For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

1 जुलाई से होने वाले हैं कई बड़े आर्थिक बदलाव, आपकी जेब पर भी पड़ सकता है असर

|

नई दिल्ली, जून 25। हर महीने कुछ न कुछ नये बदलाव होते हैं। ये बदलाव बैंक चार्जेस, सिलेंडर के दाम, डेबिट-क्रेडिट कार्ड, पोस्ट ऑफिस आदि से जुड़े होते हैं। अब नया महीना शुरू होने में 5 दिन बाकी हैं। 5 दिन बाद भी कई तरह के नये आर्थिक बदलाव लागू होने जा रहे हैं। ये बदलाव आपकी जेब पर जरूर ही किसी न किसी तरह से प्रभाव डाल सकते हैं। इसलिए इन बदलावों को जानना आपके लिए जरूरी है, ताकि आप इनके लिए तैयार रहें।

 

Post Office की ये स्कीम बना सकती है करोड़पति, डेली जमा करने होंगे 417 रुPost Office की ये स्कीम बना सकती है करोड़पति, डेली जमा करने होंगे 417 रु

पैन-आधार लिंक

पैन-आधार लिंक

यदि लोग 30 जून 2022 को या इससे पहले अपने पैन को अपने आधार से लिंक करते हैं, तो उनसे 500 रुपये का शुल्क लिया जाएगा। 1 जुलाई, 2022 को या उसके बाद पैन-आधार लिंक कराने पर 1,000 रुपये का शुल्क लगेगा। करदाताओं को अपने आधार डिटेल देते समय 1 अप्रैल 2022 से तीन महीने तक 500 रुपये और उसके बाद 1000 रुपये का शुल्क देना होगा।

क्रिप्टोकरेंसी पर टीडीएस

क्रिप्टोकरेंसी पर टीडीएस

1 जुलाई से क्रिप्टोकरेंसी के निवेशकों को नुकसान वाला है। अगले महीने की 1 तारीख से सभी क्रिप्टो लेन-देन पर 1 फीसदी टीडीएस देना होगा। फिर चाहे आप क्रिप्टो को मुनाफे में बेचें या नुकसान में। क्रिप्टोकरेंसी से होने वाली इनकम पर भी 30 फीसदी टैक्स लगना शुरू हो गया है। 1 जुलाई से क्रिप्टो लेन-देन पर 1 फीसदी टीडीएस का भी भुगतान करना होगा।

एसी होंगे महंगे
 

एसी होंगे महंगे

अगले महीने से एयर कंडीशनर भी महंगे होने जा रहे हैं। ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई) ने एयर कंडीशनर्स के लिए एनर्जी रेटिंग के नियम बदल दिये हैं, जो कि 1 जुलाई से लागू होंगे। यानी 1 जुलाई से 5-स्टार एसी की रेटिंग सीधे 4 स्टार हो जाएगी। ऐसे में अनुमान यह है कि एसी की कीमतों में 7-10 प्रतिशत की वृद्धि हो सकती है।

गैस सिलेंडर

गैस सिलेंडर

जैसा कि आपको मालूम हो गा कि हर महने की 1 तारीख को गैस सिलेंडर के दामों की समीक्षा होती है। इनमें बढ़ोतरी, कटौती के अलावा यथास्थिति बरकरार रहने की भी संभावना रहती है। तो हो सकता है कि 1 जुलाई सिलेंडर महंगा हो या सस्ता भी सकता है, जिसकी उम्मीद कम है।

पोस्ट ऑफिस स्कीमों की ब्याज दरें

पोस्ट ऑफिस स्कीमों की ब्याज दरें

हर तिमाही की शुरुआत में पोस्ट ऑफिस स्कीमों की नयी ब्याज दरें लागू होती हैं। इनमें भी बदलाव हो ऐसा जरूरी नहीं। इनमें बढ़ोतरी, कटौती के अलावा यथास्थिति बरकरार रहने की भी संभावना रहती है। अब 1 जुलाई से नयी तिमाही शुरू हो रही है, जिसके लिए नयी दरें जारी हो सकती हैं। फिलहाल पीपीएफ पर 7.10 फीसदी, एनएससी पर 6.8 फीसदी, मासिक आय योजना खाते पर 6.6 फीसदी, 5 वर्षीय नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट पर 6.8 फीसदी, किसान विकास पत्र पर 6.9 फीसदी (124 महीनों में मैच्योर) और सुकन्या समृद्धि योजना पर 7.6 फीसदी ब्याज दर है।

बाकी ब्याज दरें :
- बचत खाता : 4 फीसदी
- 1 वर्षीय टाइम डिपॉजिट : 5.5 फीसदी
- 2 वर्षीय टाइम डिपॉजिट : 5.5 फीसदी
- 3 वर्षीय टाइम डिपॉजिट : 5.5 फीसदी
- 5 वर्षीय टाइम डिपॉजिट : 6.7 फीसदी
- 5 वर्षीय रेकरिंग डिपॉजिट : 5.8 फीसदी
- 5 वर्षीय सीनियर सिटीजेन सेविंग्स स्कीम : 7.4 फीसदी
- 5 वर्षीय मासिक आय खाता : 6.6 फीसदी

English summary

Many big economic changes are going to happen from July 1 your pocket may also be affected

Cryptocurrency investors are going to suffer losses from July 1. From the 1st of the following month, all crypto transactions will have to pay 1% TDS. Whether you sell crypto for profit or loss.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X