिए सर्टिफिकेशन के लिए सिर्फ 1 रुपये का भुगतान करना होगा।

इस प्रोसेस से मिलेगा कनेक्शन

इस प्रोसेस से मिलेगा कनेक्शन

अब ग्राहक यूआईडीएआई आधारित वेरिफिकेशन के माध्यम से अपने घर पर सिम प्राप्त कर सकते हैं। डीओटी (दूरसंचार विभाग) के मुताबिक, ग्राहकों को मोबाइल कनेक्शन एप/पोर्टल आधारित प्रोसेस के जरिए दिया जाएगा, जिसमें ग्राहक घर बैठे मोबाइल कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते हैं। दरअसल, ग्राहकों को पहले मोबाइल कनेक्शन के लिए या मोबाइल कनेक्शन को प्रीपेड से पोस्टपेड में बदलने के लिए केवाईसी प्रोसेस से गुजरना पड़ता था।

बढ़ सकते हैं दाम

बढ़ सकते हैं दाम

भारती एयरटेल, रिलायंस जियो और वोडाफोन आइडिया (वीआई) एक बार फिर से अपने प्लान महंगे कर सकती हैं। दूरसंचार ऑपरेटर कंपनियां दिवाली 2022 तक अपनी प्रीपेड योजनाओं की कीमतों में फिर से वृद्धि कर सकती हैं। इस बात का खुलासा एक नई रिपोर्ट में हुआ है। नई बढ़ोतरी से प्रीपेड टैरिफ में 10-12 फीसदी की बढ़ोतरी होगी। तीनों टेलीकॉम ऑपरेटरों ने इससे पहले नवंबर 2021 में अपने प्रीपेड प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी की थी। रिपोर्ट के अनुसार वीआई के कम भुगतान वाले 2जी ग्राहक इसकी इनकम को नुकसान पहुंचा रहे हैं। नवंबर 2021 में, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने घोषणा की थी कि टेलीकॉम प्रीपेड टैरिफ में 20-25 प्रतिशत तक की वृद्धि करेंगे। रिलायंस जियो ने भी ऐसा ही किया था। लोकप्रिय लो-टियर प्लान जैसे 79 रुपये की योजना 99 रुपये तक हो गई, जबकि उच्च स्तरीय योजनाओं में तीन अंकों तक की कीमत में वृद्धि देखी गई। 84 दिनों की वैधता के साथ एयरटेल का 2 जीबी प्रतिदिन का प्लान 698 रुपये से बढ़ कर 839 रुपये हो गया। डेटा बूस्टर जिनकी कीमत क्रमशः 3 जीबी, 12 जीबी और 50 जीबी के लिए 48 रुपये, 98 रुपये और 251 रुपये है, की कीमत भी वृद्धि के बाद 58 रुपये, 118 रुपये और 301 रुपये हुई।

 

English summary

Many new rules related to SIM card have arrived know quickly

The government has changed many rules regarding SIM cards. According to the new decision of the government, it has become quite easy for some customers to get a new SIM. But at the same time, getting a new SIM has become a challenge for some customers.
Story first published: Wednesday, May 25, 2022, 14:17 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X