For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Diwali पर इन शेयरों से करें मोटी कमाई, होगा जोरदार मुनाफा

|

नयी दिल्ली। वैसे तो सभी छोटे-बड़े त्योहारों पर शेयर बाजार बंद रहता है, मगर भारत के सबसे त्योहार यानी दिवाली के दिन शेयर बाजार में खास ट्रेडिंग होती है। इसे मुहूर्त ट्रेडिंग कहा जाता है। आज बीएसई और एनएसई पर 1 घंटे के लिए स्पेशल मुहूर्त ट्रेडिंग होगी। इसका समय शाम 6.15 से 7.15 बजे तक है। ये शेयरों में निवेश का खास मौका है। इस शुभ अवसर पर अच्छे शेयरों में पैसा लगा कर आप तगड़ी कमाई कर सकते हैं। इस समय भारतीय अर्थव्यवस्था धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है। शेयर बाजार में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है। ऐसे में एक्सपर्ट्स चुनिंदा शेयरों में निवेश की सलाह दे रहे हैं। हम यहां आपके लिए ऐसे ही 5 बेस्ट स्टॉक लेकर आए हैं, जो 86.4 फीसदी तक रिटर्न दे सकते हैं।

कल्पतरु पावर ट्रांसमिशन

कल्पतरु पावर ट्रांसमिशन

कल्पतरु पावर ट्रांसमिशन का शेयर इस समय करीब 255 रु पर है। मगर इस शेयर के लिए 475 रु का टार्गेट है। यानी ये शेयर अपने मौजूदा रेट से 86.4 फीसदी तक का रिटर्न दे सकता है। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कल्पतरु पावर ट्रांसमिशन ने अनुमानों से बेहतर नतीजे पेश किए। इतना ही नहीं 2020-21 मे अब तक इसे 3200 करोड़ रु के ऑर्डर मिले हैं।

भारती एयरटेल

भारती एयरटेल

भारती एयरटेल का शेयर इस समय 476 रु के करीब है। एक्सपर्ट के अनुसार ये शेयर 710 रु तक ऊपर जा सकता है। यानी इस शेयर में 49.2 फीसदी रिटर्न देने की क्षमता है। एयरटेल अपना एआरपीयू पहले 200 रु और फिर 300 रु तक पहुंचाने के लिए काम कर रही है। एआरपीयू का मतलब है प्रति उपभोक्ता औसत आमदनी। किसी भी टेलीकॉम कंपनी के लिए एआरपीयू बढ़ना बहुत जरूरी है।

बंधन बैंक

बंधन बैंक

बंधन बैंक का शेयर इस समय 344 रु के आस-पास है, जबकि ये शेयर 450 रु तक जा सकता है। यानी यहां आपको 30.7 फीसदी तक भारी भरकम रिटर्न मिल सकता है। बंधन बैंक धीरे-धीरे अपना विस्तार कर रहा है। बंधन बैंक हाउसिंग फाइनेंस सेक्टर में भी अपने पैर पसारेगा। बैंक पहले से देश के उत्तर और पूर्व में मौजूद है। बंधन बैंक भारत की उस आबादी को बैंकिंग सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है, जिन तक अभी तक ये सर्विसेज नहीं पहुंची हैं।

एक्शन कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट

एक्शन कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट

एक्शन कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट का शेयर इस समय 77 रु पर है। जबकि इस शेयर में करीब 62 फीसदी रिटर्न देने की क्षमता है। यानी ये शेयर मौजूदा स्तर से 125 रु तक का जा सकता है। यदि आप इस शेयर में निवेश करते हैं तो आपको प्रति शेयर 48 रु तक का लाभ मिल सकता है। इस कंपनी की बैलेंस शीट मजबूत बताई गई है। पर ध्यान रहे कि ये एक स्मॉल कैप कंपनी है। स्मॉल कैप कंपनियों में अस्थिरता की संभावना ज्यादा रहती है।

रेमंड

रेमंड

रेमंड का शेयर इस समय 282 रु पर है। इस शेयर के 450 रु तक जाने की उम्मीद है। यानी इस शेयर में 60.3 फीसदी रिटर्न देने की क्षमता है। ये 5 शेयर आप दिवाली के मौके पर खरीद सकते हैं। मगर ध्यान रहे कि शेयर बाजार में जोखिम भी है। इसलिए जोखिम को ध्यान में रखते हुए ही निवेश करें।

Share Investment : ऐसी कमाई का मौका बार-बार नहीं आता, ये हैं मुनाफे वाले शेयरShare Investment : ऐसी कमाई का मौका बार-बार नहीं आता, ये हैं मुनाफे वाले शेयर

English summary

Make big money on these stocks on Diwali you will earn strong profits

Bharti Airtel's stock is currently close to Rs 476. According to experts these shares can go up to Rs 710. That is, this stock has the ability to give 49.2 percent returns.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X