For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Mahindra : कम दाम पर बेच रही कारें, ज्यादा दिन नहीं चलेगा ऑफर

|

नई दिल्ली, जुलाई 20। महिंद्रा एंड महिंद्रा इस समय दमदार बिक्री के आंकड़े पेश कर रही है। भारतीय कार निर्माता महिंद्रा ने हाल ही में भारत में लेटेस्ट छूट ऑफर की घोषणा की है। कंपनी अपनी सेल्स को और बेहतर करने के लिए जुलाई में अपनी कारों पर बचत करने का मौका दे रही है। आप इस महीने महिंद्रा की कारों पर बचत कर सकते हैं। आगे जानते हैं कि किस कार पर कितनी छूट मिलेगी।

अजब-गजब : 132 करोड़ रु का गाड़ी का नंबर, दुनिया में सबसे महंगाअजब-गजब : 132 करोड़ रु का गाड़ी का नंबर, दुनिया में सबसे महंगा

महिंद्रा बोलेरो

महिंद्रा बोलेरो

महिंद्रा बोलेरो पर ऑफर पेश किए गए हैं। लेकिन इस कार पर कोई नकद छूट की पेशकश नहीं की गयी है। लेकिन खरीदारों को कार खरीदने के साथ 7500 रुपये की एक्सेसरीज मिल रही है। हालांकि कार पर 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। दूसरी ओर, बोलेरो नियो पर 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है और इसके अलावा कोई अन्य छूट नहीं मिल रही है।

महिंद्रा एक्सयूवी 300

महिंद्रा एक्सयूवी 300

महिंद्रा एक्सयूवी 300 वैरिएंट के आधार पर 23000 रुपये तक की अधिकतम नकद छूट के साथ उपलब्ध है। इसके अलावा, ये कार 25000 रुपये के एक्सचेंज बोनस और खरीदारों को 4,000 रुपये तक की कॉर्पोरेट छूट के साथ आ रही है।

महिंद्रा मराज़ो
महिंद्रा मराज़ो चुनिंदा वेरिएंट पर 20,000 रुपये तक की नकद छूट के साथ उपलब्ध है, जबकि 5,200 रुपये की कॉर्पोरेट छूट के अलावा 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी पेश किया जा रहा है।

महिंद्रा स्कॉर्पियो

महिंद्रा स्कॉर्पियो

भारतीय कार निर्माता महिंद्रा अपनी इस कार पर 20,000 रुपये की मुफ्त एक्सेसरीज़ के अलावा 1,40,000 रुपये तक की अधिकतम नकद छूट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और स्कॉर्पियो के आउटगोइंग वेरिएंट पर 4,000 रुपये तक कॉर्पोरेट छूट की पेशकश कर रही है।

महिंद्रा अल्टुरस जी4

महिंद्रा अल्टुरस जी4

महिंद्रा की पूरे रेंज में अल्टुरस जी4 पर अधिकतम 2,20,000 रुपये की नकद छूट मिल रही है। अन्य डिस्काउंट में 50,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 11,500 रुपये तक की कॉर्पोरेट छूट शामिल है। महिंद्रा की कई अन्य कारों की तरह, अल्टुरस पर भी 20,000 रुपये की मुफ्त एक्सेसरीज़ के साथ उपलब्ध है। भारत में थार, स्कॉर्पियो-एन और नई एक्सयूवी700 के खरीदारों के लिए कोई छूट नहीं है।

महिंद्रा की जून बिक्री

महिंद्रा की जून बिक्री

महिंद्रा जून 2022 में भारत की सबसे अधिक कार बेचने वाली कंपनियों की लिस्ट में चौथा स्थान बनाए रखा। वे मारुति, हुंडई और टाटा से पीछे रही। महिंद्रा ने किआ इंडिया को पछाड़ दिया, जो 5वें स्थान पर रही। जून 2022 के लिए महिंद्रा पीवी (पैसेंजर व्हीकल) की कुल बिक्री 26,880 यूनिट रही। सालाना बिक्री 16,913 यूनिट से बढ़ कर 58.93 प्रतिशत उछली। मई में इसकी बिक्री 26,904 यूनिट्स रही थी। सबसे ज्यादा बिकने वाली महिंद्रा कारों में एक्सयूवी700, थार, स्कॉर्पियो, बोलेरो और एक्सयूवी300 शामिल है।

English summary

Mahindra Cars selling at low price offer will not last long

Offers have been introduced on Mahindra Bolero. But there is no cash discount offered on this car. But buyers are getting accessories worth Rs 7500 with the purchase of the car.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X