For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

नई Car जीतने का मौका, बस करना होगा ये काम

|

नयी दिल्ली। महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं। इतना ही नहीं वे ट्विटर पर काफी क्रिएटिव भी हैं। अब उन्होंने एक कॉम्पिटिशन शुरू किया है। ये कॉम्पिटिशन एक तस्वीर को कैप्शन देने को लेकर है। उनका कैप्शन कॉम्टीशन काफी शानदार है, क्योंकि इसमें जीतने वाले को एक कार मिलेगी। आनंद महिंद्रा ने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें एक बंदर डीटीएच छतरी पर बैठा है। आपको इस फोटो को एक शानदार कैप्शन देना है। मगर जल्दी कीजिए।

हिंदी और अंग्रेजी के 2 विजेता होंगे

हिंदी और अंग्रेजी के 2 विजेता होंगे

आनंद महिंद्रा ने ट्वीट करके लिखा कि मौजूदा जैसे समय में मैं अपने अगले कैप्शन कॉम्पिटिशन के लिए एक बेहतर तस्वीर के बारे में नहीं सोच सकता। हमेशा की तरह, 2 विजेता होंगे। एक हिंदी में और एक अंग्रेजी में। विजेताओं को एक महिंद्रा कार का स्केल मॉडल मिलेगा। उन्होंने कैप्शन के लिए शॉर्ट डेडलाइन रखने को कहा है। शेयर किए जाने के बाद से हजारों लोगों ने इस कैप्शन प्रतियोगिता के ट्वीट का जवाब दिया। साथ ही हजारों लोगों ने इसे रीट्वीट भी किया है। इस ट्वीट को लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं।

मिल रहे मजेदार

मिल रहे मजेदार

अब तक कई लोग आनंद महिंद्रा की इस फोटो पर कैप्शन दे चुके हैं। एक ट्विटर यूजर ने कैप्शन में इसे सिट टॉप बॉक्स लिखा तो डीटीएच का मतलब डायरेक्ट टू हनुमान जी। एक अन्य यूजर ने लिखा 'आप अपने एपिसोड के टेलीकास्ट के दिन'। एक कैप्शन आया रेडी टू लैंड ऑन मार्स। इनमें सिट टॉप बॉक्स वाले ट्वीट पर आनंद महिंद्रा ने जवाब देते हुए लिखा कि कुछ बहुत ही शानदार कैप्शन आ रहे हैं। बहरहाल अब देखते हैं कि कौन कार जीतेगा। कैप्शन देने के लिए 11 अक्टूबर दोपहर 2 बजे तक का समय तय किया गया था।

तोहफे में दी थी नई कार

तोहफे में दी थी नई कार

बता दें कि आनंद महिंद्रा ने इससे पहले एक शख्स, जिसे आज के समय का श्रवण कुमार कहा जा रहा था, को तोहफे में एक नई कार दी थी। मैसूर के रहने वाले डी कृष्ण कुमार ने अपनी 70 वर्षीय मां को बजाज के चेतक स्कूटर पर 57 हजार किमी का सफर कराया। ये सफर उन्होंने अपनी मां को तीर्थ कराने के लिए कराया, जिसके लिए उन्हें अपनी नौकरी भी छोड़नी पड़ी। उनके बारे में सोशल मीडिया पर चर्चा सामने आने पर आनंद महिंद्रा ने उन्हें अपनी कंपनी की केयूवी 100 तोहफे में दी। महिंद्रा ने 18 सितंबर 2020 को कुमार को कार सौंपी थी।

Benelli Imperiale 400 : 6 हजार रु में आपकी हो जाएगी ये बाइक, बाकी पैसा EMI में चुकाएंBenelli Imperiale 400 : 6 हजार रु में आपकी हो जाएगी ये बाइक, बाकी पैसा EMI में चुकाएं

English summary

mahindra monkey caption A chance to win a new car just have to do it

His caption competition is great, because the winner will get a car. Anand Mahindra has shared a picture, in which a monkey is sitting on a DTH umbrella.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X