For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Mahindra और Tata : महंगी हो गयीं दोनों की कारें, खरीदने से पहले चेक करें प्राइस लिस्ट

|

नई दिल्ली, मई 13। हाल ही में महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा मोटर्स ने भारतीय बाजार में मौजूद अपने पैसेंजर व्हीकल की कीमतों में वृद्धि की है। दोनों कंपनियों ने अलग-अलग मॉडल के हिसाब से कीमतों में बढ़ोतरी की है। कच्चे माल की बढ़ती कीमतों के कारण टाटा मोटर्स ने बढ़ी हुई इनपुट लागत के प्रभाव को दूर करने के लिए कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया। इनपुट लागत का हवाला देते हुए ही महिंद्रा ने भी कीमतें बढ़ाईं। इससे पहले टाटा साल में दो बार कीमतें बढ़ा चुकी है। वहीं देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी भी दो बार कीमतों में इजाफा कर चुकी है। अगर आपका इरादा महिंद्रा या टाटा की कोई कार खरीदने का है तो पहले इन दोनों कंपनियों की लेटेस्ट प्राइस लिस्ट चेक कर लें।

Mahindra Scorpio : 14 लाख रु की कार 4 लाख रु में खरीदने का मौकाMahindra Scorpio : 14 लाख रु की कार 4 लाख रु में खरीदने का मौका

टाटा कारों की नयी प्राइस लिस्ट :

टाटा कारों की नयी प्राइस लिस्ट :

टाटा की सबसे सस्ती कारें :
- टाटा टियागो : शुरुआती कीमत 4.99 लाख रुपये
- टाटा टिगोर : शुरुआती कीमत 5.59 लाख रुपये
- टाटा अल्ट्रॉज : शुरुआती कीमत 5.79 लाख रुपये
- टाटा नेक्सन : शुरुआती कीमत 7.19 लाख रुपये

टाटा की 11 लाख रु तक कीमत वाली कारें :
- टाटा योद्धा पिकअप : शुरुआती कीमत 8.51 लाख रुपये
- टाटा टिगोर ईवी : शुरुआती कीमत 10.70 लाख रुपये

टाटा की सबसे महंगी कारें :

टाटा की सबसे महंगी कारें :

- टाटा नेक्सन ईवी : शुरुआती कीमत 13.99 लाख रु
- टाटा हैरियर : शुरुआती कीमत 14.29 लाख रुपये
- टाटा सफारी : शुरुआती कीमत 14.99 लाख रुपये

टाटा की लॉन्च होने वाली कारें और उनके अनुमानित रेट :
12 लाख रु तक कीमत वाली आगामी कारें :
- टाटा काइट 5 : 4.50 लाख रुपये
- टाटा एचबीएक्स : 5 लाख रुपये
- टाटा टियागो ईवी : 6 लाख रुपये
- टाटा एटमोस : 12 लाख रुपये

12 लाख रु से अधिक कीमत वाली आगामी कारें :

12 लाख रु से अधिक कीमत वाली आगामी कारें :

- टाटा सिएरा : 14 लाख रुपये
- टाटा हेक्सा 2021 : 14 लाख रुपये
- टाटा अल्ट्रॉज ईवी : 14 लाख रुपये
- टाटा एच7एक्स : 15 लाख रुपये। टाटा की ईविजन इलेक्ट्रिक भी आने वाली है, जिसकी अनुमानित कीमत 25 लाख रुपये है।

महिंद्रा की कारों की लेटेस्ट प्राइस लिस्ट :

महिंद्रा की कारों की लेटेस्ट प्राइस लिस्ट :

12 लाख रु तक कीमत वाली कारें :
- महिंद्रा केयूवी100 एनएक्सटी : शुरुआती कीमत 6.02 लाख रुपये
- महिंद्रा एक्सयूवी 300 : शुरुआती कीमत 7.96 लाख रुपये
- महिंद्रा बोलेरो : शुरुआती कीमत 8.19 लाख रुपये
- महिंद्रा स्कॉर्पियो : शुरुआती कीमत 11.99 लाख रुपये

12 लाख रु से अधिक कीमत वाली कारें :

12 लाख रु से अधिक कीमत वाली कारें :

- महिंद्रा मराजो : शुरुआती कीमत 12.04 लाख रुपये
- महिंद्रा थार : शुरुआती कीमत 12.12 लाख रुपये
- महिंद्रा एक्सयूवी 500 : शुरुआती कीमत 14.13 लाख रुपये
- महिंद्रा अल्टुराज जी4 : शुरुआती कीमत 28.74 लाख रुपये

महिंद्रा की जल्द आने वाली कारें और अनुमानित दाम :

महिंद्रा की जल्द आने वाली कारें और अनुमानित दाम :

- महिंद्रा ईकेयूवी 100 : 8.25 लाख रुपये
- महिंद्रा टीयूवी 300 प्लस : 11.92 लाख रुपये

आने वाली 12 लाख रु से महंगी कारें :
- महिंद्रा एक्सयूवी300 टर्बो स्पोर्ट्ज : 12.34 लाख रुपये
- महिंद्रा एक्सयूवी 700 : 13 लाख रुपये
- महिंद्रा एक्सयूवी300 इलेक्ट्रिक : 18 लाख रुपये

English summary

Mahindra and Tata cars of Both companies become expensive check price list before buying

Recently, Mahindra & Mahindra and Tata Motors have increased the prices of their passenger vehicles in the Indian market. The two companies have increased prices according to different models.
Story first published: Wednesday, May 12, 2021, 20:12 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X