For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Bank Account में जरूर बनाएं नॉमिनी, वरना होगा भारी नुकसान

|

Bank Account : अगर अपने जो बच्चे है। उनके भविष्य को सुरक्षित करना चाहते है, तो फिर उसके लिए आपको उनको अपने बैंक खाते, स्टॉक्स और संपत्ति आदि सभी में नॉमिनी जरूर बनाना चाहिए। ताकि आपका जो परिवार है, उसको बाद में किसी के आगे हाथ नही फैलाना पड़े। अगर किसी व्यक्ति को संपत्ति जमा करना है, तो फिर उसको जमा करने के लिए सालों लग जाता हैं।

Bank Account में जरूर बनाएं नॉमिनी, वरना होगा भारी नुकसान

एक से अधिक भी बना सकते हैं नॉमिनी

कोई व्यक्ति जो होता हैं। वो अपनी संपत्ति को अपनी फैमिली या फिर अपना जो उत्तराधिकारी होता हैं। उसको यह संपत्ति विरासत के रूप में देता हैं। मगर आप यह सुनिश्चित करेंगे की आपको जो वर्षो की कमाई हुई पूंजी हैं। वो सही हाथों में है या नहीं, तो फिर आप इसके लिए आपकी जो संपत्ति हैं। उसके लिए एक नॉमिनी बना सकते हैं या फिर आप एक से अधिक भी नॉमिनी बना सकते हैं या पूरी तरह आप पर निर्भर करता हैं।

Bank Account में जरूर बनाएं नॉमिनी, वरना होगा भारी नुकसान

नॉमिनी को संपत्ति का अधिकार मिल जाता हैं

बता दें अगर आप नॉमिनी बनाते है, तो फिर आपके एफडी, आरडी, पीपीएफ, म्यूचुअल फंड, स्टॉक्स आदि में आपने जो निवेश किया हुआ हैं। उस राशि को आपके गुजर जाने के बाद आपके नॉमिनी को मिलती हैं। अगर आप गलत नॉमिनी चुन लेते हैं, तो फिर आपका पैसा है। वो खतरे में पड़ सकता हैं। किसी के गुजर जाने के बाद नॉमिनी उसकी जो संपत्ति होती हैं इसका संरक्षक ही होता हैं। जब व्यक्ति गुजर जाता है, तो फिर उसके बाद नॉमिनी जो होता हैं उसको संपत्ति से जुड़े हुए सारे अधिकार मिल जाते हैं।

Bank Account में जरूर बनाएं नॉमिनी, वरना होगा भारी नुकसान

बैंक खाते में एक ही नॉमिनी बना सकते हैं

बता दें आप एफडी, सेविंग अकाउंट, पीपीएफ आदि में अपने परिवार के अलग अलग सदस्य हैं। उनको नॉमिनी बना सकते हैं। क्योंकि जो ये बीमा पॉलिसी और म्यूचुअल फंड जैसे जो स्कीम हैं। उसमें एक से अधिक व्यक्ति को नॉमिनी बनाने का ऑप्शन भी होता हैं। इसके साथ ही आपका जो शेयर में निवेश हैं उसमें भी एक से अधिक नॉमिनी बना सकते हैं। हालांकि जो बैंक अकाउंट हैं उसमें एक ही नॉमिनी बना सकते हैं।

Savings Accounts में रखो पैसा, ये बैंक दे रहे FD जितना ब्याजSavings Accounts में रखो पैसा, ये बैंक दे रहे FD जितना ब्याज

English summary

Make sure to make a nominee in the bank account otherwise there will be a huge loss

If you have children. If you want to secure their future, then for that you must make them nominees in all your bank accounts, stocks and properties etc.
Story first published: Monday, November 21, 2022, 19:55 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?