For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Tata Power पर पड़ी मलेशियाई कंपनी की नजर, जानिए पूरी डिटेल

|

नयी दिल्ली। इस समय भारतीय कंपनियों का सितारा बुलंद है। एक के बाद विदेशी कंपनियां भारतीय कंपनियों पर दांव लगा रही हैं। जियो को छप्पर फाड़ कर मिले निवेश के बाद एयरटेल, वोडाफोन में अमेरिकी कंपनियों के निवेश की खबरें आईं। अब ताजा रिपोर्ट के मुताबिक एक मलेशियाई कंपनी टाटा ग्रुप की टाटा पावर में निवेश करने की योजना बना रही है। मलेशिया की सरकारी तेल और गैस कंपनी पेट्रोलाम नेशनल बीएचडी (पेट्रोनास) टाटा पावर के नियोजित रिन्युएबल एनर्जी इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टनेंट ट्रस्ट (इनविट) में निवेश करने के लिए टाटा ग्रुप के साथ बातचीत कर रही है। दरअसल टाटा पावर की भी योजना अपना कर्ज घटाने की है। टाटा ग्रुप की सब्सिडरी कंपनी टाटा पावर रिन्युएबल एनर्जी भारत की सबसे बड़ी इंटीग्रेटेड यूटिलिटी कंपनी है।

 

ये है टाटा पावर का प्लान

ये है टाटा पावर का प्लान

टाटा पावर अपनी क्लीन एनर्जी प्लेटफॉर्म के लिए 50-70 करोड़ डॉलर जुटाना चाहती है। इसीलिए कंपनी ने कई निवेशकों के साथ बातचीत भी शुरू की है। ईटी एनर्जीवर्ल्ड के मुताबिक केकेआर, ब्रुकफील्ड, मुबाडाला, ओमर्स, जर्मन फाइनेंशियल दिग्गज एलियांज सहित कई अन्य निवेशकों से टाटा पावर ने निवेश के लिए संपर्क किया था। टाटा ने इनविट में निवेश के लिए पिछले साल ही दरवाजे खोल दिए थे। इस समय ये इनविट में 51 फीसदी हिस्सेदारी बेचने को तैयार हैं। सफल होने पर टाटा पावर ऑपरेशनल इन्फ्रा एसेट्स के लिए निवेश ट्रस्ट बनाने में लार्सन एंड टुब्रो, रिलायंस इंडस्ट्रीज, स्टरलाइट और पिरामल एंटरप्राइजेज की लिस्ट में शामिल हो जाएगी। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज और सिटी टाटा को इस मामले में सलाह दे रहे हैं।

आगे बढ़ गई बात
 

आगे बढ़ गई बात

टाटा और पेट्रोनास के बीच बातचीत आगे बढ़ गई है। पेट्रोनास लगभग 20-25 करो़ड़ डॉलर का निवेश इनविट में कर सकती है। हालांकि अभी डील को कोई अंतिम रूप नहीं दिया गया है। टाटा ग्रुप अपने 3.8 गीगावाट सौर और पवन पोर्टफोलियो के लिए 2.2-2.5 अरब डॉलर का वैल्यूएशन देख रहा है। जून 2016 में वेलस्पन एनर्जी की 1.4 अरब डॉलर की संपत्ति खरीदने के बाद यह काफी हद तक एक सौर पोर्टफोलियो है। हालां टाटा पावर पर मार्च 2020 की समाप्ति पर 5672 करोड़ रुपये का कर्ज था, जो पिछले साल के मुकाबले बढ़ा। पिछले साल मार्च समाप्ति पर कंपनी 4120 करोड़ रु के कर्ज में थी।

बाकी भारतीय कंपनियों के सौदे

बाकी भारतीय कंपनियों के सौदे

रिलायंस इंडस्ट्रीज की डिजिटल इकाई जियो प्लेटफॉर्म्स में अबूधाबी स्थित निवेशक मुबाडाला इंवेस्टमेंट 9,093.60 करोड़ रुपये के निवेश का ऐलान किया है। इससे पहले जियो प्लेटफॉर्म्स जियो ने 6 हफ्ते से कम वक्त में दुनिया की कई बड़ी कंपनियों से 87,655.35 करोड़ रुपये का निवेश जुटा लिया है। इन निवेशकों में फेसबुक, सिल्वर लेक, विस्टा पार्टनर्स, जनरल अटलांटिक, केकेआर और मुबाडाला इंवेस्टमेंट शामिल हैं। वहीं एयरटेल में अमेजन द्वारा निवेश की रिपोर्ट आई। हालांकि एयरटेल ने इससे इंकार भी किया है। उधर गूगल के वोडाफोन में निवेश की संभावना है।

Google खरीद सकती है Vodafone Idea में हिस्सेदारी, जानिए डिटेलGoogle खरीद सकती है Vodafone Idea में हिस्सेदारी, जानिए डिटेल

English summary

Malaysian company Petrolam National eyeing Tata Power know full detail

Tata Power wants to raise $ 500-70 million for its clean energy platform. That is why the company has also started negotiations with many investors.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X