For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Gas Subsidy : अगर छोड़ दी है तो, ये है फिर से पाने का तरीका

पेट्रोल-डीजल की आसमान छूती कीमतों के बीच लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) की कीमतें भी बढ़ चुकी हैं। नॉन सब्सिडाइज्ड एलपीजी सिलेंडर यानी रसोई गैस सिलेंडर का भाव भी बढ़ गए है।

|

नई दिल्ली, अप्रैल 19। पेट्रोल-डीजल की आसमान छूती कीमतों के बीच लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) की कीमतें भी बढ़ चुकी हैं। नॉन सब्सिडाइज्ड एलपीजी सिलेंडर यानी रसोई गैस सिलेंडर का भाव भी बढ़ गए है। ऐसे में अगर आप एलपीजी सब्सिडी छोड़ चुके हैं और महंगी रसोई गैस को देखते हुए फिर से वापस पाना चाहते हैं तो चिंता की कोई बात नहीं है। आप उसे आसानी से वापस ले सकते हैं। एलपीजी कंपनियां सब्सिडी फिर से पाने के लिए सुविधा देती हैं। इससे उन लोगों को काफी फायदा होगा, जिन्होंने गलती से एलपीजी सब्सिडी छोड़ दी थी।

 

Indane, Bharat Gas और HP कस्टमर : घर बैठे ऐसे करें सिलेंडर की बुकिंगIndane, Bharat Gas और HP कस्टमर : घर बैठे ऐसे करें सिलेंडर की बुकिंग

Gas Subsidy : अगर छोड़ दी है तो, ये है फिर से पाने का तरीका

कैसे छूटी सब्सिडी
मालूम है कि सरकार ने एलपीजी ग्राहकों को गैस सब्सिडी का सीधा लाभ देने के लिए उनके गैस कनेक्शन को बैंक खाते और आधार कार्ड से लिंक कराया था। इसके साथ ही देश भर में सब्सिडी छोड़ने के लिए गिव इट अप अभियान चलाया गया था। इस अभियान के तहत ऐसे एलपीजी ग्राहक, जो बिना सब्सिडी वाला एलपीजी सिलेंडर आराम से अफोर्ड कर सकते हैं, उनसे सब्सिडी छोड़ने की गुजारिश की गई थी ताकि वास्तविक जरूरतमंदों तक लाभ पहुंचाया जा सके।

 फिर से ऐसे शुरू होगी सब्सिडी, ये है ऑफलाइन तरीका

फिर से ऐसे शुरू होगी सब्सिडी, ये है ऑफलाइन तरीका

  • ऑफलाइन तरीके से एलपीजी सब्सिडी दोबारा शुरू करने के लिए ग्राहकों को अपनी गैस एजेंसी पर जाकर एक एप्लीकेशन देनी होगी।
  • इस एप्लीकेशन के साथ एक आईडी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ, गैस कनेक्शन के पेपर्स और इनकम प्रूफ की एक कॉपी भी देनी होगी।
  • सब्सिडी प्राप्त करने के लिए सालाना इनकम 10 लाख रुपये तक या इससे कम होनी चाहिए।
  • गैस एजेंसी ग्राहकों से एक फॉर्म भी भरवाएगी।
  • इसके बाद एजेंसी द्वारा जांच कराई जाएगी और लगभग एक हफ्ते के अंदर सब्सिडी बहाल कर दी जाएगी।
  • बता दें आपको कि सब्‍स‍िडी के बारे में अधिक जानकारी लेने के लिए अपने निकटतम गैस डीलरशिप या अपनी गैस एजेंसी से संपर्क किया जा सकता है। वहां आपको जरूरी डॉक्युमेंट्स समेत पूरी प्रोसेस की विस्तार में जानकारी मिल जाएगी।
 ​ऑनलाइन ऐसे शुरू होगी सब्सिडी
 

​ऑनलाइन ऐसे शुरू होगी सब्सिडी

  • अगर आप ऑनलाइन PAHAL (पहल- डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर फॉर एलपीजी) (DBTL) का हिस्सा बनना चाहते हैं तो इसके लिए https://mylpg.in/index.aspx पर जाकर 17 डिजिट वाली एलपीजी आईडी डालनी होगी।
  • अगर यह आईडी नहीं पता है तो पेट्रोलियम कंपनी का चुनाव कर कंज्यूमर नंबर और एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर के जरिए इसका पता लगाया जा सकता है।
  • एलपीजी आईडी डालने के बाद सबमिट पर क्लिक कर के आगे की प्रोसेस शुरू होगी।
 सब्सिडी का पैसा अकाउंट में आ रहा है या नहीं, ऐसे करें चेक

सब्सिडी का पैसा अकाउंट में आ रहा है या नहीं, ऐसे करें चेक

  • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन के ब्राउजर में www.mylpg.in टाइप करें।
  • अब आपको दाहिनी ओर गैस कंपनियों के गैस सिलेंडर की फोटो दिखेगी उनमें से अपने सर्विस प्रोवाइडर के गैस सिलेंडर की फोटो पर क्लिक करें।
  • इसके बाद एक नई विंडो खुलेगी।
  • इसमें आपको ऊपर दाहिनी तरफ साइन-इन और न्यू यूजर का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • अगर आपके पास आईडी है तो साइन-इन करें नहीं तो पहले आईडी बना लें।
  • इसके बाद लॉग इन करने पर दाहिनी ओर व्यू सिलेंडर बुकिंग हिस्ट्री दिखाई देगी।
  • इस पर क्लिक करने पर आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी कि आपको किस सिलेंडर पर कितनी सब्सिडी मिली है और कब मिली है।
  • वहीं अगर आपके अकाउंट में सब्सिडी का पैसा नहीं आ रहा है तो आप फीडबैक वाले बटन पर क्लिक करके शिकायत भी कर सकते हैं।
 टॉल फ्री नंबर पर भी सब्सिडी के पैसे की म‍िलेगी जानकारी

टॉल फ्री नंबर पर भी सब्सिडी के पैसे की म‍िलेगी जानकारी

इसके अलावा अगर आपने एलपीजी आईडी को अभी तक अपने अकाउंट से लिंक नहीं किया है तो आप डिस्ट्रीब्यूटर के पास जाकर यह करा सकते हैं। इतना ही नहीं इसके अलावा आप 18002333555 पर फ्री में कॉल कर भी इसकी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

English summary

LPG Subsidy Want To Get Again know This Is The Easy Way

Left the LPG subsidy and if you want to get it back, there is nothing to worry about. You can easily take it back.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X