For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Petrol कार को बनाएं CNG, बेहद कम खर्च में फिट हो जाएगी नयी किट

|

नई दिल्ली, अगस्त 13। पेट्रोल की कीमतों में काफी बढ़ोतरी हो चुकी है। इनके बहुत अधिक कम होने के आसार भी नहीं है। इस बात की संभावना लगभग शून्य है कि कभी आपको फिर से पेट्रोल 70 रु प्रति लीटर पर मिलेगा। ऐसे में यदि आप महंगे पेट्रोल से बचना चाहते हैं तो मोबिलिटी के लिए नये ऑप्शनों की तरफ देखें। ऐसा इसलिए क्योंकि वाहन से सफर करने के कई सस्ते ऑप्शन भी उपलब्ध हैं। इनमें सीएनजी एक अच्छा और सस्ता विकल्प है। यदि आपके पास पुरानी पेट्रोल कार तो आप उसमें सीएनजी किट लगवा सकते हैं। आगे जानिए इसका प्रोसेस और खर्च।

Maruti Alto 800 : कमाल का है नया मॉडल, जानिए फीचर और रेटMaruti Alto 800 : कमाल का है नया मॉडल, जानिए फीचर और रेट

मिलेगी ज्यादा माइलेज

मिलेगी ज्यादा माइलेज

सीएनजी कार ज्यादा माइलेज दे सकती है। इसके लिए भी लोग सीएनजी कारें पसंद कर रहे हैं। इसी के मद्देनजर पिछले कुछ सालों में सीएनजी कारों की मांग काफी बढ़ी है। इसका एक कारण सीएनजी के पेट्रोल की तुलना में सस्ता होना भी है। अब कंपनियां सीएनजी कारों में फैक्ट्री फिटेड किट उपलब्ध करा रही है। मगर यदि आपके पास पेट्रोल कार है और आप इसमें सीएनजी किट लगवाना चाहते हैं, तो यह संभव है।

आफ्टर मार्केट से सीएनजी किट

आफ्टर मार्केट से सीएनजी किट

आप आफ्टर मार्केट से पेट्रोल कार में सीएनजी किट लगवा सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कई कंपनियां सीएनजी किट बनाती हैं, जो कि सरकार द्वारा प्रमाणित होती हैं। इससे आपकी पेट्रोल कार सीएनजी में बदल जाएगी। पेट्रोल कार को यदि सीएनजी में बदलवा लिया जाए तो इससे आपको कई फायदे मिल सकते हैं। आगे जानिए इन फायदों के बारे में।

मिलेगी दमदार माइलेज

मिलेगी दमदार माइलेज

सबसे पहले तो आपकी कार की माइलेज सुधर जाएगी। दूसरे सस्ती सीएनजी मिलेगी। तीसरे जरूरत के समय आप कार को जरूरत पेट्रोल से भी चला सकते हैं। चौथे सीएनजी इससे पॉल्यूशन कम होगा, जो पूरे शहर के लिए फायदेमंद है।

कुछ जरूरी बातें ध्यान रखें

कुछ जरूरी बातें ध्यान रखें

सीएनजी किट लगवाने से पहले कुछ बातों पर ध्यान दें। पहला कि आपके पास जो कार है उसमें सीएनजी किट लगवाना सही रहेगा या नहीं। हर कार मॉडल इसके लायक नहीं होता। दूसरे सीएनजी किट लगवाने के बाद आपका इंश्योरेंस खत्म तो नहीं हो जाएगा। तीसरे सीएनजी कन्वर्जन के लिए सरकार से मंजूरी लेनी जरूरी है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट को सीएनजी किट के लिए रिन्यू कराएं। इस सब में थोड़ा समय लग सकता है।

सीएनजी किट की जानकारी

सीएनजी किट की जानकारी

सीएनजी किट अधिकृत डीलर से खरीदें। जो सीएनजी किट खरीद रहे हैं वह असली है इसके लिए पूरी रिसर्च और तहकीकात करें। सीएनजी किट महंगी सस्ती दोनों हो सकती हैं। इसके लिए रेट चेक करें। इस बीच मारुति ने स्विफ्ट सीएनजी लॉन्च की है। इसने डिजायर को मार्च 2022 में सीएनजी वेरिएंट दे दिया था, इसलिए अनुमान था कि स्विफ्ट को भी यही तकनीक मिलेगी। अब स्विफ्ट और डिजायर दोनों में सीएनजी है। इनमें समान 1.2L K12 पेट्रोल इंजन है। मारुति स्विफ्ट सीएनजी डिजाइन के मामले में आईसीई संचालित स्विफ्ट के जैसी है। इसे दो वेरिएंट्स- VXI और ZXI में पेश किया गया है। मारुति स्विफ्ट सीएनजी वीएक्सआई की कीमत 7.77 लाख रुपये और मारुति स्विफ्ट जेडएक्सआई सीएनजी की कीमत 8.45 लाख रुपये है। स्विफ्ट सीएनजी वेरिएंट की कीमत पेट्रोल कार की तुलना में 96,000 रु अधिक है।

English summary

Make petrol car CNG new kit will be fitted at very low cost

Firstly, the mileage of your car will improve. Others will get cheaper CNG. At the time of third need, you can also run the car with the required petrol. Fourth, CNG will reduce pollution, which is beneficial for the entire city.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X