For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

LPG Subsidy : 6 महीनों से नहीं मिली, जानिए नवंबर में मिलेगी या नहीं

|

नयी दिल्ली। दो दिन पहले गैस सिलेंडर की नई कीमतों का ऐलान किया गया। नवंबर महीने के लिए गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बता दें कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने की 1 तारीख को समीक्षा के बाद गैस सिलेंडर के नये रेट घोषित करती हैं। मगर फिलहाल जुलाई से ही इनमें कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। नवंबर महीने के लिए भी सिलेंडर के पुराने दाम ही बरकरार रहेंगे। यानी दिल्ली में 14.2 किग्रा वाले सिलेंडर का दाम 594 रुपये पर ही स्थिर रहेगा। पर गैस सिलेंडर की कीमतों का इस पर मिलने वाली सब्सिडी से भी कनेक्शन है, जो कि मई महीने से नहीं मिल रही है। नवंबर में भी गैस सिलेंडर के स्थिर रहे तो इस महीने एलपीजी सब्सिडी मिलेगा या नहीं आइए जानते हैं।

गैस के दाम और सब्सिडी का कनेक्शन

गैस के दाम और सब्सिडी का कनेक्शन

2020 में मई महीने से ही ग्राहकों को गैस सिलेंडर पर सब्सिडी नहीं दी जा रही है। इसका एक बड़ा कारण है। असल में सरकार ने सब्सिडी में लगातार कटौती की है, जिसके नतीजे में सब्सिडी और बिना सब्सिडी वाले एलपीजी गैस सिलेंडर की बराबर गई। अब नवंबर महीने के लिए भी सिलेंडर के दाम नहीं बदले इसलिए इस महीने में भी ग्राहकों को सब्सिडी का पैसा नहीं मिलेगा।

अंतरराष्ट्रीय बाजार से लिंक

अंतरराष्ट्रीय बाजार से लिंक

बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम काफी कम हुए। इसी का असर गैस सिलेंडर की कीमतों पर पड़ा। कच्चा तेल सस्ता होने से भारत जैसे देशों को फायदा मिलता है। इधर केंद्र सरकार ने सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाये। जुलाई 2019 में सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत 495 रुपये थी, जो अब 594 रु है। इसस हुआ ये कि सब्सिडी और बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत करीब-करीब बराबर हो गई और सब्सिडी मिलना बंद हो गयी।

क्यों मिलती है सब्सिडी

क्यों मिलती है सब्सिडी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केंद्र सरकार 14.2 किलो के 12 सिलेंडर ग्राहको को सस्ती पर दिलाती है। मतलब आप इन सिलेंडरों को मार्केट में मौजूदा रेट पर खरीदते हैं, मगर सरकार इस पर सब्सिडी का पैसा देती है, जो सीधा आपके खाते में आता है। इससे आपको सिलेंडर सस्ता पड़ता है।

अप्रैल रहा अहम महीना

अप्रैल रहा अहम महीना

इस मामले में अप्रैल एक अहम महीना रहा था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में एलपीजी के दाम काफी घटे थे, जिससे मई में सिलेंडर की कीमत 162.50 रु गिर कर 581.50 रु पर आ गई थई। इसके बाद जून और जुलाई में बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर और सब्सिडी वाले सिलिंडर की कीमतों में बराबर बढ़ोतरी देखी गई। जुलाई के बाद कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

गैस सिलेंडर की डिलिवरी के लिए नया रूल

गैस सिलेंडर की डिलिवरी के लिए नया रूल

बता दें कि सब्सिडी के अलावा सिलेंडर की डिलिवरी के लिए भी एक अहम नियम बदला है। 1 नवंबर 2020 से एलपीजी गैस सिलेंडर की होम डिलीवरी के लिए ओटीपी को जरूरी बना दिया गया है। ये फैसिलिटी पहले से ही कई शहरों में लागू कर दी गई थी। इस सर्विस के तहत आपको मोबाइल पर आया ओटीपी डिलीवरी करने वाले को बताना होगा। इसके बिना आपको गैस सिलेंडर नहीं मिलेगा।

LPG Cylinder बुकिंग पर मिलेगा गारंटीड कैशबैक, जानिए कैसेLPG Cylinder बुकिंग पर मिलेगा गारंटीड कैशबैक, जानिए कैसे

English summary

LPG Subsidy did not receive for 6 months know if you will get it in November

Since the month of May 2020, gas cylinders are not being subsidized to customers. There is a big reason for this.
Story first published: Tuesday, November 3, 2020, 14:05 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X