For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Hero Splendor को बनाइए इलेक्ट्रिक, सस्ते में लीजिए ट्रेवल का मजा

|

नई दिल्ली, सितंबर 13। आप भी अपनी पुरानी हीरो स्प्लेंडर को इल्कट्रिक बाइक में कन्वर्ट करके हमेशा के लिए पेट्रोल से छूटकारा पा सकते हैं। देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक हीरो स्प्लेंडर भारत में लगभग हर युवा दिलों की पसंद है। आजकल पेट्रोल की किमतों ने आम आदमी का बजट बिगाड़ रखा है। ऐसे में आज हम आपके एक ऐसा तरीका बताएंगे जिससे आप अपनी पेट्रोल वाली बाइक को इलेक्ट्रिक बाइक में कन्वर्ट करवा सकते हैं।

 

PPF : डेली 100 रु की बचत, तैयार हो जाएगा 10 लाख रु का फंडPPF : डेली 100 रु की बचत, तैयार हो जाएगा 10 लाख रु का फंड

स्पलेंडर को कराएं इलेक्ट्रिक

स्पलेंडर को कराएं इलेक्ट्रिक

अगर आपके पास भी हीरो स्पलेंडर हैं तो आप आसानी से इसे इलेक्ट्रिक बाइक में कन्वर्ट करा सकते हैं। इलेक्ट्रिक बाइक में कनवर्ट कराने का खर्चा भी ज्यादा नहीं है। मात्र 37,000 रुपए के खर्च में इलेक्ट्रिक बाइक में कन्वर्ट हो जाएगी। एक बार कन्वर्ट कराने के तीन साल के बाद बाइक में 3 साल तक किसी भी तरह का कोई खर्चा नहीं आएगा। गाड़ी का पर्फार्मेंश भी गाड़ी डिजल से चल रही गाड़ियों जैसी ही रहेगी। चलिए समझते हैं कि ऐसा कैसे संभव है।

पेट्रोल के दामों से मिलेगी राहत
 

पेट्रोल के दामों से मिलेगी राहत

इलेक्ट्रिक वाहन में कन्वर्ट कराने के बाद आप पेट्रोल के महंगे खर्च से बच जाएंगे। जो लोग अपने स्पलेंडर को कनवर्ट कराना चाहते हैं उनके लिए GoGoA1 नाम की एक कंपनी ने एक खास इलेक्ट्रिक कीट तैयार की है। इस कीट की सहायता से पुरानी बाइक को इलेक्ट्रिक बाइक में कन्वर्ट किया जा सकता है। यह कंपनी मुंबई की है और इसने हीरो स्प्लेंडर बाइक के लिए इलेक्ट्रिक कीट तैयार कीया है।

इलेक्ट्रिक कीट की डिमांड है हाई

इस इलेक्ट्रिक किट की डिमांड बहुत ही ज्यादा है। लेकिन कंपनी की उत्पादन क्षमता अभी काफी कम है। जिस वजह से यह इलेक्ट्रिक कीट हर जगह उपलब्ध नहीं है। कंपनी ने दावा किया है कि इस कीट को इस्तेमाल करने के बाद भी गाड़ी के पर्फारमेंश पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

किट की विशेषता

किट की विशेषता

इस इलेक्ट्रिक किट में कंपनी ने जोरदार फिचर्स दिया है। कीट में रीजेनरेटिव कंट्रोलर, बैटरी एसओसी, यूनिवर्सल स्विच, ड्रम ब्रेक, थ्रोटल, वायरिंग हार्नेस, कंट्रोल बॉक्स, डीसी से डीसी कनेक्टर, स्विंग आर्म और एंटी थेफ्ट डिवाइस है। इस कीट को हब मोटर से भी जोड़ा जा सकता है, जिससे पहिए घुमाने में ताकत मिलेगी। कीट में ब्रशलैस मोटर 2000 वॉट की है।

English summary

Make Hero Splendor Electric Enjoy Travel Cheaply

You too can get rid of petrol forever by converting your old Hero Splendor into an electric bike.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X